लेकिन आज हम जिस चींटी के बात करने जा रहे हैं वह साधारण चींटी नहीं है दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी है, जिसके काटने से इंसानों की तुरंत मृत्यु हो जाती है।
चींटियों की कई प्रकार की प्रजातियां होती हैं कुछ प्रजातिया तो आपने भी देखी होगी। लाल चींटी और काली चींटी जैसे। लेकिन जिसकी हम बात कर रहे हैं वह अलग है।
ये चींटियां ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया के तटीय क्षेत्रों में पायी जाती हैं। इन चींटियों को लॉयन ऐंट, बुलडॉग चींटिंया (Bulldog Ant) या जैक जम्पर (Jack Jumper Ant) चींटियां के नाम से भी जाना जाता है।
बुलडॉग चींटियां (Bulldog Ant) बहुत जहरीली और खतरनाक होती हैं यह ज्यादातर रात में हमला करती हैं। ये चींटी अपने शिकार को लंबे, दांतेदार जबड़े से पकड़ लेती है और इंसाने के अन्दर जहर डाल देती है।
कुछ खबरों के मुताबिक इस चींटी इस जहरीली चींटी के कारण1936 से लेकर अब तक 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस चींटी से आखिरी मौत साल 1988 में हुयी थी।