अमृत उद्यान (Amrit Udyan) दिल्ली में कहां स्थित है, कब और कैसे जायें, एंट्री फीस क्या है, सबकुछ जाने?

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) की सुंदरता, इसकी वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के कारण यह दिल्ली के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक है। अमृत उद्यान लगभग 15 एकड़ में फैला हुआ है और इसे कई हिस्सों में बांटा गया हैः ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन, और सर्कुलर गार्डन। यहाँ की सुंदर बागवानी में कोलियस, सेलोसिया, और ट्यूबरोस के फूल खिले हुए हैं। यहाँ कुछ खास चीजें भी हैं, जैसे बाल वाटिका (बच्चों का पार्क), जो 225 साल पुरानी शीशम की पेड़ की कहानी बताता है, और एक शैक्षिक ट्रीहाउस। इसके अलावा, यहाँ बोंसाई की प्रदर्शनी और एक संगीत फव्वारा भी है, जो दर्शकों के अनुभव को और भी खास बनाता है।

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कहां स्थित है?

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) भारत सरकार द्वारा बनाए गए एक ऐतिहासिक उद्यान का नाम है, जिसे पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। यह उद्यान भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित है। जिसको घूमते हुये देखने का एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास होता है।

amrit udyan delhi me kaha hai
amrit udyan delhi me kaha hai

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कब बना?

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) को पहले “मुगल गार्डन“ के नाम से जाना जाता था, क्योंकि इसकी डिजाइन मुगलों की शैली पर आधारित है। इस उद्यान को ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने साल 1928-29 में डिजाइन किया था और 1931 में राष्ट्रपति भवन के साथ इसका काम पूरा किया गया था।

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) का नाम कब बदला गया?

साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस उद्यान का नाम अमृत उद्यान रखा गया, ताकि यह 75 वर्षों की स्वतंत्रता की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का प्रतीक बन सके।

वास्तुकला कैसी है?

अमृत उद्यान की वास्तुकला मुग़ल काल की स्थापत्य शैली पर आधारित है, जिसमें सुंदर बगीचे, फव्वारे और पानी के रास्ते शामिल हैं। इसमें मुख्य रूप से तीन प्रमुख बागीचे होते हैं, जो एक दूसरे से जुड़े होते हैं। इन बागीचों को अद्भुत सजावट और पुष्पों से संवारा गया है।

amrit udyan kaise jaye
amrit udyan kaise jaye

प्राकृतिक सौंदर्य कैसा है?

उद्यान में विभिन्न प्रकार के फूल, पौधे, और वृक्ष लगाए गए हैं जो पूरे साल भर रंग-बिरंगे रहते हैं। जिनको देखने का नजारा ही कुछ और होता है।

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) इतना खास क्यों हैं?

अमृत उद्यान में 140 से अधिक विभिन्न प्रकार के पौधे और फूल लगाए गए हैं, जिनमें गुलाब, गुलदाउदी, चमेली, तुलीप और अन्य फूल शामिल हैं। इसके अलावा, उद्यान में फव्वारे, झीलें और मार्ग हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

आधुनिकता और विकासः

अमृत उद्यान को समय के साथ और आधुनिक सुविधाओं के साथ सजाया गया है। पर्यटकों के लिए यहाँ कैफे, बेंच और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध हैं, ताकि वे आराम से इस ऐतिहासिक स्थल का आनंद ले सकें।

amrit udyan kaise jaye aur timing kya hai
amrit udyan kaise jaye aur timing kya hai

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) खुलने का समय (Timing) और दिन (Day) क्या है?

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आमतौर पर हर साल फरवरी और मार्च के महीने में जनता के लिए खोला जाता है, खासकर तब जब यहां के फूल पूरी तरह से खिलते हैं। इस बार 2 फरवरी से 31 मार्च तक खुला है सुबह 10 से शाम 6 बजे तक। अगर हम दिन की बात करें तो मंगलवार से रविवार तक खला रहता है। सोमवार को बंद रहता है।

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कैसे जायें?

अमृत उद्यान जाने के लिये आप टैक्सी, बस या मेट्रो के द्वारा आप जा सकते हैं। अगर बात करें आपकी सुविधा के अनुसार तो आप मेट्रा का सहारा ले सकते हैं। आपके लिये सबसे पास मेट्रो षिवाजी स्टेडियम मेट्रो और केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेषन पड़ेगें। ये दोनों ही मेट्रो स्टेषन अमृत उद्यान से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है।

केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेषन से राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 तक प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक निःषुल्क शटल सेवा संचालित होती है।

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) एंट्री फीस (Ticket Fees) कितनी है?

प्रवेश शुल्क आमतौर पर अमृत उद्यान में प्रवेश के लिए कुछ शुल्क लिया जाता है, लेकिन यह शुल्क समय-समय पर बदल सकता है, इसलिए सबसे सही जानकारी के लिए उद्यान के आधिकारिक वेबसाइट या प्रवेश द्वार पर चेक करना अच्छा रहेगा।

how to book ticket amrit udyan
how to book ticket amrit udyan

Amrit Udyan ऑनलाईन टिकट कैसे बुक करें?

टिकट बुक करने के लिये आप अमृत उद्यान (Amrit Udyan) सरकारी वेबसाइट पर जायें या जो हमने लिंक उपलब्ध करवाया है उस पर क्लिक करें। उसके बाद यह आपको ऑफिषियल वेबसाइट पर ले जायेगा।

https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/plan-visit/amrit-udyan/rE/mO

  1. वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपनी तारीख और समय तथा कितने लोग जा रहे है उनकी डिटेल भरें। उसके बाद कन्टीन्यू पर क्लिक करें।
  2. अगले स्टेप पर आपको आपना मोबाइल नम्बर डालना है। जिस पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी डालने के बाद आप आपनी डिटेल अच्छे से चेक करें और ऑनलाइन पेमेंट कर दें।
  3. आपको एक रसीद या टिकट मिल जायेगी उसको अपने पास संभाल कर रखें क्योंकि एंट्री के समय आपसे यही टिकट मांगी जायेगी।
Please Share: