Asteroid 2024 YR4 : बीते कुछ दिनों एक बड़े एस्टेरॉइड (Asteroid) ने वैज्ञानिकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस एस्टेरॉइड (Asteroid) का नाम Asteroid 2024 YR4 है । वैज्ञानिकों ने बताया कि ये एस्टेरॉइड (Asteroid) पृथ्वी से टकरा सकता है। हालाकि बाद में इसकी संभावना कम होती चली गई। अब हालिया अनुमान के मुताबिक ये साल 2032 में पृथ्वी से टकरा सकता है। लेकिन इसकी टकराने की संभावना 0.28 प्रतिषत ही बची है। वैसे इससे पहले इस एस्टेरॉइड (Asteroid) से पृथ्वी से टकराने की संभावना। 3.1 प्रतिषत थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस एस्टेरॉइड (Asteroid) से चंद्रमा के टकराने की संभावना अब अधिक है।
वैसे अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इस बात की संभावना भी महज 1 1% आकी है। तो कुल मिलाकर ये विषालकाय एस्टेरॉइड (Asteroid) अभी तो पृथ्वी से नहीं टकरायेगा और आने वाले समय में भी ये टकरायेगा या नहीं इस संभावना तो वैज्ञानिक ही बता सकते हैं। लेकिन हम आपको बतायेंगे अगर ये एस्टेरॉइड Asteroid 2024 YR4 पृथ्वी से अगर सचमुच टकराता तो क्या होता है। क्या हमारी पृथ्वी को कुछ नुकसान होता, क्या हम पर भी इसका कुछ असर पड़ता। सबसे पहले हम ये समझने का प्रयास करते हैं कि ये एस्टेरॉइड होता क्या है।

एस्टेरॉइड क्या होते हैं ( Asteroid kya hota hai)?
एस्टेरॉइड (Asteroid) को कई बार छोटे प्लानेट भी कहा गया है। करीब 460 करोड़ साल पहले जब हमारा सौरमण्डल बना था तो उसमें कुछ छोटे-बड़े आकार की चट्टाने बाकी रह गयी थी, इन्हें ही एस्टेरॉइड (Asteroid) कहा जाता है। इन एस्टेरॉइड (Asteroid) को दूसरे ग्रहों की ग्रेविटी यानि गुरूत्वाकर्षण धकेलती रहती है और ये पृथ्वी के चक्कर लगाते रहते हैं।
Asteroid 2024 YR4 के बारे में
इस एस्टेरॉइड ‘Asteroid 2024 YR4’ को पहली बार 27 दिसंबर 2024 को आने वाले खतरनाक एस्टेरॉइड का पता लगाने के लिये डिज़ाइन किये गये दूरबीनों का उपयोग करके खोजा गया था। Asteroid 2024 YR4 नाम का ये एस्टेरॉयड लगभग 100 मीटर तक चौड़ा है और इसकी धरती की ओर बढ़ने की जो गति है वह 38 हज़ार मील यानि 61,200 किलोमीटर/घंटा है। हर सेकंड ये 17 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है और दिसंबर, 2032 तक ये धरती के बेहद करीब आ सकता है और पृथ्वी से टकराने की संभावना हो सकती है।

एस्टेरॉइड (Asteroid) पृथ्वी से टकरा जाये तो कितना नुकसान होगा?
वैज्ञानिकों के अनुसार 40 मीटर या उससे ज्यादा व्यास के एस्टेरॉइड (Asteroid) सालभर में कई बार पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से गुजरते हैं। लगभग इतने ही आकार का एस्टेरॉइड (Asteroid) साइबेरिया के ऊपर फटा था। तब 200 वर्गमील से ज्यादा के इलाके के लोग घायल हुआ था और इमारतों का काफी नुकसान पहुंचा था।
बात अगर Asteroid 2024 YR4 की करें तो इसकी तुलना ऐपोफिस (Apophis Asteroid) नाम के एस्टेरॉइड से की गई थी। ऐपोफिस (Apophis Asteroid) का साल 2004 में देखा गया था और उसे 375 मीटर व्यास वाले आकार का बताया गया है। यानि लगभग एक पानी वाले क्रूज जहाज के बराबर था।
फ्रेंस नैशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च के प्रोफेसर ने ऐपोफिस (Apophis Asteroid) नाम के एस्टेरॉइड को ट्रैक किया था और उसे सबसे खतरनाक एस्टेरॉइड बताया था।

Asteroid 2024 YR4 पृथ्वी से टकराता तो क्या होता?
अगर कोई बड़ा एस्टेरॉइड (Asteroid) ऐसी जगह टकराता जहां इंसान रहते हों तो बहुत ज्यादा नुकसान होता। फिलहाल वैज्ञानिकों को सटीक जानकारी अबी नहीं लग पायी है कि ये कितना बड़ा है। लेकिन अगर ये अनुमान के मुताबिक 100 मीटर वाले आकार का हुआ तो ऐसी संभावना है कि ये पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते समय टूटकर बिखरने की बजाय। पूरी तरह से बरकरार रहेगा। लोरेंस लिवमोर नेशनल लैबोटरी के प्रोफेसर के मुताबिक पृथ्वी के वातावरण से बचकर निकालने वाले एस्टेरॉइड के टकराने से बहुत बड़ा गढ्ढा हो सकता है। कई इमारतों का नुकसान पहुंच सकता है और कई किलोमीटर के दायरें में लोग घायल हो सकते हैं।
एस्टेरॉइड (Asteroid) नुकसान से कैसे बचें?
वैज्ञानिक बताते हैं कि एपोफिक एस्टेरॉइड (Asteroid) के बाद से इस क्षेत्र में जागरूकता काफी बढ़ गई है। अब इसे प्लानेटरी डिफेंस कहा जाता है। प्रोफेसर माइकल इंटरनेषनल स्पेस प्लानेट मिषन प्लानिंग एडवाइजरी गु्रप के सदस्य हैं। ये एडवाइजरी ग्रुप सरकारों को सलाह देती है कि किसी एस्टेरॉइड (Asteroid) के खतरों से किस प्रकार निपटा जाये। इस दौरान ठीक वैसी ही तैयारी करनी होता है जैसे कि किसी बड़े तूफान या आपदा के वक्त की जाती है। जिस इलाके में एस्टेरॉइड (Asteroid) की टकराने की संभावना ज्यादा होती है उस इलाके का खाली करवा लिया जाता है।
स्पेस मिशन प्लानिंग एडवाइजरी गु्रप की अगली बैठक अप्रैल में होगी। इस बैठक में Asteroid 2024 YR4 के बारे में विस्तार से चर्चा होगी। हालाकि ज्यादातर वैज्ञानिक ये मान रहें हैं कि इसका पृथ्वी से टकराने का खतरा टल गया है।