Crazxy Movie दिमाग को हिला देने वाली Thriller Film तहलका मचा दिया?

Crazxy Movie: सिनेमा इन दिनों अलग ही लेवल पर है, एक ऐसी मूवी जो महज 93 मिनट की है, जिसमें स्क्रीन पर 93 मिनट तक केवल एक ही एक्टर नजर आता है और आप पूरे 93 मिनट पलक तक नहीं झपकाते और आप पूरी फिल्म देखकर ही उठते हैं, तो समझ लीजिये कि क्या कमाल की मूवी होगी।

क्रेजी मूवी के बारे में– Crazxy Movie ke bare me

क्या आपने साल 1984 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म इंकलाब का गाना सुना है। अभिमन्यु चक्रव्यू में फंस गया है तू इसी गाने से प्रेरित होकर शायद लेखक और निर्देशक गिरीश कोहली ने एक फिल्म बनाई है Crazxy Movie। इस फिल्म में भी मुख्य किरदार अभिमन्यु एक चक्रव्यूह में फंस जाता है अब आइए जानते हैं क्या खास है और क्या यह देखने लायक है या नहीं।

क्रेजी मूवी (Crazxy Movie) कब रिलीज हुई है?

सिनेमाघर में क्रेजी मूवी (Crazxy Movie) 28 फरवरी 2025 को रिलीज हुई है। जिसके डायरेक्टर गिरीष कोहली है। क्रेजी मूवी (Crazxy Movie) एक थ्रिलर मूवी है जिसकी वजह से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।

crazy movie review story kya hai k bare me in hindi
crazy movie review story kya hai k bare me in hindi

क्रेजी मूवी की कहानी क्या है- Crazxy Movie Story Kya Hai?

क्रेजी मूवी (Crazxy Movie) की कहानी डॉक्टर अभिमन्यु के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गलत ऑपरेशन कर देता है। अदालत के बाहर हुए सेटलमेंट के बाद उसे  5 करोड़ रपए देने पड़ते हैं। लेकिन तभी एक बड़ा ट्विस्ट आता है, उसकी बेटी का अपहरण हो जाता है और फिर उसे वही 5 करोड़ मांगे जाते हैं। फिल्म की शुरुआत तेज होती है, पहले 10 मिनट में ही पूरी सिचुएशन सेट हो जाती है, लेकिन असली मजा इसके बाद शुरू होता है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या अभिमन्यु अपनी बेटी को बचा पाएगा या वह चक्रव्यूह में और भी उलझता जाएगा। फिल्म सिर्फ 93 मिनट की है लेकिन क्या यह टाइम वर्थ डेट है। स्क्रिप्ट में कई जगह जरूरत से ज्यादा खिंचाव दिखता है टायर बदलने से लेकर वीडियो कॉल पर सर्जरी करवाने तक के अनावश्यक सीन आपको देखने पड़ते हैं, यही कारण है कि फिल्म अपनी पकड़ ढीली कर देती है। अभिमन्यु का किरदार कंफ्यूज करता है। एक और उसे लापरवाह दिखाया गया है। जो गलत ऑपरेशन करता है तो दूसरी ओर उसे मरीजों के लिए इतना चिंता करने वाला बताया है कि वह वीडियो कॉल के जरिए सर्जरी गाइड करता है। फिल्म में उसे ज्यादातर समय भला इंसान बताया गया है। तो बेटी के साथ वह गलत व्यवहार क्यों करता है। इस पर फिल्म में जो कारण बताया गया है वह इसलिए गले नहीं उतरता क्योंकि फिल्म उसे अच्छे व्यक्ति के रूप में पेश करती है। अब बात करें क्लाइमैक्स की ।

फिल्म के अंत में बड़ा खुलासा होता है लेकिन यह इतना अविश्वसनीय लगता है कि दर्शकों को हजम नहीं होता हालांकि इमोशनल एंगल जरूर कनेक्ट करता है लेकिन लॉजिक की कमी कहानी को कमजोर बना देती है गिरीश कोहली ने निर्देशक के रूप में बेहतर काम किया है। उन्होंने शॉर्ट अच्छे लिए हैं। अभिमन्यु की परेशानी को दर्शक महसूस करते हैं, लेकिन बतौर लेखक वे इसमें थोड़े थ्रिलिंग मूमेंट जोड़ने में कामयाब होते तो फिल्म की कमियों को दर्शक इग्नोर कर सकते थे।

Crazxy Movie Kaisi Hai in hindi
Crazxy Movie Kaisi Hai in hindi

क्रेजी मूवी कैसी है- Crazxy Movie Kaisi Hai?

अब चलते हैं Crazxy Movie की परफॉर्मेंस की ओर शोहम शाह बेहतरीन कलाकार हैं और पूरी फिल्म उन्हीं के कंधों पर टिकी है। कई सीन में बिना डायलॉग के भी उन्होंने एक्सप्रेशंस दिए हैं और अपनी बात कही है लेकिन एक बड़ा प्रयोग किया गया है। फिल्म में सिर्फ एक ही एक्टर ऑन स्क्रीन है। टीनू आनंद शिल्पा शुक्ला समेत बाकी कलाकारों की सिर्फ आवाज सुनाई देती है यह प्रयोग नया जरूर है, लेकिन ज्यादा देर तक देखने में यह बोरिंग लग सकता है।

टेक्निकली फिल्म शानदार है सिनेमेट फोटोग्राफी टॉप क्लास है और गानों का इस्तेमाल भी समझदारी से किया गया है तो सवाल उठता है यह फिल्म देखें या नहीं अगर आप थिएटर जाने की सोच रहे हैं तो टिकट के दाम को देखते हुए यह सौदा महंगा साबित हो सकता है, लेकिन ओटीटी पर यह एक बार देखी जा सकती है।

क्रेजी मूवी (Crazxy Movie) के Character के बारे में-

क्रेजी मूवी (Crazxy Movie) के कास्ट की बात करें तो इसमें जो मुख्य भूमिका निभा रहे हैं सोहम शाह है जो अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा निमिशा सजायन, टीनू आनन्द, शिल्पी शुक्ला है।

Please Share: