लड़का से बना लड़की पूर्व क्रिकेटर के बेटे ने कराया ‘Gender Change’ !

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ओर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर इन दिनों लगातार चर्चाओं में है। क्यों चर्चा में हैं आज हम उसकी विस्तार से जानेगें, तो संजय बांगर इस बार क्रिकेट के विषय में चर्चा में नहीं है बल्कि उनके परिवार से जुड़ी एक खबर आई है, इस वजह से वो लगातार चर्चाओं में हैं उसके बारे में मैं आपको बता देता हूं पहले संजय बांगर को जान लीजिए वो भारतीय क्रिकेट ऑलराउंडर रहे हैं और टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच भी रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं उनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है 2014 से 2018 तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी के कोच रहे हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच के रूप में काम किया है। 15 टेस्ट मैच 15 वनडे और 12 टेस्ट मैच में उन्होंने टीम इंडिया को रिप्रेजेंट किया है।

दरअसल संजय बांगर के परिवार से जुड़ी अजीबों-गरीब एक खबर आयी है वो है Gender Change की News, जिसको लेकर वो चर्चाओं में हैं, ये खबर है उनके बेटे आर्यन बांगर की। जिनकी उम्र हो गई करीब 23 साल उन्होंने एक वीडियो दरअसल अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाला, जिसके बाद से लगातार वो चर्चाओं में है। दरअसल यह विडियो Gender Change की है। जिसमें वो लड़के से लड़की बन गये हैं। Gender Change एक प्रकार की प्रक्रिया होती है, जिससे होकर गुजरने के बाद तकरीबन 11 महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अपना वीडियो शेयर किया है अपनी बातें शेयर की हैं और आर्यन ने अपना प्रोफाइल भी सोशल मीडिया पर बदल लिया है आर्यन अब अनाया हो चुके हैं। दरअसल लड़के के रूप में जन्म लेने वाले जो आर्यन है अब वो आर्यन नहीं व अब अनाया बन चुके हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी दी है और वह खुश हैं वो यह कह रहे हैं कि वह खुश हैं ऑपरेशन करवाकर हालांकि पुरुष क्रिकेटर के तौर पर उनके करियर का क्या होगा इसे लेकर भी वह जवाब दे रहे हैं कि नहीं उसे लेकर व बहुत दुख दुखी हैं।

aryan gender change news in hindi
aryan gender change news in hindi

भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े रहने वाले संजय बांगर आईपीएल में विराट कोहली की टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं अब चूंकि इतना बड़ा हाई प्रोफाइल यह नाम है इस वजह से बार-बार आर्यन की चर्चा हो रही है। आर्यन उर्फ अनाया अपने स्ट्रगल के बारे में बता रहे हैं यह जो पूरी प्रक्रिया होती है जेंडर चेंज की इसमें बहुत सारी चीजें होती हैं मसलन एचआरटी हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी होती है तकरीबन 11 महीने वो हुआ और उसके बाद वो आए उन्होंने इसके बारे में बताया है वो यह भी कह रहे हैं कि अनाया बनकर अपनी अलग पहचान को उन्होंने पाया है और इस मुश्किल फैसले के बाद अब उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा।

मैंने आपसे कहा था ना रूल्स में कुछ इस तरह से तब्दीलिया आई है तो अब वो बतौर क्रिकेटर वो कह रहे हैं खुद की यह उन्हें छोड़ना पड़ेगा। पोस्ट में वो क्या लिखते हैं उसे आपको सुनना चाहिए मैंने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि उस खेल को भी छोड़ना पड़ेगा जो मेरा जुनून मेरा प्यार रहा है। मैं एक बेहद दर्दनाक हकीकत का सामना कर रही हूं अपने लिए वो शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं यानी चूंकि अपना प्रोफाइल भी उन्होंने अनाया कर दिया है। हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी एचआरटी जिसे कहा जाता है उसके बाद अब वो एक महिला बनकर उनके शरीर में बदलाव आया। यह उन्होंने लिखा है । जिन पर कभी वह निर्भर किया करती थी मांसपेशियां ताकत एथलेटिक क्षमताएं व उनकी प्रभावित हुई है कम हुई हैं वह लिख रहे हैं कि खो चुकी हूं और खेल जिस समय लंबे वक्त तक प्यार करती रही वह भी मेरे से दूर होता जा रहा है यह सब आर्यन या कहीं अनाया उन्होने लिखा हैं ।

aryan anaya gender change news in hindi
aryan anaya gender change news in hindi

आर्यन उर्फ अनाया का क्रिकेट कैरियर
आर्यन भी क्रिकेटर हैं बाएं हाथ के वो बल्लेबाज हैं और एक लोकल क्रिकेट क्लब सलाम जिमखाना के लिए वो क्रिकेट खेलते हैं, हां वो चर्चाओं में कब आए थे यह 2019 के आसपास का वक्त है लीस्ट शायर में हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए वो रन बना चुके हैं इसी में खेलने के दौरान यह हुआ था कि इंटरनेशनली इंटरनेशनल लेवल पे जो बड़े क्रिकेटर्स हैं उनकी बारीकियों को उन्होंने वहां से सीखा है 17 साल की उम्र में 53 रन बनाकर वो सुर्खियों में आए थे और 17 उसी के आसपास से वो लगातार खेल रहे हैं 19 साल अंडर-19 में कूच बिहार ट्रॉफी के लिए पुदुचेरी को उन्होंने रिप्रेजेंट किया था वो बड़ा ब्रेक था पांच मैच में उन्होंने 300 रन बनाए थे और 20 विकेट लेकर उन्होंने साबित किया कि वो सिर्फ बल्ले वाले नहीं है वो बॉलिंग वाले भी है मतलब बल्लेबाज के साथ-साथ वो एक बहुत बेहतरीन बॉलर भी हैं और ऑलराउंडर वो भी बन सकते थे।

खैर अब उन्होंने कहा है कि उनका प्यारा खेल उनसे दूर हो रहा है और यही वजह है कि इस खबर को लेकर यह जो उन्होंने डिसीजन लिया जेंडर चेंज करने का डिसीजन लिया एक लंबी चौड़ी सर्जरी की प्रोसेस से वो गुजरे इसे लेकर वह चर्चाओं में है और इसी बात को लेकर उन्होंने अपना प्रोफाइल भी बदल दिया है उनके जो बोलने का तरीका है वह भी इसी तरह का है करती रही हूं वह इस तरह से अपनी तमाम पोस्ट में इसका जिक्र कर रहे हैं तो यह खबर लगातार चर्चाओं में रही वो हमने आपको सिर्फ खबर बताया कि किस तरीके से वह खबर है क्रिकेट से उनको चकि मोहब्बत थी और प्यार था वह उनका उसके लिए भी उन्होंने लिखा है तो यह बड़ा एक घटनाक्रम रहा जो लगातार चर्चाओं में है।

Please Share: