निर्देशक विष्णु कुमार सिंह ’कन्नप्पा’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा का हिस्सा रही है। मेकर्स ने ‘कनप्पा’ का टीजर जारी कर दिया है। विष्णु मांचू, प्रभास और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।
कनप्पा (Kannappa) कब रिलीज होगी?
‘कन्नप्पा’ फिल्म सिनेमाघरों में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाबा, ऐष्वर्या भास्कर, सुरेखा वाणी, लवी पजनी, संपत राव सहित कई कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है।
बात के अगर फिल्म की टीजर की तो इसमें स्पेशल कैमियो की हल्की-फुल्की झलक ने भी काफी ध्यान खींचा। जिसमें भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार और माता पार्वती के रूप में काजल अग्रवाल तथा किर्राटा के रूप में मोहनलाल ने अभिनय किया है। कनप्पा टीजर के एंड में रूद्र के रूप में प्रभास की दमदार एंट्री दिखाया गयी है। हाई-टेम्पो बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म के लिये फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल 12 साल बाद विशाल मांचू की आने वाली एक्शन फिल्म “कन्नप्पा“ में एक साथ नजर आने वाले हैं। जिसका टीज़र शनिवार को जारी कर दिया गया है।

कनप्पा फिल्म 1 मिनट 24 सेकंड का यह एक्शन पैक्ड टीज़र विशाल मांचू को थिननाडू के रूप में पेश करता है। जो एक निडर योद्धा हैं, जो अपने विरोधियों को काटते-छाँटते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे उसके सिपाही युद्ध भूमि पर मरते हैं, वह भगवान में अपने विष्वास पर सवाल उठाता है। इसके बाद वह भगवान शिव के भक्त के रूप में रूपांतरित होता है। जिसे अक्षय कुमार द्वारा निभाया गया है और फिल्म उसकी एक बहादुर योद्धा से एक भक्ति में बदलते व्यक्ति की यात्रा को दर्शाती है।
कनप्पा (Kannappa) फिल्म किस पर आधारित है?
फिल्म “विश्वास और बलिदान की गाथा“ के रूप में प्रचारित “कन्नप्पा“ का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इसका निर्माण मोहन बाबू ने किया है। फिल्म में मोहन बाबू, और सरथकुमार, अर्पित रंका, कौशल मंडा, राहुल माधव और देवराज महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। अक्षय और काजल को आखिरी बार साल 2013 की क्राइम थ्रिलर “सेक्शन 26“ में एक साथ देखा गया था, जिसमें मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल भी थे। ट्वेंटी फोर फ्रेम्स फैक्ट्री और एवीए एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित “कन्नप्पा“ 25 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।