Manisha Rani की Net Worth कितनी है, फर्श से अर्श तक की कहानी!

मनीषा रानी (Manisha Rani), एक नाम जो आज हर जुबान पर है। बिहार के छोटे से जिले मुंगेर से निकलकर देश भर में अपनी पहचान बनाने वाली इस लड़की की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनकी जिंदगी का सफर मेहनत, जुनून और सपनों की उड़ान से भरा हुआ है। तो आइए, उनके जीवन के हर पहलू को करीब से जानने का प्रयास करते हैं। कब और कैसे शुरूआत की, किन-किन मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाई, उनकी नेट वर्थ कितनी है, लव स्टोरी और कुछ अनसुने किस्से।

मनीषा रानी (Biography) के बारें में

मनीषा रानी का जन्म 9 जून 1997 को बिहार के मुंगेर जिले में एक साधारण से परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम मनोज कुमार चंडी है, जो एक छोटे कारोबारी हैं, और मां रागिनी देवी है, जो एक गृहिणी हैं। मनीषा का बचपन का नाम लवली था, जो आज भी उनके परिवार वाले उन्हें प्यार से उन्हें बुलाते हैं। लेकिन मनीषा की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब वो सिर्फ 8 साल की थीं। उनके माता-पिता का तलाक हो गया और इसके बाद उनके पिता ने अकेले ही मनीषा और उनके चार भाई-बहनों की परवरिश की। ये वो दौर था जब मनीषा ने जिंदगी की कठिनाइयों को बहुत करीब से देखा था।

स्कूल के दिनों से ही मनीषा का सपना कुछ बड़ा करने का था। वो बताती हैं कि बचपन में वो स्कूल में डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेती थीं और हमेशा पहला स्थान हासिल करती थीं। उनके मन में एक्ट्रेस और डांसर बनने का सपना था। मुंगेर में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद, मनीषा ने तय किया कि वो अपने सपनों को सच करने के लिए कुछ करेंगी। लेकिन उनके पिता इसके खिलाफ थे। लेकिन फिर भी, मनीषा ने हिम्मत नहीं हारी और घर से भागकर कोलकाता पहुंच गईं। ये उनकी जिंदगी का पहला बड़ा कदम था।

मेहनत की मिसाल

कोलकाता में मनीषा की जिंदगी आसान नहीं थी। पैसों की तंगी और अनजान शहर में अकेले रहना, ये सब उनके लिए चुनौती भरा पल था। शुरूआत में उन्होंने वेट्रेस की नौकरी की और शादियों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया। एक इंटरव्यू में मनीषा ने बताया कि वो उन दिनों 500 रुपये कमाती थीं, जो किराया देने तक के पैसे भी नहीं होते थे। एक बार तो उन्हें एक मैनेजर ने 10 दिन तक गांव में डांस करने के लिए रखा, लेकिन जब पेमेंट का समय आया तो उन्हें कमरे में बंद कर दिया था। मनीषा ने हिम्मत नहीं हारी, वो वहां से भागीं और रेलवे स्टेशन पहुंचीं। उनके पास न पैसा था, न फोन। फिर अपने बॉयफ्रेंड से संपर्क किया और 500 रुपये लेकर कोलकाता वापस लौटीं। थकान से वो बेहोश हो गई थीं, लेकिन सपनों को छोड़ने का ख्याल उनके मन में कभी नहीं आया।

manisha rani kaha kaha kam kiya
manisha rani kaha kaha kam kiya

प्लेटफॉर्म जहां मनीषा ने दिखाया जलवा

मनीषा की प्रतिभा ने उन्हें कई मंचों पर चमकने का मौका दिया। तो आइए देखते हैं कि वो कौन-कौन से मंच थे जहां उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी।

डांस इंडिया डांस (DID): 2015 में मनीषा ने इस रियलिटी शो में हिस्सा लिया था,  हालांकि वो पहले राउंड में ही बाहर हो गईं थी, लेकिन उनकी अनोखी आवाज और अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा।

टिकटॉकः साल 2018 में जब टिकटॉक भारत में ट्रेंड कर रहा था, तो मनीषा ने इस प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो डालने शुरू किए थे। उनकी बिहारी स्टाइल की कॉमेडी और डांस वीडियो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। उनके उस समय 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे।

यूट्यूबः टिकटॉक के बैन के बाद मनीषा ने यूट्यूब की ओर रुख किया। उनके चैनल पर व्लॉग, चैलेंज और मेकअप ट्यूटोरियल्स ने 1.31 मिलियन सब्सक्राइबर्स जोड़े।

इंस्टाग्रामः अगर आज हम 2025 की बात करें तो मनीषा के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके रील्स और पोस्ट्स वायरल होते हैं।

बिग बॉस OTT 2: 2023 में मनीषा ने इस शो में हिस्सा लिया और दूसरी रनर-अप रहीं। उनकी कॉमेडी और क्यूटनेस ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया।

झलक दिखला जा 11:  2024 में मनीषा ने डांस रियलिटी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और विजेता बनकर उभरीं। उनके डांस और मेहनत ने हर किसी को हैरान कर किया।

म्यूजिक वीडियोः मनीषा ने ‘जमना पार, नजर ना लगे, बैरन बेगानी जैसे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया।

कशिश चौधरी डांसर का देसी अंदाज, स्टेज पर छाया डांस का तूफान

मनीषा क्या काम करती हैं?

मनीषा रानी आज एक मल्टी-टैलेंटेड पर्सनैलिटी बन चुकी हैं। वो डांसर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल, यूट्यूबर और एक्ट्रेस हैं। उनकी खासियत उनकी कॉमेडी और बिहारी अंदाज है, जो लोगों को हंसाने के साथ-साथ जोड़कर भी रखता है। वो ब्रांड प्रमोशन, विज्ञापन और रियलिटी शोज से भी कमाई करती हैं। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें एक सशक्त महिला के तौर पर सामने आई हैं।

manisha rani ki net worth kya hai
manisha rani ki net worth kya hai

मनीषा रानी की नेट वर्थ (Net Worth)

मनीषा की नेट वर्थ (Net Worth) की बात करें तो वर्ष 2025 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपये मानी जाती है। जो वे विभिन्न प्रकार के स्त्रोंतों से कमाई करती हैं। तो चलिये जानते हैं कि वो कौन कौन से स्त्रोत हैं।

रियलिटी शोजः बिग बॉस और झलक दिखला जा से अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

सोशल मीडियाः इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन से लगभग हर महीने 2 से 5 लाख रुपये कमाई कर लेती हैं।

डांस और मॉडलिंगः विभिन्न प्रोजेक्ट्स से भी इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

यूट्यूबः उनके चैनल से भी अच्छी कमाई होती है।

उनकी मासिक आय 2 से 5 लाख रुपये के बीच रहती है, जो उनकी मेहनत और संघर्ष का नतीजा है।

पर्सनल लाइफ को लेकर क्या कहा?

मनीषा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा कुछ खुलासा नहीं करतीं हैं। वो कहती हैं, मेरा फोकस मेरे करियर पर है। मैं अपने परिवार और फैंस के लिए जीती हूं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, कि जब मैं कोलकाता में अकेली थी, तब मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरा बहुत साथ दिया। लेकिन मैं अभी शादी के बारे में नहीं सोच रही। मनीषा के चार भाई-बहन हैं और वो अपने पिता की बहुत इज्जत करती हैं, जिन्होंने अकेले उनकी परवरिश की है।

manisha rani ki love story ke bare me
manisha rani ki love story ke bare me

लव स्टोरी (Love Story) क्या है सच?

मनीषा की लव स्टोरी को लेकर कई अफवाहें हैं। कहा जाता है कि उनका बॉयफ्रेंड दीपक हितेशी है, जो उनके संघर्ष के दिनों में उनके साथ था। लेकिन मनीषा ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की। बिग बॉस व्ज्ज् 2 में उनकी और अभिषेक मल्हान (फुक्रा इंसान) की केमिस्ट्री को फैंस उन्हें कपल मानने लगे। हालांकि, मनीषा ने साफ किया कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। टोनी कक्कड़ के साथ भी उनका नाम जुड़ा, लेकिन मनीषा ने इसे महज अफवाह बतया है। वो कहती हैं, मेरी लव स्टोरी अभी मेरे करियर और फैंस के साथ है।

कौन है ये Ragini Vishwakarma जिसे यो यो हनी सिंह ने रातों-रात बना दिया स्टार

मनीषा रानी के अनसुने किस्से

घर से भागने का प्लान मनीषा ने एक बार बताया कि जब वो घर से भागीं, तो उन्होंने अपने पिता को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था, पापा, मैं डांस सीखने जा रही हूं, मुझे माफ करना।

लॉकअप से भागीः कोलकाता में जब मैनेजर ने उन्हें कमरे में बंद किया, तो मनीषा खिड़की से कूदकर भागी थीं। वो कहती हैं, मुझे लगा था कि अब सब खत्म हो गया, लेकिन मेरी हिम्मत ने मुझे बचा लिया।

पहला वायरल वीडियोः टिकटॉक पर उनका पहला वायरल वीडियो रातोंरात 1 मिलियन व्यूज के पार गया था। मनीषा को यकीन नहीं हुआ था कि उनकी आवाज लोगों को इतनी पसंद आ जायेगी।

बिग बॉस का सपनाः मनीषा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बचपन से बिग बॉस में जाना चाहती थीं। और आखिरकार उनका ये सपना साल 2023 में सच हो गया।

फर्श से अर्श तकः मनीषा रानी की कहानी

मनीषा रानी की कहानी एक प्रेरणा है। बिहार की गलियों से निकलकर देश के दिलों पर राज करने वाली इस लड़की ने साबित कर दिया कि सपने वो नहीं जो सोते वक्त देखे जाते हैं, बल्कि वो हैं जो आपको सोने न दें। उनकी मेहनत, हिम्मत और जुनून ने उन्हें आज इतने बड़े मुकाम पर खड़ा कर दिया। तो दोस्तों, मनीषा रानी की ये कहानी कैसी लगी? मजा आया न? उनकी जिंदगी सच में बड़ी ही दिलचस्प है, और उनका सफर तो खैर अभी भी जारी है।

Please Share:
Puffer Fish दुनिया की सबसे जहरीली खतरनाक मछली के बारे में जुगनू (firefly) की लाइट आखिर जलती कैसे है? Venus Flytrap Plant दुनिया का सबसे खतरनाक मांसाहारी पौधा जो कीटों पर हमला कर, उन्हें खा जाता है? ‘समुद्र का भेड़िया’ (Killer Whale Orca) के बारे में रोचक तथ्य मच्छर (Mosquito) की ये खास बातें आप पक्का नहीं जानते होगें?