Rahul Tripathi की नेट वर्थ (Net Worth) के बारें में जान हैरान हो जायेंगे!

Rahul Tripathi: क्रिकेट भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में इतना ज्यादा प्रचलित हो गया है कि हर किसी का सपना होता है क्रिकेटर बनना। उन्हीं क्रिकेटर में से आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की जो मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाता है और फैंस के दिलों में छा जाता है उस खिलाड़ी का नाम है राहुल त्रिपाठी। ये नाम सुनते ही क्रिकेट लवर्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, क्योंकि ये खिलाड़ी अपनी धांसू बैटिंग से गेंदबाजों की नींद उड़ा देता है।

तो चलो, आज हम एक नये सितरे के बारे में जानने का प्रयास करते हैं। अखिर कौन है ये, क्या करता है, कहां से आया, क्रिकेट की शुरुआत कब की, कौन-कौन से मैच खेले, इसके रिकॉर्ड्स क्या हैं, आईपीएल में किन-किन टीमों के साथ धमाका किया, 2025 में किस टीम ने कितने में खरीदा, नेट वर्थ कितनी है, शादीशुदा है या नहीं, गर्लफ्रेंड है कि नहीं, और बल्लेबाज है या गेंदबाज। तैयार हो जाओ, मजा आने वाला है। तो चलिये शुरू करते हैं।

राहुल त्रिपाठी कौन है?

राहुल त्रिपाठी एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो मैदान पर बल्ले से आग उगलते हैं। ये वो खिलाड़ी हैं जो गेंद को स्टेडियम के बाहर भेजने में माहिर हैं और अपनी स्टाइलिश बैटिंग से सबको दीवाना बना देते हैं। राहुल का पूरा नाम राहुल अजय त्रिपाठी है, और ये क्रिकेट की दुनिया में एक चमकता सितारा हैं। इनका जन्म 2 मार्च 1991 को झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था, लेकिन इनकी क्रिकेट की कहानी महाराष्ट्र से शुरू हुई। राहुल अब तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। इनका अंदाज एकदम देसी स्टाइल वाला है, लेकिन खेलने का तरीका बिल्कुल इंटरनेशनल लेवल का है।

राहुल त्रिपाठी कहां का रहने वाला है?

राहुल का जन्म तो रांची में हुआ है, लेकिन इनका क्रिकेट का असली ठिकाना पुणे, महाराष्ट्र बना है। इनके पिता अजय त्रिपाठी आर्मी में कर्नल थे और मां सुचित्रा त्रिपाठी हाउस वाइफ हैं। राहुल का परिवार क्रिकेट से जुड़ा रहा है। इनके पिता भी यूपी के लिए जूनियर लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं। आर्मी की नौकरी के कारण से राहुल का बचपन कई शहरों में बीता, लेकिन पुणे में आकर इनकी जिंदगी ने क्रिकेट की राह पकड़ ली। तो आप आसान भाषा में ये भी कह सकते हैं, राहुल रांची के लाल हैं, परन्तु महाराष्ट्र ने इन्हें क्रिकेट का हीरो बनाया है।

rahul tripathi ne cricket ki suruat kab kiya
rahul tripathi ne cricket ki suruat kab kiya

क्रिकेट की शुरुआत कब की?

राहुल का क्रिकेट के प्रति लगाव बचपन से ही था। चूंकि इनके पिता क्रिकेटर रहे, तो खून में ही क्रिकेट का तूफान था। कम उम्र में राहुल ने लखनऊ में क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू की, लेकिन पिता की पोस्टिंग श्रीनगर में होने की वजह से कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया था। फिर साल 2003 में जब परिवार पुणे में शिफ्ट हुआ, तो राहुल ने डेक्कन जिमखाना क्रिकेट अकैडमी जॉइन कर लिया था। यहीं से इनका असली सफर शुरू हुआ। 14 साल की उम्र में राहुल ने महाराष्ट्र की अंडर-14 टीम के लिए ट्रायल दिया और 2000 बच्चों में से टॉप 44 में जगह बना ली। फिर 2013 में रणजी ट्रॉफी से प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की। बस, यहीं से राहुल ने पीछे मुड़कर फिर कभी नहीं देखा और आगे बढ़ते गये है।

कौन-कौन से मैच खेले?

राहुल ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र और गोवा के लिए ढेर सारे मैच खेले।

रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी हर टूर्नामेंट में इनका बल्ला बोला। साल 2018-19 रणजी सीजन में राहुल महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, 8 मैचों में 504 रन ठोके थे।

इंटरनेशनल लेवल पर राहुल ने 5 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया। अब तक कुछ ही इंटरनेशनल मैच खेल पायें हैं, लेकिन इनका असली धमाल आईपीएल में देखने को मिला।

आईपीएल में 95 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं, जिसमें 2236 रन बनाए। हर सीजन में राहुल ने फैंस को अपनी बैटिंग से प्रभावित किया।

Rahul Tripathi ne kaun kaun si team se khela
Rahul Tripathi ne kaun kaun si team se khela

आईपीएल में कौन-कौन सी टीम से खेला?

राहुल त्रिपाठी आईपीएल के चक्कर में कई टीमों के साथ घूम चुके हैं।

इनकी आईपीएल का सफर साल 2017 में, जब राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने इन्हें मात्र 10 लाख में खरीदा। यहां राहुल ने धमाल मचाया और सबकी नजरों में छा गये।

साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें 3.4 करोड़ में खरीदा।

साल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 60 लाख में टीम में लिया।

साल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.5 करोड़ की मोटी तगड़ी रकम देकर राहुल को अपने साथ जोड़ा।

हर टीम में राहुल ने अपनी बैटिंग से छाप छोड़ी और फैंस का दिल जीता।

आईपीएल 2025 में किस टीम ने कितने में खरीदा?

आईपीएल 2025 की नीलामी में राहुल त्रिपाठी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा। 24 नवंबर 2024 को हुई इस नीलामी में राहुल का बेस प्राइस 75 लाख था, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनकी काबिलियत पर भरोसा दिखाते हुए मोटी बोली लगाई। इससे पहले सनराईज हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, और अब राहुल, धोनी की टीम में नया धमाल मचाने को तैयार हैं। फैंस को चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी में राहुल को धमाल मचाते देखने का इंतजार है।

Rahul Tripathi net worth ke bare me
Rahul Tripathi net worth ke bare me

राहुल त्रिपाठी नेट वर्थ (Net Worth) कितनी है?

राहुल त्रिपाठी की नेट वर्थ की बात करें तो ये करीब 19-20 करोड़ रुपये के आसपास मानी जाती है। आईपीएल से इनकी कमाई का बड़ा हिस्सा आता है। 8.5 करोड़ सालाना सनराइज हैदराबाद से मिले और अब चेन्नई सुपरकिंग्स से 3.4 करोड़। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। सोशल मीडिया पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ राहुल की लाइफस्टाइल भी शानदार है। कुल मिलाकर, राहुल की जिंदगी एकदम सेट है।

शादी हुई या नहीं?

अब बात करते हैं दिल की। तो भाई लोग राहुल त्रिपाठी अभी तक कुंवारे हैं, यानी शादी का लड्डू अभी इन्होंने नहीं खाया। 34 साल की उम्र में भी राहुल सिंगल हैं और अपने क्रिकेट करियर पर फोकस कर रहे हैं।

कोई गर्लफ्रेंड (Girlfriend) है या नहीं?

राहुल की लव स्टोरी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। न तो राहुल ने कभी कुछ बोला, न ही कोई पुख्ता खबर सामने आई। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देखकर फैंस अंदाजा लगाते रहते हैं, लेकिन अभी तक कोई खास बढ़िया लड़की की एंट्री शायद नही हुई है। या फिर हो सकता है राहुल अपनी गर्लफ्रेंड को सीक्रेट रख रहे हों, या फिर क्रिकेट ही उनकी असली गर्लफ्रेंड हो, कुछ कह नहीं सकते अभी पर्सनल लाइफ के बारे में। इसके लिये फैंस को बस अभी फिलहा इंतजार करना पड़ेगा।

क्या करते हैं बल्लेबाजी या गेंदबाज?

राहुल त्रिपाठी एकदम पक्के बल्लेबाज हैं। ये दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं और मैदान पर चौके-छक्को की बारिश करते हैं। गेंदबाजी में इनका कोई खास रोल नहीं है, हालांकि जरूरत पड़ने पर पार्ट-टाइम गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन इनकी जो मुख्य पहचान है वह इनकी गजब की बैटिंग है, जो गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं। इनके बल्ले में गेंद पड़ते ही लापता नगर की तरफ जाती है सीधे।

तो दोस्तों, राहुल त्रिपाठी एक ऐसा क्रिकेटर हैं जो अपने खेल से सबको हैरान करते हैं और दिलों में बस जाते हैं। रांची से पुणे, घरेलू क्रिकेट से आईपीएल और इंटरनेशनल स्टेज तक इनका सफर काफी अच्छा रहा। 2025 में चेन्नई सुपर किंग के साथ राहुल एक नया इतिहास रचने को तैयार हैं। अब बस इंतजार है मैदान पर उनकी धमाकेदार एंट्री और बैटिंग का। तो दोस्तों इसके अलावा मैंने और भी महान और नये क्रिकेटर्स के बारे में लिखा है अगर को पढ़ना है तो आप क्रिकेट मेन्यू में जाकर पढ़ सकते हैं।

Please Share:
Puffer Fish दुनिया की सबसे जहरीली खतरनाक मछली के बारे में जुगनू (firefly) की लाइट आखिर जलती कैसे है? Venus Flytrap Plant दुनिया का सबसे खतरनाक मांसाहारी पौधा जो कीटों पर हमला कर, उन्हें खा जाता है? ‘समुद्र का भेड़िया’ (Killer Whale Orca) के बारे में रोचक तथ्य मच्छर (Mosquito) की ये खास बातें आप पक्का नहीं जानते होगें?