Rahul Tewatia Net Worth कितनी है Wife कौन है क्रिकेट कब शुरू किया?

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia), भारतीय क्रिकेट का वो नाम हैं जो अपने दमदार खेल से मैदान पर बड़ा धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं। ये वो खिलाड़ी है जिन्हांने अपनी मेहनत और जज्बे से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई है। तो चलिये इस शानदार क्रिकेटर की जिंदगी और करियर की कहानी को एकदम आसान भाषा में जानने का प्रयास करते हैं।

राहुल तेवतिया के बारे में

राहुल तेवतिया का जन्म 20 मई 1993 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। बचपन से ही उनके मन में क्रिकेट के प्रति जुनून था। जहां उनके दादाजी उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे और चाचा जी हॉकी खिलाड़ी चाहते थे, वहीं राहुल का दिल तो बस क्रिकेट की तरफ भाग रहा था। घरवालों की अलग-अलग ख्वाहिशों के बावजूद राहुल ने अपनी अलग राह चुनी और क्रिकेट की तरफ चले गये।

क्रिकेट की कब शुरुआत

उन्होंने औपचारिक रूप से क्रिकेट की शुरुआत साल 2013 में की, जब वे हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने गये थे। उनका पहला मैच 6 दिसंबर 2013 को कर्नाटक के खिलाफ था। उस समय उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं चली थी और दो पारियों में मात्र 17 रन ही बना पाए थे। लेकिन ये शुरुआत थी एक ऐसे खिलाड़ी की, जो आगे चलकर आईपीएल में तूफान मचाने वाला था। राहुल ने धीरे-धीरे अपने खेल को निखारा और हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट में ऑलराउंडर के तौर उभरे।

rahul tewatia ne cricket ki suruat kab ki
rahul tewatia ne cricket ki suruat kab ki

आईपीएल का सफर कब से शुरू किया

राहुल तेवतिया का आईपीएल करियर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। उन्होंने वर्ष 2014 में राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल में अपना पहला कदम रखा। उस वक्त उनकी कीमत सिर्फ 10 लाख रुपये थी। शुरुआती सालों में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब (जो अब पंजाब किंग्स) ने उन्हें 25 लाख में खरीदा। यहां से उनका असली खेल शुरू हुआ। अपने डेब्यू मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2/18 का शानदार स्पेल डाला और बल्ले से भी 8 गेंदों में 15 रन ठोक दिए। ये फिलहाल उनकी आईपीएल शुरूआत थी।

हर्षित राणा की Net Worth क्या है, दिल्ली का शेर या पिच का तूफान

साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स है) ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा। ये वो वक्त था जब राहुल की कीमत अचानक आसमान छूने लगी थी। हालांकि, दिल्ली में उनका बल्ला खामोश रहा।

फिर 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें वापस ट्रेड किया और यहीं से राहुल तेवतिया ने इतिहास रच दिया। 27 सितंबर 2020 को शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वो पारी खेली, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। 224 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल ने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए। 31 गेंदों में 53 रन बनाकर उन्होंने राजस्थान को ऐतिहासिक जीत दिलाई। ये आईपीएल का सबसे बड़ा चेज था और राहुल का नाम हर क्रिकेट फैन की जुबान पर छा गया।

अंतरराष्ट्रीय करियर का इंतजार

राहुल तेवतिया को अभी तक वनडे इंटरनेशनल या टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पाई।

rahul tewatia ko kis team ne ipl 2025 me kharida
rahul tewatia ko kis team ne ipl 2025 me kharida

आईपीएल 2025 में किस टीम ने खरीदा

आईपीएल 2025 के लिए राहुल तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने रिटेन किया है। इस बार उनकी कीमत 4 करोड़ रुपये तय की गई। गुजरात की टीम के लिए राहुल एक भरोसेमंद फिनिशर हैं, जो आखिरी ओवरों में खेल को पलटने का दम रखते हैं। 2022 में टाइटल जीतने वाली इस टीम के लिए वो अब भी अहम कड़ी बने चुके हैं। फैंस को उम्मीद है कि 2025 में भी राहुल अपने छक्कों से मैदान पर आग लगाएंगे।

नेट वर्थ (Net Worth) कितनी है यानि मेहनत की कमाई

राहुल तेवतिया की नेट वर्थ की बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि ये करीब 30-32 करोड़ रुपये के आसपास है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट है। गुजरात टाइटंस से उन्हें 9 करोड़ रुपये सालाना मिलते थे, और अब 2025 के लिए 4 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट है। इसके अलावा, वो ब्रांड एंडोर्समेंट और घरेलू क्रिकेट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी नेट वर्थ में काफी बढ़ोतरी हुई है। राहुल की ब्रांड वैल्यू भी काफी ऊंची है। वो कई छोटे-बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं, जिससे उनकी आमदनी में और इजाफा होता है। एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाला ये लड़का आज अपनी मेहनत से करोड़ों में खेल रहा है।

समीर रिजवी की Net Worth, रिकार्ड क्या हैं, किस टीम ने IPL में खरीदा?

बल्लेबाज है या गेंदबाज

राहुल तेवतिया एक अच्छे ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं। वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल में उनकी पहचान एक फिनिशर के तौर पर ज्यादा मानी जाती है। जो आखिरी ओवरों में बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर मैच का रुख बदल देते हैं। उनका स्ट्राइक रेट टी-20 में 153 के आसपास रहता है, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबूत है।

गेंदबाजी में भी वो कमाल करते हैं। लेग स्पिन के साथ वो बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं। आईपीएल में उनके 32 विकेट इस बात की गवाही देते हैं कि जरूरत पड़ने पर वो गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं। हालांकि, हाल के सालों में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के चलते उनकी गेंदबाजी का इस्तेमाल कम बहुत कम हुआ है।

rahul tewatia wife kuan hai
rahul tewatia wife kuan hai

पर्सनल लाइफ के बारे में

राहुल तेवतिया की निजी जिंदगी भी उनकी क्रिकेट की तरह दिलचस्प है। उन्होंने 29 नवंबर 2021 को अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड रिद्धि पन्नू से शादी की है। रिद्धि के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं है, लेकिन माना जाता है कि वो 1995 में पैदा हुईं और अभी मुंबई में रहती हैं। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी है और शादी के बाद 5 सितंबर 2023 को उनके घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ। राहुल अब एक प्यारे पति और पिता की भूमिका भी बखूबी निभा रहे हैं।

Anshul Kamboj : नेट वर्थ (Net Worth) का तूफान या साइलेंट धमाका?

लाइफस्टाइल (Lifestyle) कैसी है?

राहुल तेवतिया की लाइफस्टाइल (Lifestyle) काफी अच्छी है वो इतने पैसे वाले होकर भी आसान सी जिंदगी जीते हैं। करोड़ों की कमाई के बावजूद वो जमीन से जुड़े इंसान हैं। उन्हें घूमना-फिरना पसंद है और वो अक्सर अपने परिवार के साथ ट्रैवल करते नजर आते हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स से पता चलता है कि वो नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं।

उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, जिसमें ऑडी और मर्सिडीज जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा, वो अपने फिटनेस पर भी खास ध्यान देते हैं। जिम में पसीना बहाना और मैदान पर फुर्ती दिखाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। राहुल का फैशन सेंस भी कमाल का है- कैजुअल लुक हो या ट्रेडिशनल, वो हर अंदाज में छा जाते हैं।

राहुल तेवतिया की जिंदगी और करियर एक मिसाल है कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। फरीदाबाद के छोटे से लड़के से लेकर आईपीएल के हीरो बनने तक का उनका सफर प्रेरणा देता है कि चाहे वो 5 छक्कों की बरसात हो या आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताना हो, राहुल ने साबित किया कि वो क्रिकेट के मैदान पर किसी भी चुनौती से पार पा सकने में सक्षम है।

Please Share:
Puffer Fish दुनिया की सबसे जहरीली खतरनाक मछली के बारे में जुगनू (firefly) की लाइट आखिर जलती कैसे है? Venus Flytrap Plant दुनिया का सबसे खतरनाक मांसाहारी पौधा जो कीटों पर हमला कर, उन्हें खा जाता है? ‘समुद्र का भेड़िया’ (Killer Whale Orca) के बारे में रोचक तथ्य मच्छर (Mosquito) की ये खास बातें आप पक्का नहीं जानते होगें?