Rekha Gupta CM: दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़े कयास लगाए गए सीएम की रेस में वैसे तो कई नाम थे लेकिन बीजेपी की तरफ से सीएम के लिए रेखा गुप्ता का नाम फाइनल कर दिया गया। रेखा गुप्ता अब अगले पांच सालों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगी। ऐसे में इस हमें पता होना चाहिये कि आखिर रेखा गुप्ता हैं कौन और बीजेपी की तरफ से सीएम के तौर पर कई नामों में वह सबसे आगे कैसे निकल गई। दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से बीजेपी ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया था और इस सीट से उन्होंने जीत हासिल कर उन्होंने खुद को एक मजबूत दावेदार के तौर पर पेश किया।
रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) का राजनीतिक सफर
रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी से शुरू हुआ। जहां वह दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव भी रह चुकी हैं छात्र राजनीति के समय से ही उन्होंने खुद को एक मजबूत और सफल नेता के तौर पर पेश किया साल 1994 से 95 में वो दौलतराम कॉलेज की सचिव रही है। साल 1995-96 में डीयू की वह सचिव रही, साल 1996 से 97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की व अध्यक्ष बनी। 2003 से 2004 तक बीजेपी युवा मोर्चा दिल्ली की वह सचिव रही। 2004 से 2006 में बीजेपी युवा मोर्चा की व राष्ट्रीय सचिव बनी। अप्रैल 2007 में दिल्ली के उत्तरी पीतमपुरा से वह पार्षद बनी और इस बार उन्होंने शालीमार बाग सीट से विधानसभा चुनाव जीता।
रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) का संक्षिप्त परिचय
रेखा गुप्ता का जुड़ाव शहरी और ग्रामीण दोनों ही समाजों से रहा है क्योंकि उनका परिवार हरियाणा के जुलाना का है और वह एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं हालांकि रेखा गुप्ता की पढ़ाई दिल्ली से ही हुई और वो अपने शुरुआती जीवन से ही दिल्ली के बेहद करीब रही । रेखा गुप्ता के पिताजी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करते थे और इसी कारण उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था रेखा गुप्ता वैश्य समुदाय से आती हैं, जो दिल्ली में अच्छी खासी संख्या में है और इस समाज को बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद लंबे समय से चर्चा थी, कि दिल्ली का सीएम कोई महिला ही होगी और ये बात सही साबित हो गयी।

rekha gupta ke bare me
रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की शपथ कब ली?
दिनांक 20 फरवरी 2025 को रेखा गुप्ता ने गुरूवार दिल्ली के रामलीला मैदान में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में सीएम पद की शपथ ली, और दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी। रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं। उनसे पहले की बात की जाये तो सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को क़रीब 30 हज़ार वोट से हराया था।
चुनाव के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता अजय महावर और रेखा गुप्ता समेत पार्टी को कुछ और वरिष्ठ नेताओं का नाम चल रहा था। शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार बीजेपी की विधायक बनी रेखा गुप्ता को बीजेपी ने दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया है रेखा गुप्ता वैश्य समुदाय से आती हैं, साथ ही महिला होने का फायदा भी उन्हें मिला है रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा की जिंद की रहने वाली हैं, लेकिन मात्र 2 साल की उम्र में रेखा का परिवार दिल्ली आ गया था रेखा पेशे से वकालत करती हैं। इससे पहले वह पार्षद रह चुकी हैं।
रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों के मन में कई सवाल हैं, सबसे पहले हम आपको उनके नेटवर्थ के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर रेखा गुप्ता कितनी संपत्ति की मालिक हैं और उनकी कमाई के स्रोत क्या हैं विधानसभा चुनाव के दौरान दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग 5 करोड़ 31 लाख है हालांकि उनके ऊपर करीब 1 करोड़ 20 लाख का लोन भी है, अगर कैश की बात करें तो उनके पास 1,48,000 हैं जबकि बैंक खातों में करीब 42000 हैं इसके अलावा उनके पास कई कंपनियों के शेयर भी हैं अब आपको बताते हैं कि रेखा गुप्ता की सालाना आय कितनी है एक वकील और राजनेता के रूप में उनकी आय पिछले कुछ वर्षों में सामान्य रही है 2023-24 में उनकी सालाना आय लगभग 1 लाख थी, 2020 में लगभग 5 लाख 2021-22 में लगभग 65 लाख 2020-21 में लगभग 6 लाख और 2019-20 में लगभग 5,90000 हालांकि उनकी आय उनके पति की कमाई के मुकाबले काफी कम है रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता एक सफल बिजनेसमैन है और उनकी आय पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है साल 2021-22 में उनकी सालाना इनकम लगभग लाख ₹ थी जो 20-22 में बढ़कर 64 लाख हुई जबकि 2023-24 में यह आंकड़ा बढ़कर 97 लाख पार कर गया रेखा गुप्ता के पास अपनी कोई कार नहीं है लेकिन उनके पति के नाम पर जिसकी कीमत लाखों में आकी गई है।