पृथ्वी को अगर सबसे बड़ा खतरा किसी चीज़ से है तो वो है उल्कापिण्ड यानी एस्टेरॉयड, एक स्टेरॉएड की टक्कर में धरती से डायनासोरों की पूरी प्रजाति खत्म कर दी थी
अब एक उल्कापिंड धरती की तरफ आ रहा है, जिसके टकराने की सटीक तारीख का पता चला है इस टक्कर में 22 परमाणु बमों के बराबर तबाही मचाने की ताकत होगी
आपने अपने पूरे जीवन में कभी न कभी तो आकाश गिरती हुई रोशनी तो देखी होगी और रोशनी के साथ-साथ एक गिरते हुये गोले जैसा दृश्य भी देखा होगा, ये उल्का होते हैं
इसकी पृथ्वी से टक्कर 24 सितंबर 2182 में होगी यानी 159 साल बाद, डेली स्टार नाम की वेबसाइट के खबर के मुताबिक प्रलय की ये तारीख काफी दूर है, लेकिन नासा ने इससे बचने की तैयारी शुरू कर दी है।
बेन्नू उल्कापिण्ड जमीन से टकराए या फिर समुद्र में गिरे तबाही बड़ी होगी इसकी वजह से पूरी दुनिया से कई जीवों की आबादी खत्म हो सकती है।
इसकी टक्कर से करीब करीब 10 किलोमीटर गड्ढा चौड़ा होगा। इतना ही नहीं इसकी वजह से टक्कर वाली जगह के चारों तरफ करीब 1000 किलोमीटर तक कुछ भी नहीं बचेगा