नासा के वैज्ञानिकों ने 31 जनवरी 1961 को जब पहली बार वैज्ञानिकों ने किसी बंदर को अंतरिक्ष में भेजा था। जिसे नासा ने इस स्पेस मिशन के लिए नाम दिया सब्जेक्ट नंबर 65 जो बाद में हैम चिंपांजी पड़ा।
31 जनवरी 1961 सब्जेक्ट नम्बर 65 को वॉटरप्रूफ पेंट और स्पेस सूट पहनाया गया इस स्पेस सूट में कई सेंसर लगे थे जिससे उसके दिल की धड़कन सांस और बॉडी टेंपरेचर को मॉनिटर किया जा सके।
वैज्ञानिकों के अनुसार जब सब्जेक्ट को कैप्सूल से बाहर निकल गया तो वह बहुत डरा हुआ था और उन्होंने उसे इतना डरा हुआ और घबराया हुआ हालत में पहले कभी नहीं देखा था