चांद के बाद अब सूर्य मिशन में भारत पहली बार रचेगा का इतिहास ISRO ने किया ऐलान हो सकता है अगस्त-सितम्बर में Aditya-L1 Mission Launch
Aditya-L1 Mission Launch होने के बाद सूर्य से सम्बन्धित लगभग सभी प्रकार की जानकारी पाने की उम्मीद है।
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा द्वारा अंतरिक्ष मिशन लांच किया जा चुके हैं जिनमें से सोहो और पार्ककर सोलर प्रोब मुख्य हैं।
आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी कि सूरज को ही आदित्य कहते है इसी वजह से भारतीय वैज्ञानिकों ने इस मिशन का नाम ही Aditya-L1 Mission रख दिया है।
सूर्य खुद ही अपनी ऊर्जा का एक मुख्य स्त्रोत है। सूर्य के अन्दर नाभकीय संलयन की प्रक्रिया चलती रहती है। जिसके कारण सूर्य धधकता रहता है।
Aditya-L1 Mission को LVM-3 Rocket से लांच किया जायेगा।
इस मिशन के द्वारा Aditya-L1 को लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर लैग्रेज पोइंट के समीप होलो आर्बिट में भेजा जायेगा।
Aditya-L1 Mission में कई अच्छे और शानदार उपकरणों को लगाया गया है। जैसे वीईएलसी, सूट, एएसपीईएक्स, पापा, सोलेक्स, हेल10एस और मैग्नेटोमीटर आदि उपकरण शामिल हैं।