Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma क्या सच में Divorce हो गया?, कहीं ये वजह तो नहीं!

Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma Divorce:- भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस समय अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को लेकर चर्चा में हैं। उनके बीच तलाक की खबरें सामने आ रही हैं, क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। चहल ने अपनी पत्नी के साथ सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं, जिससे तलाक की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। चलिये जानते हैं कि असल मामला क्या है।

तो शुरूआत करते हैं धनश्री वर्मा और यजुवेन्द्र चहल की लवस्टोरी से

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की कहानी एक दिलचस्प और रोमांटिक प्रेम कहानी है, जो दोनों की सोशल मीडिया पर मौजूदगी के कारण बहुत ही चर्चित हुई। धनश्री वर्मा एक लोकप्रिय डांसर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं, जबकि युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं।

धनश्री वर्मा और यजुवेन्द्र चहल की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। यजुवेन्द्र चहल ने धनश्री के डांस वीडियो देखे थे और उन्हें बहुत पसंद किया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती में तब्दील हो गई। दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानने लगे और बहुत जल्द उनके बीच प्यार की भावनायें पनपने लगी। धनश्री वर्मा ने पहले झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड में युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लवस्टोरी का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था और अंततः वह उन्हें डांस सिखाने के लिए राजी भी हो गयी। समय के साथ-साथ ये पता ही नहीं चला कि दोनों एक-दूसरे से कब प्यार कर बैठे।

धनश्री और यजुवेन्द्र चहल ने अपनी दोस्ती को एक गहरे रिश्ते में बदला, जो सोशल मीडिया पर अक्सर दिखाई देता था। दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया और अपने फैंस के साथ अपनी खुशी साझा और जाहिर की। युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से अपनी सगाई की घोषणा की और उनकी सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।

Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma की शादी

दिनांक 17 दिसंबर 2020 को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने शादी कर लिया। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईंया दीं। यजुवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी एक निजी समारोह में हुई थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल थे। सब कुछ अच्छे से चल रहा था लेकिन कुछ साल बाद एक ऐसी खबर आई जिससे लोग और यजुवेन्द्र चहल के फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा।

yuzvendra chahal and dhanashree verma ki net worth kitni hai in hindi
yuzvendra chahal and dhanashree verma ki net worth kitni hai in hindi

Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का तलाक (Divorce) क्यों हुआ?

चलिये बात करते हैं खबर की साल 2023 में, युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, “नई जिंदगी आ रही है।“ इसके बाद धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम यूज़रनेम से ’चहल’ सरनेम हटा लिया था। इसने तलाक की अफवाहों को जन्म दिया। लेकिन, बाद में यजुवेन्द्र चहल ने इन अफवाहों को गलत बताया था।

अब रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आधिकारिक रूप से तलाक हो चुका है। फैमिली कोर्ट में तलाक की जरूरी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। तलाक की अफवाहें काफी समय से चल रही थीं, और दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया था। अब यह रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि दोनों पूरी तरह से अलग हो गये हैं। अगली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तलाक के बीच एलिमनी की रकम तय हो गई है। युजवेंद्र चहल धनश्री को ₹60 करोड़ एलिमनी देंगे, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कोर्ट में हुआ क्या फैसला

यजुवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक मामले की सुनवाई के दौरान जज ने इस कपल को काउंसलिंग सत्र में भाग लेने का निर्देश दिया, जो लगभग 40-45 मिनट तक चला। जब पूछा गया, तो यजुवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ने पुष्टि की कि वे आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। जब उनसे अलग होने के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने “संगतता के मुद्दों“ को मुख्य कारण बताया। चर्चा के बाद, जज ने आधिकारिक रूप से तलाक को मंजूरी दे दी और यह घोषणा की कि यजुवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा अब कानूनी रूप से पति-पत्नी नहीं हैं। अंतिम निर्णय बांद्रा फैमिली कोर्ट में शाम लगभग 4:30 बजे सुनाया गया।

yuzvendra chahal and dhanashree verma ki total net worth kitni hai
yuzvendra chahal and dhanashree verma ki total net worth kitni hai

Yuzvendra Chahal  की  Net Worth कितनी है?

युजवेंद्र चहल की नेट वर्थ की बात की जाये तो लगभग ₹45 करोड़ है। ये सब वह विज्ञापनों से हर महीने लाखों की कमाई करते हैं। हाल ही में, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन्हें ₹18 करोड़ में खरीदा, जिससे उनकी नेट वर्थ में काफी ज्यादा इजाफा हुआ। 34 वर्षीय भारतीय स्पिनर यजुवेन्द्र चहल का गुरुग्राम में एक आलीशान मकान भी है, जिसकी कीमत लगभग ₹25 करोड़ बतायी जा रही है। इसके अलावा, यजुवेन्द्र चहल आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर भी तैनात हैं, जिसे उन्होंने खेल कोटे के तहत हासिल किया है। हालांकि, उन्हें भारत सरकार से कितनी सैलरी मिलती है, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन आयकर विभाग में निरीक्षक को आमतौर पर ₹44,900 से ₹1,42,400 तक मासिक सैलरी मिलती है, जो उनके ग्रेड पे पर निर्भर करती है।

Dhanashree Verma की Net Worth कितनी है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, धनश्री वर्मा की नेट वर्थ लगभग ₹24 करोड़ है, और यह सभी उन्होंने अपने डांस, सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई की है। धनश्री पेशेवर कोरियोग्राफर हैं और अपनी कोरियोग्राफी से अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। उनके पास 2.79 मिलियन यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स और 6.2 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। धनश्री वर्मा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करती हैं।

Please Share:
जुगनू (firefly) की लाइट आखिर जलती कैसे है? Venus Flytrap Plant दुनिया का सबसे खतरनाक मांसाहारी पौधा जो कीटों पर हमला कर, उन्हें खा जाता है? चाँद (Moon) के बारे में कुछ अद्भुत तथ्य, जो आपको हैरान कर देंगे Starlink क्या है जिसके माध्यम से हर जगह पहुंचेगा हाईस्पीड नेटवर्क ‘समुद्र का भेड़िया’ (Killer Whale Orca) के बारे में रोचक तथ्य मच्छर (Mosquito) की ये खास बातें आप पक्का नहीं जानते होगें? Amrit Udyan दिल्ली की सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल ये नहीं तो क्या देखा? Angler Fish सिर की टार्च लाइट दिखाकर करती है शिकार? यजुवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा का क्या सच में हो गया तलाक?, कहीं ये वजह तो नहीं! ‘Chhaava Movie’ छा गई तहलका मचा दिया तोड़े कई फिल्म रिकार्ड दुनिया का पहला बंदर (Ham Chimpanzee) जो अंतरिक्ष से जिंदा वापिस आया? Bennu Asteroid आ रहा है धरती का विनाश करने, अब कोई नहीं बचेगा? वैज्ञानिकों ने खोजा नई पृथ्वी, देखिये कैसी है ये धरती K2-18B Planet? भारत को मिल गई गजब की ट्रेन ‘Namo Bharat’ 2 मिनट में जाने कैसी है ये ट्रेन? UT 69 Movie Trailer Release राज कुंद्रा प्रमोशन करते ही क्यों रोने लगे? दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी (Bulldog Ant) जिसके काटने से इंसान की हो जाती है मौत है? ‘Bharat Mandapam’ क्या है जिसमें दुनिया बड़े-बड़े देश शामिल हुये थे। Chandrayaan-3 Mission देखें कैसे चांद पर उतरेगा भारत Shark Fish दुनिया की सबसे खतरनाक मछली जिसका 4 हाथियों के बराबर होता है वजन Aditya L1 Mission Launch date चांद के बाद अब सूर्य मिशन, भारत पहुंचेगा सूर्य के निकट, कैसे !