भारत मंडपम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से भी बड़ा बना है। इसके अलावा इसमें तीन ओपन एम्फीथिएटर भी बनाये गये हैं। इन एम्फीथिएटर में एक बार में 3 हजार लोग आराम से बैठ सकते हैं।
Bharat Mandapam के तीसरे व आखिरी मंजिल पर एक बड़ा सा हॉल बनाया गया है। जिसमें 4000 लोगों के बैठने की व्यवस्था हो सकती हैं। इससे ओपन एम्फीथिएटर भी बना हुआ है। जिसमें 3000 लोग बैठ सकते है। इस तरह से इस हॉल में एक बार में 7000 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
Bharat Mandapam को बनाने में कश्मीर और भदोही उत्तर प्रदेश के कारीगरों के हाथ से बनायी गयी कालीने बिछायी गयी हैं। इसे भव्य व आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिये आर्किटेक्चरों ने जर्मनी और चीन में बने कन्वेशन सेंटर का दौरा किया था।
भारत ने देश की राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर से 10 सितंबर के बीच इसी ‘भारत मंडपम’ में जी-20 का आयोजन किया है जिसमें दुनिया बड़े-बड़े देश शामिल हुये थे।