इलेक्ट्रिक ईल के शरीर में उत्पन्न होने वाला ये करंट इसके शरीर में मौजूद Electrolight Cell इलेक्ट्रोलाईट कोशिका की वजह से होता है।
इलेक्ट्रिक ईल यह एक ऐसी मछली है जिसकी बॉडी पतली, बेलनाकार और लम्बी होती है। ये सांप नहीं है बल्कि एक प्रकार की मछली होती है।
इलेक्ट्रिक ईल मछली छोटी-छोटी मछलियों या कीडे-मकोड़ों पर 400-500 वाट का करंट छोड़कर उन पर हमला करके शिकार करती है।