मंगल ग्रह यानि मार्श प्लेनेट पर ऑक्सीजन काफी कम मात्रा में है लेकिन हम उसका जुगाड़ बना लेंगे। लेकिन पानी के बिना वहां पर भेजे जाने वाले मिशन सब बेकार हो जाएंगे।
जीवन की खोज की इसी कड़ी में वैज्ञानिकों को दूसरे तारामंडल में एक ग्रह मिला है। जो बिल्कुल पृथ्वी की तरह दिखता है। जिसका नाम है K2-18B Planet तो चलिए जान लेते हैं।
इस नई पृथ्वी में वातावरण की नई जांच में मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड समेत कार्बन के प्रभाव वाले अणुओं की उपस्थिति का भी पता चला है।
फिलहाल यह पृथ्वी(K2-18B Planet) अभी अपनी तारे के हैबिटेबल जोन में चक्कर लगा रही है। यह ग्रह अपने तारे K2-18 का चक्कर लगा रहा है जो कि रेड ड्वॉर्फ स्टार है।