Disease X News in Hindi : पूरी दुनिया अभी खतरनाक कोरोना महामारी से उभरी रही थी, कि इसी बीच दुनिया पर एक और महामारी का खतरा है और वह है डिजीज एक्स (Disease X) जिसका ना कोई रूप है और ना कोई पहचान बावजूद इसके जाने वाले समय में दुनिया में हाहाकार मचा सकती है और ये चेतावनी है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी WHO की।
डिजीज एक्स के बारे में। (Disease X ke bare me)
आई जानते हैं विस्तार से इस खतरनाक महामारी डिजीज एक्स (Disease X) के बारे में और इसे लेकर हो WHO ने क्या कहा है, दरअसल हो ने दुनिया भर के लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि जल्द ही दुनिया के सामने डिजीज एक्स (Disease X) के रूप में एक और महामारी आ सकती है यह महामारी कोरोना से भी कई ज्यादा खतरनाक होगी। डब्लू.एच.ओ. के चीफ हाल ही में जिनेवा में हुई वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की मीटिंग में चेतावनी देते हुए कहा कि एक और महामारी कभी भी आ सकती है, जिससे भयंकर बीमारी फैल सकती है और भारी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है। हमें इसका सामना करने के लिए सामूहिक रूप से तैयार रहना चाहिए।
बेशक दुनिया भर में कोविड का प्रकोप कम हुआ है लेकिन अभी भी एक अन्य प्रकार की महामारी की संभावना बनी हुई है इस मरीज और मौतों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा होगा। WHO ने एक ऐसी सूची तैयार की है जिसमें उन संक्रामक रोगों की पहचान की गई है जो भविष्य में महामारी का रूप ले सकते हैं। इसमें इबोला वायरस, मार्बल, मिडल ईस्ट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम कॉविड-19 के अलावा डिजीज एक्स (Disease X) का जिक्र है।
डिजीज एक्स क्या है? (Disease X kya hai)
तो आईए जानते हैं कि आखिर क्या है यह डिजीज एक्स (Disease X) आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डिजीज एक्स किसी बीमारी का नाम नहीं है बल्कि यह एक ऐसा टर्म है जिसका इस्तेमाल उन बीमारी या इन्फेक्शन के लिए किया जाता है जिनके मौजूद हालातो के बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं होती।
डिजीज एक्स (Disease X) वायरस बैक्टीरिया या फंगस किसी भी रूप में लोगों को प्रभावित कर सकती है इसके बारे में किसी को कोई भी आईडिया नहीं होता कि किस रूप में कौन सी बीमारी महामारी के तौर पर फैलेगी यानी कोई भी बीमारी जो भविष्य में महामारी बनकर डिजीज एक्स (Disease X) की जगह ले सकती है।
डिजीज एक्स कब आया? (Disease X kab aaya)
आपको बता दे की साल 2018 में हो ने डिजीज एक्स (Disease X) शब्द का इस्तेमाल किया था और इसके ठीक 1 साल बाद ही कोरोना महामारी लोगों के सामने आ गई। ऐसा माना जा रहा है कि डिजीज एक्स कोई वायरस बैक्टीरिया या फंगस हो सकता है और चिंता की बात यह है कि यह जो भी हो इसके लिए कोई टीका या उपचार नहीं होगा । जाहिर कोरोना वायरस के मामले में भी ऐसा ही था जिसके कारण दुनिया भर में तमाम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
डिजीज एक्स कैसे फैलेगा? (Disease X kaise failega)
अब अगर बात करें कि यह महामारी कैसे फैलेगी तो इसे लेकर कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अगला डिजीज एक्स (Disease X) जूनोटिक होगा, जिसका अर्थ है कि यह जंगली या घरेलू जानवरों में पैदा होगा और फिर इंसानों को संक्रमित करेगा।
यह इबोला, एचआईवी, एड्स और कोविड-19 जूनोटिक प्रकोप थे, हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अगली महामारी किसी वाइरस या बैक्टीरिया की वजह से भी फैल सकती है। यह भी माना जा रहा है कि डिजीज एक्ट (Disease X) किसी लैब या बायोलॉजिकल अटैक की वजह से भी पैदा हो सकती है।
डिजीज एक्स कितना खतरनाक है? (Disease X kitna dangerous hai)
एक्सपर्ट्स द्वारा ऐसी खबरे आ रही हैं कि दुनिया इस समय आने वाली महामारी के लिये बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। जानकारों मुताबिक, इस समय पृथ्वी पर करोड़ों ऐस वायरस घूम रहे हैं, जिनके बारे में हमें कुछ भी नहीं पता है। एक्सपर्ट ऐसा दावा करते हैं कि जैसे एक दशक पहले स्पैनिश फ्लू नामक बीमारी ने कई लोगों की जान ली थी ठीक उसी प्रकार से आने वाली डिजीज एक्स (Disease X) महामारी लगभग 5 करोड़ लोगों से ज्यादा मौत का कारण बन सकती है।
डिजीज एक्स से कैसे बचें? (Disease X se kaise bache)
अब सवाल उठता है कि डिजीज एक्स (Disease X) से कैसे बचा जाए, तो आपको बताते चले कि डिजीज एक्स के प्रकोप को रोकने और उसका मुकाबला करने के लिए दुनिया भर के मेडिकल एक्सपर्ट सभी संभावित उपाय शोध और निगरानी कर रहे हैं। कुल मिलाकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड-19 महामारी दुनिया पर कहर बरपाने वाली पहली या आखिरी बीमारी नहीं है, दुनिया को अगले प्रकोप की तैयारी करने की जरूरत है।