India vs New Zealand Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के मध्य एक तरह से एक तरफा मुकाबला रहा। न्यूजीलैण्ड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। जिसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 250 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल का में जाना भी तय हो गया है। भारतीय टीम का सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। जो 4 मार्च को दुबई में होगा।
भारत और न्यूजीलैंड का क्रिकेट मैच कैसा रहा?
इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले उन्हें बल्लेबाजी करना का मौका मिला, बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर के खेल में कुल 249 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में मात्र 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस धमाकेदार मुकाबले के साथ ही भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता भी साफ हो गया। भारतीय टीम ने अपनी ग्रुप में 6 अंक के साथ पहले स्थान भी जगह बनी ली। ऐसे में सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना अब ग्रुप बी दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी कैसी रही?
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की शुरुआत कुछ खास नही रही। टीम इंडिया ने 6 ओवर के अंदर ही दो अच्छे बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। शुभमन गिल सात गेंद में मात्र 2 रन और रोहित शर्मा 17 गेंदों में मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गये। 300वां वनडे मैच खेलने उतरे विराट कोहली ने 14 गेंदों में 11 रन ही बना सके। ग्लेन फिलिप्स ने उनका शानदार कैच पकड़ा जो किसी स्पाईडर से कम नहीं था इतना लाजवाब कैच पकड़ा। श्रेयस ने अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिये 98 रनों की बढ़िया पारी खेली। अक्षर पटेल 61 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हये।
श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रन की पारी खेली जो उस परिस्थिति के हिसाब से बहुत अच्छी परी रही। केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाये और मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गये। रविंद्र जडेजा ने 20 गेंदों में 16 रन बनाये। हार्दिक पांड्या ने लास्ट में आकर मैच में 4 चांद लगा दिये उन्होंने 45 गेंदों में 45 रन की दमदार पारी खेली। मोहम्मद शमी 5 रन बनाकर आउट हो गये और इस तरह से टीम इंडिया ने कुल 249 रनों का स्कोर खड़ा किया यूजीलैंड के सामने।
वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए

अब बात करते हैं न्यूजीलैंड की?
न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी की बात की जाये तो विल यंग ने 22 रन बनाये। रचिन रविंद्र ने 6 रने बनाये। केन विलियमसन ने सबसे बढ़िया खेला और अपनी टीम को काफी करीब ले गये 81 बनाकर आउट हो गये। डेरिल मिचेल ने 17 रन बनाये, टॉम लैथम में 14 रन बनाये। ग्लेन फिलिप्स ने 12 रन बनाये। माइकल ब्रेसवेल ने 2 रन बनाये। मिचेल सैंटनर ने 28 बन बनाये। मैट हेनरी ने 2 रन बनाये। काइल जेमिसन ने नाबाद 9 रन बनाये और विलियम ओ’रुर्के ने 1 रन बनाये। न्यूजीलैंड की टीम ने 45.3 ओवर में 205 रन पर ही ऑल आउट हो गयी।
भारत का अगला मैच कब और किसके साथ होगा?
भारत का सेमीफाइनल मैच दुबई में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। न्यूजीलैंड का दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को कराची में साउथ अफ्रीका से सामना होगा।
भारत और न्यूजीलैण्ड के प्लेइंग 11 के खिलाडियों के नाम
भारतीय क्रिकेट टीमः– रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अययर, शुभमन गिल, केल राहूल, हार्दिक पाण्डेय, रविन्द्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती ये सभी प्लेइंग 11 में रहे।
न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टीमः-विल यंग, रचिन रविद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टाम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवे, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के ये सभी खिलाड़ प्लेइंग 11 में रहे।