Champions Trophy 2025 टाईम टेबल हुआ जारी ये टीमें होंगी शामिल

Champions Trophy 2025 : इंडिया ने 2013 में आखिरी बार चैंपियन ट्रॉफी जीती थी। 2017 में इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से हारी थी और अब साल आ रहा है 2025 जहां पर एक बार फिर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान होगा और चैंपियंस ट्रॉफी भी होगी और अब चैंपियंस ट्रॉफी की पिक्चर जो है वह पूरी तरह से क्लियर हो चुकी है इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या क्या जानकारियां हैं, जो आ गई है हाईलाइट क्या है क्या क्या बड़ी बातें कब पहला मैच होगा कहां पर सेमीफाइनल होगा, कहां पर फाइनल होगा इंडिया के मैच किस किस दिन होने वाले हैं, कौन-कौन से मैच हैं जिन पर आपकी नजर होनी चाहिए, बहुत सारे सवाल जो आपके मन में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर होंगे। वो हम आपको बताने वाले हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरूआत कब होगी?
तो बता दे आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025, 19 फरवरी से शुरुआत हो रही है पहला मैच जो है वो इंडिया के ग्रुप का होगा हालांकि इंडिया का नहीं है, इंडिया ग्रुप आप जानते हैं कि इंडिया ग्रुप में चार टीमें हैं इंडिया के साथ पाकिस्तान है, न्यूजीलैंड है, और इन्हीं का पहला मैच है पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड यह पहला मैच है जो खेला जाएगा इस टूर्नामेंट में। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंडिया ग्रुप पाकिस्तान, इंडिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश। तीन टीम मजबूत एक टीम थोड़ी कमजोर दूसरा ग्रुप जो है वह है साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड।

आज से कुछ साल पहले आप कह सकते थे कि अफगानिस्तान एक कमजोर टीम है। ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, इंग्लैंड आपस में लड़ सकते हैं कौन आगे खेलेंगे लेकिन जब मुकाबला पाकिस्तान में होना हो तब आप अफगानिस्तान को कमजोर टीम नहीं कह सकते हैं अगर गलती से टर्निंग ट्रैक बन गया तो चाहे अफ्रीका हो, ऑस्ट्रेलिया हो, इंग्लैंड हो, अफगानिस्तान अपने दम पर किसी को घुटनों पर ला सकती है,

तो इंडिया वाला ग्रुप तुलना में थोड़ा सा आसान है, पाकिस्तान, इंडिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश। अगर पहली नजर में पूछा जाए कि चार टीमें कौन सी आप देखना चाहेंगे सेमीफाइनल में तो मेरे हिसाब से पाकिस्तान, इंडिया ग्रुप एक से ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी से तीसरी टीम जो है वह आप तीन टीमों में से चुन लीजिएगा कि वो साउथ अफ्रीका होगी, इंग्लैंड होगी, अफगानिस्तान क्योंकि मुझे नहीं पता कि इनमें से कौन सी टीम फॉर्म में होगी और कौन सी टीम जबरदस्त खेलेगी।

champions trophy ind vs pakistan cricket match
champions trophy ind vs pakistan cricket match

इंडिया का पहला मैच कब है?
फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी का जो शेड्यूल है वो यह कहता है कि 20 फरवरी को इंडिया का मैच होगा । शुरुआत इंडिया की होगी और पहला मैच जो है वह बांग्लादेश से होगा दुबई के अंदर। 23 फरवरी को इंडिया का दूसरा मैच है जो शायद चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल और फाइनल से पहले सबसे बड़ा मैच होगा और यह मैच होगा इंडिया वर्सेस पाकिस्तान पाकिस्तान। पाकिस्तान ने जिस तरह से हाल फिलहाल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, जिंबाब्वे को हराया और फिर साउथ अफ्रीका को हराया यकीन मानिए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान भी फेवरेट्स में आ गई है।
अब पाकिस्तान इंडिया से लड़ेगी। देखना दिलचस्प होगा क्या होता है क्योंकि पाकिस्तान को आप हल्के में नहीं ले सकते विराट, रोहित आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, हालांकि विराट रोहित ओडीआई क्रिकेट के बहुत बड़े प्लेयर हैं। शायद टेस्ट फॉर्मेट अलग है ओडीआई फॉर्मेट अलग है। कंडीशंस अलग होंगी तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, लेकिन 23 फरवरी नोट डाउन बहुत बड़ा मैच है और इसके बाद 2 मार्च को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड दुबई में यह तीन मैच इंडिया के दुबई में होंगे। बाकी टीमों के मैच दुबई में नहीं है बाकी टीमों के मैच जो है वह आपके लाहौर में खेले जा सकते हैं। कराची में हो सकते हैं, मुल्तान में हो सकते हैं, पहला सेमीफाइनल जो है वह दुबई में माना जा रहा है। अगर इंडिया क्वालीफाई करती है। दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा यह अब तक की कहानी है।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फाइनल मैच कब है?
फाइनल जो है वो पक्का नहीं है फाइनल का हिसाब किताब यह है कि 9 मार्च को फाइनल होगा दुबई में भी हो सकता है, लाहौर में भी हो सकता है, अगर इंडिया बाहर हो जाती है चैंपियंस ट्रॉफी से, तो फाइनल मुकाबला लाहौर में होगा, अगर इंडिया फाइनल खेलती है तो फाइनल मुकाबला दुबई में होगा, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है जैसे कि हमने बताया अगर इंडियन टीम नहीं फाइनल पहुंचती है तो 9 मार्च को जो मैच है वो लाहौर में हो जाएगा।

champion-tropy-schedule-2025-cricket-match
champion-tropy-schedule-2025-cricket-match

मैच कब देख सकते हैं, आप दोपहर 2ः30 बजे से मैच शुरू होंगे 2ः30 बजे से मैच शुरू होने का मतलब है कि डे एंड नाइट ओडीआई मैच है, आपको रात को 11ः00 बजे तक लगभग देखना पड़ेगा, पहली पारी जो है शायद वो 5ः30 बजे तक 6ः00 बजे तक उसके बाद 10 बजे तक पारी । बीच में आधा घंटा ब्रेक 7 बजे के आसपास फिर शुरू और 10-10 बजे तक मैच होगा सेमीफाइनल दुबई में, फाइनल दुबई में या लाहौर में, इंडिया के क्वालिफिकेशन के हिसाब से।
अब सवाल है बड़े मैच कौन-कौन से तो बड़ा मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का है जो कराची में। ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड का एक बड़ा मैच है लाहौर के अंदर 22 फरवरी को इंपॉर्टेंट मैच होगा मजा आएगा देखने में। दोनों के पास तगड़े बैट्समैन हैं। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान दुबई में 23 फरवरी को मजेदार मैच है। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका रावलपिंडी का मैच है, वो भी एक खतरनाक मैच है। साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड जो है वो भी खतरनाक मैच है 1 मार्च को। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड जो है 2 मार्च को तो कुल मिलाकर जबरदस्त मैच है।

कुल मिलाकर आपको फरवरी से लेकर मार्च के बीच में देखने को मिलेंगे, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड व इंडिया पाकिस्तान यह वह मैच है जो जबरदस्त मैच होंगे मजा आएगा क्रिकेट में देखने में । और मजा इसलिए भी आयेगा क्योंकि इंडिया 2017 में हार चुकी है और ओवरल में मैच था सरफराज कैप्टन थे आमिर ने इंडिया से मैच छीन लिया था उस समय फक्कर जमान बहुत अच्छी पारी खेले थे। धोनी जो थे उनकी कैप्टनसी में 2013 में लास्ट टाइम जीते थे। उम्मीद करते हैं कि इस बार इंडिया चीजें पलट दे। इंडिया इस बार वो पारी खेले जो मैच जिताने वाली हो। पाकिस्तान चाहेगी कि टी20 वर्ल्ड कप और ओडीआई वर्ल्ड कप में जो हार हुई थी उसका बदला लिया जाए, इंडिया चाहेगी कि 2017 का बदला लिया जाए। तो बदला तो होगा। 23 फरवरी को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का बदला यह आप नोट डाउन कर लो कौन जीतेगा कौन किससे बदला लेगा ये देखने वाली बात होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

  • शुरुआत: 19 फरवरी से टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा।
  • पहला मैच: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा।
  • ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, और बांग्लादेश।
  • ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, और अफगानिस्तान।
Please Share: