Royal Enfield Himalayan 452 बाइक आ गई गर्दा उड़ाने लांच हुआ नया लुक

Royal Enfield Himalayan 452 Bike Launch- दिवाली से ठीक पहले रॉयल इनफील्ड कंपनी लेकर आ रही है गजब की बाइक, जो उड़ा देगी गर्दा। पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है ये बाइक। दरअसल रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी की एक बाइक Himalayan 452 का कुछ दिन पहले टीजर रिलीज हुआ था जो लगभग 12 मिनट का था। विडियो में बाइक का नया और अपडेटेड वर्जन दिखाया गया है जिसकी वजह से आजकल ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। जिसमें बाइक का गजब का लुक और डिजाइन नजर आ रहा है। जब भी कोई गाड़ी या बाइक मार्किट में उतारी जाती है तो सबसे पहले उस बाइक का अच्छे से टेस्ट किया जाता है उसके बाद ही वह मार्किट में उतारी जाती है ताकि उसमें किसी भी प्रकार की कमियां ना हो और कस्टमर के लिये सही हो। तो चलिये बात करते हैं रायल इन्फील्ड (Royal Enfield) कंपनी की इस नई लुक डिजाइन वाली Himalayan 452 की।

Royal Enfield Himalayan 452 Bike कब लांच होगी?

जो कस्टमर बाइक या बुलेट चलाने के शौकीन हैं व इंतजार कर रहे हैं, उनके लिये रॉयल इन्फील्ड (Royal Enfield) कंपनी बढ़िया बाइक लेकर करने वाली है। उनके लिये मानो यह दिवाली का गिफ्ट हो, लेकर आयी है। इस बाइक का डिजाइन और फीचर्स देखकर तो यही लग रहा है कि आप मना नहीं कर पायेंगे। कंपनी ने जिस हिसाब से टीजर में दिखाया है और नाम दिया है, ‘The Final Test’। उसे देखकर तो यही लगता है कि ये बाइक मार्किट में आते ही तहलका मचा देगी। टीचर रिलीज होने के बाद बाइक चलाने वाले कस्टमर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह बाइक मार्किट में कब आयेगी? तो बता दें कि रॉयल इन्फील्ड कंपनी ने तारीख तय कर दी है जो दिवाली से ठीक पहले 7 नवंबर 2023 को ये बाइक मार्किट में आ जायेगी।

Royal Enfield Himalayan 452 Bike design
Royal Enfield Himalayan 452 Bike design

Royal Enfield Himalayan 452 Bike की Design कैसी है?

Royal Enfield Himalayan 452 बाइक की डिजाइन पिछली बाइक के मुकाबले बिल्कुल अलग रखी गयी है यानि ये एडवांस और अपडेटेड वर्जन वाली बाइक है। हिमालयन 452 को पहले वाली बाइक के मुकाबले ज्यादा ताकतवर और प्रीमियम बनाया गया है। Himalayan 452 में कई कलर हो सकते हैं फिलहाल अभी तक टीजर में देखे गये कलर की बात करें तो केवल ब्लैक कलर ही दिखाया गया है। हिमालयन 452 इसमें और भी कलर जैसे Red, Blue, Yellow व Grey हो सकते हैं। वो तो 7 नवंबर को ही पता चल पायेगा जब बाइक मार्किट में आ जायेगी। इसके अलावा हिमालयन 452 में आगे वाले टायर 21 इंच का व्हील बनाया गया है और पीछे वाले टायर 17 इंच का व्हील रखा गया है।

Royal Enfield Himalayan 452 Bike का Wight और Dimension

Royal Enfield Himalayan 452 बाइक की वजन और डाइमेंशन की बात की जाये तो ये थोड़ा अलग अन्दाज व लुक में आयी है जिसकी वजह से इसका वजन भी अलग ही होगा। इसका बिना फ्यूल के वजन 181 किलोग्राम है। लेकिन फ्यूल टंकी बड़ी होने के कारण इसमें 17 लीटर अगर पेट्रोल डाल कर पूरा भर दिया जाये तो इसका वजन बढ़कर 198 किलोग्राम हो जाता है।

Wheelbase 1510MM
Ground clearance 230MM
Length 2245MM
Width  852
Height 1316MM
Dry weight 181 KG
Kerb weight

(90% fuel + oil) 

198 KG
Fuel capacity17 Liters
Seat height 825MM (STAANSARD SEAT ADJUSTABLE TO 845MM)

805 MM (LOW SEAT ADJUSTABLE TO 825MM)

Royal Enfield Himalayan 452 bike specification and features
Royal Enfield Himalayan 452 bike specification and features

Royal Enfield Himalayan 452 Bike के Features

Royal Enfield Himalayan 452 बाइक में फीचर्स की बात की जाये तो काफी नये नये फीचर्स जोड़े गये हैं और इस बाइक को काफी हद तक डिजिटल रखने की कोशिश की गई है। इसमें 4 इंच का गोलाकार TFT Display के साथ फोन कनेक्टिविटी रखी गई है। इसमें LED Headlamp  है। इसके अलावा इमसें अन्य उपकरण जैसे फुल मैप नेविगेशन यानि गूगल मैप की सुविधा है। इसमें USB Type C चार्जिंग की व्यवस्था है। इसके अलावा Ride Mode, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, Media Controls जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं।

Royal Enfield Himalayan 452 Bike का इंजन

Royal Enfield Himalayan 452 बाइक के इंजन की बात की जाये तो इसका इंजन काफी अच्छा है पहले बाइक के मुकाबले काफी दमदार बनाया गया है। हिमालयन 452 बाइक का इंजन 452CC का है इसके अलावा इसमें लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिंलेडर है। इसमें अधिकतम 8000 RPM पर 40.2BHP की पावर तथा अधितम 5500RPM पर 40NM की पीक टार्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड़ गियर बॉक्स भी हैं।

Royal Enfield Himalayan 452 Bike Price kya hai
Royal Enfield Himalayan 452 Bike Price kya hai

Royal Enfield Himalayan 452 Bike का Price

Royal Enfield Himalayan 452 बाइक की प्राइस की बात की जाये तो अभी रॉयल इनफील्ड कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। हालाकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी बताया जा रही है कि इसका 2.5 लाख रूपये से 2.7 लाख रूपये तक की एक्स शोरूम प्राइस हो सकती है। खैर जो भी प्राइस हो वह 7 नवंबर 2023 को पता ही चल जायेगा।

Royal Enfield Company के बारे में

रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी दुनिया की सबसे पुरानी कंपनी है। जो मोटरसाइकिल बुलेट बनाने का काम करती है। यह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। जिसका मुख्यालय भारत के चेन्नई में स्थित है। ये कंपनी सबसे ज्यादा बुलेट वाली बाइक बनाती है और समय समय पर अपडेटेड व नये ने वर्जन लाती रहती है। जिनमें से आज हमने हिमालयन 452 बुलेट की बात की है।

Please Share: