Honda E-clutch Bike होंडा ने लांच किया गजब की बाईक, जो चलेगी बिना क्लच और गियर दबाये?

Honda E-clutch Bike ke bare me होंडा ने एक नया टेक्नोलॉजी यहां पर लॉन्च किया है जिसका नाम है होंडा ई क्लच बाईक। जैसा कि आज के माडर्न और फास्ट जमाने को जरूरत है। इतनी भीड़भाड़ के ट्रैफिक में बड़ी परेशानियां का सामना करना पड़ता है खासकर तब जब आपकी बाइक ट्रैफिक में फंस जाये और निकलना पड़े तो कितनी बार आप बाइक को रोकते हैं फिर चलते हैं फिर रोकते हैं और फिर बच-बचाकर चलते हैं। ना जाने कितनी बार आप अपने हाथ व पैरों का इस्तेमाल क्लच और गियर को दबाने में करते हैं। इन सभी पर परेशानियों को दूर करने के लिये होंडा ने इस बाइक को लांच किया है। ये बाइक ई-क्लच टेक्नोलॉजी के आधार पर बनायी गई है। तो चलिये जानते हैं कैसे काम करती है ये बाइक।

होंडा ई-क्लच बाइक क्या है? Honda E-clutch Bike Kya hai?

Honda E-clutch बाईक के बारे में बताने से पहले आपको बता देते हैं कि इससे पहले भी टीवीएस ने कुछ साल पहले एक ऐसा ही मॉडल लॉन्च किया था जिसका नाम जीव बाईक है, जिसमें क्लच ही नहीं था बल्कि उसमें ऑटोमेटिक क्लच था। तो इसी के आधार पर यहां पर होंडा ने भी एक ई-क्लच बाईक लॉन्च किया है जिसको नाम दिया है इलेक्ट्रॉनिक क्लच (Electronic Clutch)।

Honda E-clutch Bike kaise kam karti hai
Honda E-clutch Bike kaise kam karti hai

होंडा ई-क्लच बाइक कैसे काम करती है? Honda E-clutch Bike kaise kam karti hai?

आपको जब भी गाड़ी चलाते समय गियर शिफ्ट करते समय आपको क्लच ऑपरेट करने की जरूरत नहीं है। क्लच ऑटोमेटेकली यहां पर बदल यानि शिफ्ट हो जाएंगे।

होंडा ई-क्लच बाइक का फायदा क्या है? Honda E-clutch Bike ke fayda kya hai?

Honda E-clutch Bike के फायदे की बात करें तो यह है कि जैसे आप ट्रैफिक में हो, आप थक गए हो, बार बार क्लच दबाके और गियर शिफ्ट कर करके परेशान हो जाते है क्योंकि हर बार गियर शिफ्ट करने के लिए आपको क्चच दबाना होता है। तो इससे आपकी झंझट आपको यहां पर कम हो जाएगी और आपके बिना क्लच दबाए, आप बाइक की गियर डाउन कर सकते हो, गाड़ी के गियर अप कर सकते हो। गाड़ी को रोक सकते हो, जैसे बाइक को आप शुरुआत में शुरू करते हो और धीरे-धीरे क्लच छोड़कर गाड़ी का पिकअप बढ़ाते हो, अब इसमें आपको क्लच दबाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहे तो क्लच प्रयोग कर सकते हैं और नहीं भी प्रयोग कर सकते हो यह आपकी मर्जी होगी।

होंडा ने एक क्लच जैसे की ऑटोमेटिक क्लच है यहां पर इसमें डाल दिया है इसमें इलेक्ट्रॉनिक आपको एक मोटर और सेंसर की मदद से यहां पर आप गियर शिफ्ट करते समय उसको चेंज किया जायेगा और उसको ऑटोमेटेकली क्लच वहां पर मोटर के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक ऑपरेट होगा और आप गियर शिफ्ट आसानी कर लोगे।

Honda E-clutch Bike kyo launch hui
Honda E-clutch Bike kyo launch hui

होंडा ई-क्लच बाइक क्यों लांच हुई? Honda E-clutch Bike kyo launch hui?

होंडा कंपनी का ऐसा मानना है कि मल्टी गियर वाली बाईक ट्रांसमिशन के लिये दुनिया का पहला आटोमैटिक क्लच कन्ट्रोल सिस्टम है। इस तकनीकि को बनाने का मतलब है दुनिया में बढ़ती ट्रैफिक में बाईक को चलाने के लिये और आसान बनाया जाये, इस उद्देश्य से बनाया गया है।

ऐसी टेक्नोलॉली और किस गाड़ी पर है?

बात करें इस आधुनिक तकनीक की तो इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स की तरह ही है। जैसा कि आपने सुना या देखा होगा हुंडई कंपनी व किआ कंपनी की कुछ कारों में। इस प्रकार इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम में क्लच नहीं होता है, बल्कि इसमें एक साधारण गियरबॉक्स होता है। यह क्लच को चालू या बन्द करने के लिये गियर लीवर पर स्थित एक इंटेलिजेंट इंटेंशन सेंसर का प्रयोग करता है।

होंडा कंपनी किस देश की है? Honda Company kis desh ki hai?

होंडा की बाईक आप में से कई लोग जानते होगें और कई ऐसे लोग भी हीं जिन्हें नहीं पता कि जिस होंडा कि बाईक वो चला रहे हैं वह कहां की और किस देश की है। तो चलिये जानते हैं इस होंडा कंपनी के बारें। होंडा मोटर लिमिटेड एक जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह कंपनी भारत के अलावा कई देशों में भी अपनी बाईक को सेल करती है। यह कंपनी स्कूटर, बाईक, कार इसके अलावा भी कई प्रोडक्ट बनाती है।

Please Share:

Related Post