PM Svanidhi Yojana में 50,000/- मिल रहे हैं फेरीवाले रेहड़ी वालों को

PM Svanidhi Yojana ke bare me सड़क व गली में सामान बेचने वाले व्यक्तियों का अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। ये विक्रेता शहर में रहने वाले व्यक्तियों के घर-घर तक जाकर सही दाम पर अपना सामान व सेवायें देना का काम करके बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन विक्रेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे खोमचे वाले, ठेले वाले तथा रेहड़ी वाले आदि नामों से इन्हें बुलाया जाता है। सरकार द्वारा इन्हीं लोगों को के भले के लिये इस योजना की लाया गया है।

पीएम स्वनिधि योजना क्या है- PM Svanidhi Scheme Kya hai?

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गई योजना है। यह योजना खासतौर पर छोटे व्यापारियों के लिये चलाई गई। इस योजना का मकसद जो गरीब तख्ते के लोग हैं, चाहे वह शहरी हों या ग्रामीण क्षेत्र के लोग सभी के लिये है, क्योंकि हमारे देश में सबसे ज्यादा योगदान व भूमिका गरीब वर्गों का ही है। गरीब वर्ग के व्यक्ति अपनी छोटी सी पूंजी लगाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। इसी को मद्दे नजर रखते हुये इस योजना को लाया गया है। क्योंकि इस योजना में सबसे छोटा लोन सरकार के द्वारा दिया जाता है। ताकि वह अपना व्यवसाय शुरू कर सके और देश के विकास में सहयोग कर सके तथा अपना भी पालन पोषण कर सके।

PM Svanidhi Yojana में किसको Benefit मिलेगा?

अब बात आती है कि पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) में किसको लाभ होगा, तो आपको बता दें कि भारत के उस हर व्यक्ति को जो सड़क के किनारे या रेहड़ी के माध्यम से घर घर जाकर अपना सामान बेचता है। इन विक्रेताओं द्वारा बेची जाने वाली वस्तुओं में सभी प्रकार की सब्जियां, फल-फूल, स्ट्रीट फूड, चाय-पकौड़े, अण्डे, कपड़े, जूते-चप्पल, खिलौने तथा इसके अलावा अगर नाईं की दुकाने, मोची की दुकानें, पान की दुकानें आदि को शामिल किया गया है। अगर आप इस तरह के कामधंधे करते हैं तो आपको इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा।

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) क्यों शुरू हुई?

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) की जरूरत क्यों पड़ी सबसे बड़ा सवाल यही है। तो चलिये जानने की कोशिश करते हैं। साल 2019 के अंत आते आते एक ऐसी भयानक बीमारी आई जिसकी वजह से पूरी दुनिया डगमगा गई, ऐसा हाहाकार मचा मानो अब सब कुछ खत्म ही हो जायेगा। आम आदमी जो गांव से शहरों में दो वक्त की रोटी के लिये आया था वह अब पूरी तरह से इस बीमारी की चमेट में आ चुका था क्योंकि सबसे ज्यादा बेरोजगार तो गरीब लोग ही हुये थे जिनकी हर दिन की रोजी-रोटी रोजमर्रा के काम से चलती थी। विशेषकर वे लोग जो रेहड़ी पटरी में आपना काम करते थे। इसके अलावा जिन लोगों की नौकरी छूट चुकी थी वे भी अब सड़क पर आ गये थे। सभी को यही लग रहा था कि अपना खुद का काम शुरू करते हैं और वे भी रेवड़ी पटरी में अपना सामान बेचने लगे थे। इन सभी समस्याआं को देखते हुये सरकार ने इस योजना की शुरूआत की ताकि उन्हें एक छोटे अमाउंट में लोन दिया जाये ताकि वह अपना काम शुरू कर सके। इस योजना को 24 मार्च 2020 को सभी रेवड़ी-पटरी वालों के लिये शुरू कर दिया गया।

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) में कितना Loan मिलेगा?

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) के तहस जो व्यक्ति अपना छोटा सा काम शुरू करना चाहता है, या कर रहा है वे सभी व्यक्ति इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन में 10,000 रूपये आपको शुरूआत में दिये जाते हैं जो आपके सीधे खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे।

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) में कितना Interest देना पड़ेगा?

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) में आपको कितना ब्याज लगेगा इसमें संशय है क्योंकि अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग ब्याज दरें हो सकती हैं। लेनि यह ब्याज मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 24 प्रतिशत बताई जा रही है। इससे कम भी हो सकती है। जब आप इस योजना के लिये अप्लाई करेंगे तो आपको इसकी जानकारी मिल जायेगी। इसके अलावा इस योजना में एक फायदा और भी है वह ये है कि आपको 7 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जायेगी। लेकिन अगर आप लोन भरने में देरी करते हैं तो आपको सब्सिडी से वंचित कर दिया जायेगा।

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) के लिये जरूरी Document क्या है?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक होनी चाहिये।
  • ऐसे विक्रेता यानि रेवड़ी-पटरी वाले जिनके पास शहरी स्थानीय निकायों द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग या पहचान पत्र होना चाहिये।
  • ऐसे विक्रेताओं को भी शामिल किया गया है जिनके पास अभी ये सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग नहीं है लेकिन उन्हें सर्वेक्षण के दौरान चुन लिया गया हो। वे भी पात्र हैं।

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) में किन Bank से Loan मिलेगा?

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) के तहत, आपको कौन सा बैंक लोन देगा कितने बैंक हैं जो आपको लोन दे सकते हैं तो चलिये जान लेते हैं

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • लघु वित्त बैंक
  • सहकारी बैंक
  • अनुसूचित व्यवसायिक बैंक
  • गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनियां
  • माइक्रो वित्त संस्थायें

इन बैंकों के माध्यम से आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।

 

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) का लोन कब तक चुकता करना होगा?

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) में अगर आपने लोन ले लिया है या लोन लेने वाले हैं तो आपको बता दें कि आपको 10000 रूपये का लोन मिलने के बाद आपको एक साल के अन्दर आपको यह लोन चुकता करना पड़ेगा। वित्तीय वर्ष के दौरान आपको 30 जून, 30 सितबंर, 31 दिसबंर तथा 31 मार्च अर्थात हर तीन महीने में आपको लोन भरना है। आप हर महीने बड़े आराम से लोन भर सकते हैं। इसके अलावा यह लोन आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जैसे फोन पे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि बहुत सारी कंपनियां है। जिसके माध्यम से आप पेमेंट कर सकते हैं। यह सब डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये किया गया है।

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) के लिये पात्रता

  • पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) का लाभ पाने के लिये लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिये।
  • पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिये लाभार्थी की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिये।
  • पीएम स्वनिधि योजना में आसपास के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडरों को शामिल किया गया है।
  • पीएम स्वनिधि योजना केवल फेरीवाला, रेहड़ी वाला यानि स्ट्रीट वेंडर होना चाहिये।
pm svanidhi yojana scheme me kaise apply kare
pm svanidhi yojana scheme me kaise apply kare

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) में Apply कैसे करें?

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) को अगर आपने अच्छे से पढ़ लिया है और अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। तो आप इस योजना में फार्म अप्लाई सकते हैं और फादया उठा सकते हैं।

अप्लाई करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें:- https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/

Please Share:

Related Post