India vs Pakistan Match : आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी 2025 के दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मुकाबले में विराट कोहली ने 51वें शतक के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई है। पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिये 242 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम इंडिया ने 42.3 ओवर्स में 4 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर लिया।
विराट कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने 111 गेदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि इस तरह बल्लेबाजी करना अच्छा रहा। खासतौर पर ऐसे अहम मैच में जहां सेमीफाइनल के लिये जगह पक्की करनी थी। रोहित के आउट होने के बाद मुझे पता था कि मुझे क्या करना है, मुझे बीच के ओवर को कंट्रोल करना था और तेज गेंदबाजो का सामना करते हुये, स्पिनर्स के खिलाफ रिस्क नहीं लेना था। मैं वनडे में इस तरह से खेलता हूॅं। इतने सालों मुझे अपने खेल की अच्छी समझ हो गयी थी। मैं अपने स्थान में बने रहने का प्रसास करता हूॅं और अपने एनर्जी लेवल को बनाये रखता हूं। इस तरह से मेरे लिये खेल में बने रहता आसान रहता है। मुझे लगता है कि मैच में क्लिरटी बहुत जरूरी है, आपको अपने शॉट्स खेलने में सक्षम होना होता है। अगर आप सीमर्स पर रन नहीं बनाते तो स्पिनर्स खतरनाक हो सकते हैं।
अगर आप पहले 10 ओवर्स में 60-70 रन नहीं बनाते तो आप खेल में हमेषा पीछे रहेगें। जिस तरह से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने खेला, वो काफी बढ़िया था। श्रेयस भी अच्छी फार्म में रहे हैं। इन परिस्थितियों में सभी को अच्छी पारी मिली। उम्मीद है कि टूर्नामेंट में आगे चलकर ये हमारे लिये अच्छा रहेगा।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 14 हजार रन भी पूरे कर लिये है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पूरे किये। ये उनका 299वां मैच था। ये रन उन्होंने 287 पारियों बनाये।
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने गेंदबाजी से शुरूआत की वह शानदार था हम वैसा ही अपने बल्लेबाजी में भी करना चाहते हैं। ताकि हम आगे बढ़े और रन बना सकें। इसके श्रेय मिडिल के बल्लेबाजों को जाता है। उन्होंने इस फॉर्मेट में बहुत खेला है और वो जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। हम लम्बे समय तक ग्राउंड में बने रहना चाहते थे। पाकिस्तान ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसे भी नहीं भूलना चाहिये। हर कोई मैदान में आया और वही किया जो उनके लिये करना जरूरी था। इसका श्रेय खिलाड़ियों को जाता है। हमने एक साथ बहुत क्रिकेट खेला है। खासकर इस फार्मेट में। ये कभी कभी मुष्किल हो सकता है क्योंकि कुछ लोगों को 10 ओवर गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिलता।
रोहित शर्मा ने विराट कोहली के 51वें वनडे शतक को लेकर कहा कि विराट को देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है। वो वही करते हैं जो वो सबसे अच्छा कर सकते है, जैसा कि आज के मैच में किया।
मैंच में किसने कितने रन बनाये?
भारत और पाकिस्तान के इस मैच में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुये तेज तर्राट शुरूआत की। रोहित शर्मा ने 15 गेंदो में 20 रन बनाये। जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदो में 46 रनों का योगदान दिया। पहले पावरप्ले के बाद भारत का कुल स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन था। विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे। दूसरे विकेट के लिये 69 रनों की पार्टनरषिप की। श्रेयस अययर ने भी 56 रनो की पारी खेलकर विराट का अच्छा साथ निभाया।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज, भारतीय बल्लेबाजों के सामने घुटने टेक दिये। इसमें पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान के लिये साउद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 46 रन और खुषदिल साह ने 38 रन बनाये।
वहीं भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाये और हार्दिक पाण्डेय ने 2 विकट लिये। इस जीत के साथ ही भारत के आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा बेहद आसान हो गया। वहीं पाकिस्तान के लिये अब सेमीफाइनल की राह और ज्यादा मुष्किल हो गई है।

आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी का पूरा गणित समझिये,
आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की शुरूआत 19 फरवरी से हुई है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान चैम्पियन ट्राफी का खिताब जीता था। अब करीब 8 साल बाद पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी का ये मैच खेला जा रहा है।
हालाकि, टीम इंडिया को बीसीसीआई ने पाकिस्तान में नहीं भेजा। जिसकी वजह से भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। जबकि बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही हो रहे हैं।
आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें खेल रही हैं। इन्हे दो गु्रप में बांटा गया है।
ग्रुप ए में :- इंडिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान व न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी में :- अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका।
ICC Champions Trophy 2025 में कुल कितनी टीमें हैं?
सभी टीमों को ग्रुप स्टेज में अपने ग्रुप में शामिल टीमों के साथ एक-एक मैच खेलना है। फिर दोनों गु्रप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। पूरे टूर्नामेंट में 8 टीमें 19 दिन तक कुल 15 मैच खेलेगी। 9 मार्च को फाइनल मैच होगा। फिलहाल पाकिस्तान को हराकर अब भारत ने सेमीफाइनल में अपनी दोवदारी और मजबूत कर ली है। जबकि पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार में पहुंच गया है। भारत पिछले मैच में बांग्लादेष का हरा चुका है। तो ऐसे में भारत के पास 2 पांइट मिल चुके हैं और अब पाकिस्तान को हराकर 2 पांइट और जोड़ लिये हैं तो इस तरह से अब कुल 4 पांइट हो गये हैं। इससे भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा पक्का हो गया है।