Himani Narwal Case: हरियाणा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, हिमानी नरवाल हत्याकांड की। दरअसल, पुलिस ने बहादुरगढ़ के 30 साल के सचिन को गिरफ्तार किया है हिमानी नरवाल हत्याकांड के आरोप में। दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की टीम ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सचिन ने पुलिस पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे भी किये हैं।
आरोपी सचिन मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान चलाता है। फिलहाल सापला पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ जारी है। सापला पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, हत्यारे के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद कर लिया गया है।
हिमानी और सचिन का मामला क्या है?
दरअसल सूत्रों ने दावा किया है कि हिमानी नरवाल और सचिन एक दूसरे को करीब 1 साल से जानते थे इनकी जान पहचान सोषल मीडिया के जरिये हुई थी। सोषल मीडिया के माध्यम से ही इनकी बातचीत शुरू हुई और यह बातचीत दोस्ती में तब्दील हो गयी। सचिन हिमानी से मिलने के लिये उसके घर भी आने जाने लगा और वहां रुकता भी था। दोनो आपस में इतने ज्यादा नजदीक आने लगे की उन दोनों के बीच संबंध बन गया और यही कारण बना हिमानी की मौत का।

मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ के सचिन और हिमानी की 1 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर पर बुलाया। दोनों के बीच संबंध भी बने हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली थी, ऐसा लगता है कि इसी वीडियो के जरिये सचिन को ब्लैकमेल कर रही थी जैसा कि सचिन ने आरोप लगाया है। पुलिस के पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने हिमानी को 1 लाख रूपये से ज्यादा दे दिए थे हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।
सचिन ने हिमानी की हत्या कैसे की?
आरोपी ने यह भी बताया कि 2 मार्च को निकाय चुनाव होने थे उससे पहले हिमानी ने सचिन को उसे अपने घर बुलाया था हिमानी सचिन से रुपयों की बार-बार डिमांड कर रही थी। सचिन ने उसे काफी समझाया लेकिन हिमानी नहीं मानी, इस पर उसने घर में ही पहले चुन्नी से हिमानी को बांध दिया और फिर मोबाइल चार्जर की तार से गला दबाकर हिमानी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों में काफी हाथा-पाई भी हुई जिससे सचिन को भी हांथों में चोट आई और रजाई में भी खून के धब्बे मिले। मर्डर करने के बाद सचिन वापिस बहादुरगढ़ के कनौता गांव स्थित अपनी दुकान पर वापस चला गया और फिर कुछ देर बाद हिमानी के घर वापिस आया।
इसके बाद हिमानी की बॉडी को एक सूटकेस में भरकर ले गया। वह सूटकेस को पहले रिक्शा से और फिर बस से सांपला बस स्टैंड तक ले गया और वहीं पर सूटकेस को झाडियों में फेंक कर फरार हो गया। सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को यह सूचना दी।

सचिन मोबाइल की दुकान चलाता है और वह शादी शुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। गौरतलब रोहतक के विजयनगर में हिमानी नरवाल रहती थी कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेताओं ने नरवाल को एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बताया आपको बता दें कि हिमानी नरवाल राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थी। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि यह मामला ब्लैकमेलिंग का था जो संबंध के विडियो थे उनकी वजह से पूरा मर्डर का खेल हुआ।