ICC Champions Trophy हर 4 साल में आयोजित होता है। पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन जून 1998 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। इसकी शरुआत गैर-टेस्ट खेलने वाले देशों में खेल के विकास के लिये धन इकट्ठा के लिये किया गया था। इसका प्रारूप एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय है। यह टूर्नामेंट दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों में से एक है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जो अभी चल रहा है।
लेकिन इसका फॉर्मेट क्या है? शेड्यूल क्या है? कहां-कहां खेला जायेगा? कब और कौन से मैदान पर मुकाबले होने वाले है?ं और कैसे-कैसे ग्रुप इस चैंपियन ट्रॉफी में बनाये गये हैं? क्योंकि कुल 8 टीमें इस चैंपियन ट्रॉफी यानी कि क्रिकेट के मिनी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। तो चलिए आपको इस रिपोर्ट के जरिये चैंपियंस ट्रॉफी की पूरा शेड्यूल बताने का प्रयास करते हैं।
ICC Champions Trophy 2025 कब से शुरू हुआ?
दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 से हो गया है और 9 मार्च तक यह चलेगा। इसके अलावा ग्रुप जो है वह दो बनाए गए हैं। ए ग्रुप और बी ग्रुप । ए ग्रुप में चार टीमें हैं जिसमें इंडिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को रखा गया है। यानी कि इस ग्रुप की सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेगी। इंडिया को बांग्लादेश से पहले खेलना है। फिर पाकिस्तान से खेलना है फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है।
इसके अलावा अब ग्रुप बी की बात की जाये तो अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका। यहां पर ग्रुप ऑफ डेथ कह सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बहुत मजबूत टीम है हालांकि अभी वो श्रीलंका से हारी है साउथ अफ्रीका को ट्राई सीरीज में हार मिली, तो इंग्लैंड की टीम को यहां पर इंडिया ने हरा दिया। लेकिन फिर भी इन टीमों को इस ग्रुप को देखें, तो यह ग्रुप काफी मजबूत नजर आता है।

ICC Champions Trophy 2025 क्रिकेट मैच का फॉर्मेट और टाइमिंग क्या है?
अब ये जो फॉर्मेट है यह है 50 ओवर का फॉर्मेट है अगर आप सोच रहे कि टी-20 फॉर्मेट में यह पूरी चैंपियन ट्रॉफी होने वाली है, तो ऐसा नहीं है 50 ओवर के फॉर्मेट में यह आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी खेली जाएगी। इसके अलावा इंडिया में 2 बजे से मुकाबले शुरू हो जाएंगे। 2ः30 बजे से शुरू होकर रात के 10ः00 बजे तक मुकाबले खत्म होगें।
ICC Champions Trophy 2025 क्रिकेट मैच कहां देख सकते हैं?
आप ये सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, इसके अलावा ओटीटी पर आप जिओ स्टार पर इसे देख सकते हैं। क्योंकि अब दोनों जो है वो मर्ज हो चुके हैं।
ICC Champions Trophy 2025 क्रिकेट मैच कब और कहां है?
वहीं अगर शेड्यूल की बात करें तो
पहला मैचः– 19 फरवरी को कराची में होगा, जो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जायेगा।
दूसरा मैचः- 20 फरवरी को दुबई में होगा, जो भारत और बांग्लादेश का के बीच खेला जायेगा।
तीसरा मैचः– 21 फरवरी को कराची में, जो अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जायेगा।
चौथा मैचः– 22 फरवरी को लाहोर में, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा।
पांचवा मैचः- 23 फरवरी को दुबई में, जो पाकिस्तान और इंडिया के बीच खेला जायेगा।
छठा मैचः– 24 फरवरी को रावलपिंडी में, जो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा।
सातवां मैचः– 25 फरवरी को रावलपिंडी में, जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जायेगा।
आठवां मैचः– 26 फरवरी को लाहोर में, जो अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा।
नौवां मैचः– 27 फरवरी को रावलपिंडी में, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा।
दसवां मैचः– 28 फरवरी को लाहोर में, जो अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा।
ग्यारहवां मैचः– 1 मार्च को करांची में, जो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा।
बारहवां मैचः– 2 मार्च को दुबई में, जो न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच खेला जायेगा।
तेरहवां मैचः– 4 मार्च को दुबई में, सेमीफाइनल-1 खेला जायेगा।
चौदहवां मैचः– 5 मार्च को लाहोर में, सेमीफाइनल-2 खेला जायेगा।
पंद्रहवां मैचः– 9 मार्च को लाहोर या दुबई में, फाइनल खेला जायेगा।
पिछली बार जब 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हुआ था तो उसमें पाकिस्तान ने ये खिताब जीता था। अब देखते हैं कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी कौन-सी टीम अपने कंधों पर उठाती है।