Gadar 2 Movie collection today review in hindi : 11 अगस्त को गदर 2 रिलीज हुयी सनी देओल की मूवी ने बॉक्स ऑफिस में ऐसा धमाल मचाया कि सारे रिकार्ड तोड़ते जा रही है। जैसा कि फिल्म का नाम है गदर वैसे ही पर्दे पर भी गर्दा उड़ा रही है। तीन दिनों में इस गदर-2 मूवी ने बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करते हुये शाहरूख खान पठान व बाहुबली जैसे गजब फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया और उससे आगे निकल गई।
Gadar 2 Movie collection सनी देओल और अमीषा पटेल की मूवी गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रख दिया और इस फिल्म को ओपनिंग डे से ही दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। इसीलिये इस फिल्म शुरूआत से ही बेहद कमाई कर ही है। चलिये जानते हैं शुरूआत से लेकर अब तक गदर-2 मूवी ने कितनी कमाई की है।
गदर-2 मूवी का कुल कलेक्शन Gadar 2 Movie ka total collection
Gadar 2 movie की पहली दिन की कमाई लगभग 40 करोड़ रूपये से ऊपर रही।
Gadar 2 movie की दूसरे दिन की कमाई लगभग 43 करोड़ रूपये से ऊपर रही।
Gadar 2 movie की तीसरे दिन यानि रविवार की कमाई लगभग 51 करोड़ रूपये से ऊपर रही।
Gadar 2 movie की चौथे दिन की कमाई लगभग 33 करोड़ रूपये से ऊपर रही।
इस तरह से अगर चार दिनों की गदर-2 मूवी की कमाई देखी जाये तो लगभग 167 करोड़ के ऊपर ही है।
गदर-2 मूवी का कुल बजट कितना Gadar 2 Movie ka total budget
सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर-2 मूवी का कुल बजट की बात की जाये तो 80 करोड़ के आस-पास है। गदर-2 मूवी जिस लागत में बनी है उससे कहीं ज्यादा अब यह कमाई करने में सबसे आगे होती जा रही है।
गदर-2 मूवी हिट है क्या Gadar 2 Movie hit
हां बिल्कुल ये कहना गलत नहीं होगा ये एक सुपरहिट फिल्म साबित होने जा रही है। सनी देओल और अमिषा पटेल की यह फिल्म भी ब्लाकबास्टर होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
गदर-2 मूवी हिट क्यों हुयी Gadar 2 Movie kyo hui
गदर-2 मूवी हिट होने का कारण सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा यह मूवी के कहानी जो कि पाकिस्तान और हिन्दूस्तान पर बनी है इसलिये यह ज्यादा चर्चा में रही जिसकी वजह से फिल्म तहलका मचा रही है। ऊपर से यह मूवी 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुयी है जिसका सबसे बड़ा फायदा इस फिल्म को मिल रहा है।
गदर-2 मूवी रिव्यू Gadar 2 Movie Review
गदर-2 मूवी रिव्यू की वजह से भी बहुत ज्यादा चर्चा में हैं क्योंकि जो जो दर्शक मूवी देखकर आ रहे हैं वो इस का रिव्यू दे रहे हैं जिसकी वजह से काफी लोग मूवी देखने जा रहे हैं।
आपको बता दें या शायद आपने देखी भी हो इससे पहले सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर जो 2001 में आई थी उस समय उसने भी बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म की बात की जाये तो यह फिल्म गदर एक प्रेम कथा की सीक्वल है। इस ब्लॉकबस्टर मूवी की रिलीज 22 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आई है। गदर-2 के फैंस की दीवानगी की वजह से लगता है यह फिल्म आने वाले कुछ ही दिनों में एक नया रिकार्ड कायम करेगी।
गदर-2 मूवी के किरदार Gadar 2 movie cast charecter
गदर-2 फिल्म में इस बार कई किरदार शामिल हुये हैं जिसमें लीड रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरन कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा, गौरव चोपरा आदि इसके अलावा भी कई अभिनेता शामिल हैं जो गदर-2 मूवी में अपना योगदान दिया है।