Mission Raniganj Movie Review Hindi: एक रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित फिल्म है। मिशन रानीगंज फिल्म एक ऐसी रिस्क की कहानी है। जो सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें फिल्ममेकर ने बहुत ही अच्छे ढंग से दिखानी की कोशिश की है। जिस तरीके से फिल्म को शूट किया गया है और प्रेजेंट किया गया है वह हमें एक बार को 1989 के उस पीरियड में ले जाती है और एहसास दिलाता है कि जसवंत सिंह गिल जैसों की कहानी लोगों के समक्ष आती रहनी चाहिए।
मिशन रानीगंज मूवी कैसी है? Mission Raniganj Movie Kaisi hai.
Mission Raniganj रिव्यू करेंगे मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू यह फिल्म एक बड़े स्केल पर बनाई गई फिल्म होती है, हालांकि फिल्म के लोकेशंस एक जगह ही सीमित है, लेकिन उसके बाद भी जिस तरीके से खादान के अंदर के पानी वाले दृश्यों को दिखाया गया है। वह गजब का लगता है जिसे बड़े पर्दे पर ही एक्सपीरियंस किया जा सकता है।
फिल्म के स्क्रीनप्ले से चर्चा शुरू करना चाहूंगा जो बेहतरीन तरीके से लिखी गई है। इस तरह की फिल्मों में अक्सर देखने को मिलता है की कहानी को असल मुद्दे तक आने में इंटरवल तक का समय ले लिया जाता है, लेकिन अनेको चर्चित कलाकार होने के बाद भी फिल्म में उनके इंट्रो को सीमित समय में दिखाकर फिल्म असल मुद्दे पर तुरंत आ जाती है और जाहिर सी बात है ट्रेलर से पहले ही सबको पता रहता है कि फिल्म रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी है तो उनका मकसद भी रेस्क्यू ऑपरेशन देखना ही होता है, तो स्क्रीनप्ले होता है। कहानी कहानी भी भटकती महसूस नहीं होती है और छोटे-बड़े ट्विस्ट एंड टर्न्स आपको फिल्म से जोड़े रखने में पूरी तरह से कामयाब रहते हैं।
करीब 2 घंटे 18 मिनट की इस फिल्म में एक्टर्स की एक लंबी लिस्ट है और ऐसे में इतने ही समय में सभी एक्टर्स को ठीक-ठाक स्क्रीन स्पेस दिया गया है यानी यदि कोई भी चर्चित चेहरा है फिल्म में तो ऐसा नहीं लगता कि इस एक्टर को फिल्म में जाया किया गया है। आधे टैलेंटेड एक्टर्स खदान के ऊपर घट रहे सींस में अपने टैलेंट को परोस रहे होते हैं। तो बाकी के टैलेंटेड एक्टर्स को खदान के अंदर माइनर्स के तौर पर परफॉर्म करने का पूरा मौका दिया गया है।
मिशन रानीगंज मूवी के कैरेक्टर्स? Mission Raniganj Movie Characters.
Mission Raniganj- अब अगर एक्टिंग पर नजर डालें तो अक्षय कुमार एक बार फिर से अच्छी एक्टिंग करते दिखे हैं। उनको देखकर लगता है जैसे वास्तव में वही इस किरदार के लिए बने हैं। उनका क्लाइमैक्स वाला सीन भी तालियां बटोरने में कामयाब रहता है।
इनके अलावा परिणीति चोपरा भी अपने छोटे किरदार को अच्छा निभा जाती हैं। अक्षय के साथ उनकी केमिस्ट्री भी देखने में अच्छी लगती है। हालांकि लास्ट के सीन में परिणीती के चेहरे पर बरकरार मुस्कुराहट थोड़ा सा अजीब फील कराती है। वह फिल्म देखेंगे तो आपको पता चलेगा।
बाकी के एक्टर्स में अक्षय कुमार के बॉस के रूप में कुमुद मिश्रा का बेहतरीन काम देखने को मिलता है। रवि किशन दिव्येंदु भट्टाचार्य और जमील खान भी अपने किरदारों से इंप्रेस करने में कामयाब रहते हैं।
मिशन रानीगंज मूवी के बारें में? Mission Raniganj Movie ke bare me.
Mission Raniganj जब फिल्म खदान के अंदर की हो तो लाइटिंग अगेन फिल्म का एक महत्वपूर्ण पार्ट बन जाता है। ऐसे में फिल्म में जिस तरह की लो लाइटिंग, डिम लाइटिंग आदि का प्रयोग कर दिखाया गया है, वह फिल्म को खूबसूरत और रियल बनाता है।
कोई भी फिल्म जब बनती है तो उसमें निगेटिव करेक्टर का होना बहुत जरूरी होता है। जिसके कारण कहानी का एक आधार बन पाता है, यहां खदान के अंदर जो पानी भर रहा था वह वास्तव में फिल्म का असली विलेन होता है। लेकिन इनके अलावा भी कभी रवि किशन के रूप में, तो कभी दिवेंदु भट्टाचार्य के रूप में, जिस तरीके से लेखक ने रूकावटों को क्रिएट किया है वह जबरदस्त है। इन्हीं रूकावटों के कारण फिल्म में ट्विस्ट आते हैं कहानी पावरफुल बनती है।
फिल्म कई ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं जब थ्रिल और इमोशन के बीच की स्थिति उत्पन्न हो जाती है कई मौकों पर फिल्म देखते हुए आप सीट की एज पर आ जाएंगे और उत्सुकता से इंतजार करेंगे कि अब आगे क्या होने वाला है।
मिशन रानीगंज मूवी रिव्यू कैसा है? Mission Raniganj Movie review kaisa hai.
Mission Raniganj फिल्म का डायरेक्शन बेहतरीन है दृश्यों को जिस तरीके से प्रेजेंट किया है उसे बड़ी आसानी से सब कुछ समझ में आता है। जैसे की खदान के अंदर के दृश्य जहां डायरेक्टर समझ पाने में कामयाब रहते हैं कि पानी किधर से बड़ा है माइंस कहां फंसे हुए हैं और उन्हें किधर जाना है इत्यादि।
वैसे हमें लगता है कि इस तरह की फ़िल्में और बनती रहनी चाहिए फिल्म से दर्शन इमोशनली भी अटैच रहते हैं और यह फिल्म का एक प्लस पॉइंट रहता है। फिल्म का म्यूजिक अच्छा है। फिल्म दो-तीन गाने हैं जिनमें एक गाना रेस्क्यू के दौरान बैकग्राउंड में चलता है और एक गाना फिल्म के लास्ट में है। लंबे समय बाद एक ऐसी फिल्म आई है जिससे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
मिशन रानीगंज फिल्म किस पर बनी है? Mission Raniganj Movie kis par bani hai.
Mission Raniganj दोस्तों बात है साल 1989 की। पश्चिम बंगाल, रानीगंज के महाबीर कोलियारी के कोयले की खदान में फंसे 65 लोगों जिंदा निकालने वाली घटना के बारे में है। जिसमें अमृतसर के इंजीनियर जसंवत सिंह गिल ने इस हादसे में अहम भूमिका निभाई थी। असल में खदान को तोड़ते समय जब बंम ब्लास्ट किया गया था तो उसके पास वाटर टैंक में दरार होनी की वजह से पानी खदान के अन्दर आ जाता है जहां 65 लोग काम कर रहे थे। वह सभी खदान के अन्दर डूब रहे होते हैं जिसको जसवंत सिंह गिल ने बचाया था। आप जरूर एक बार देखें काफी अच्छी फिल्म है।