Mobile Recharge फिर से शुरू होगा 10 रु वाला रिचार्ज कूपन TRAI ने दिये आदेश

Mobile Recharge News: क्या आप भी इंटरनेट के लिए अपने घर का वाई-फाई इस्तेमाल करते हैं और आपका रोज का 1.5 जीबी वाला डाटा पैक पड़े-पड़े बेकार हो रहा है या फिर आप अपने मोबाइल पैक का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग के लिए करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। अब आपको अनलिमिटेड रिचार्ज के साथ सिर्फ कॉल और एसएमएस वाले रिचार्ज कराने का भी ऑप्शन मिलेगा। 10रू के छोटे रिचार्ज पर भी एक बड़ी अपडेट है तो चलिए जानते हैं नये साल यानि 2025 में आपके मोबाइल रिचार्च के लिये क्या-क्या नया है।

तो चलिये जानते हैं रिचार्ज वाउचर्स का पूरा मामला, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) यानि ट्राई (TRAI) यह वह संस्था है जो मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए रेगुलेटरी बॉडी का काम करती है यानी उन पर एक नजर बनाए रखती है। ट्राई (TRAI) ने सोमवार को टैरिफ नियमों में बदलाव करते हुए मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को एक बड़ा आदेश दिया जिसमें डाटा सर्विस का इस्तेमाल ना करने वाले ग्राहकों के लिए एक अलग रिचार्ज कूपन जारी करने की बात कही गई है, साथ ही इस अलग रिचार्ज कूपन की वैलिडिटी जो अभी तक 90 दिनों की थी, उसे बढ़ाकर 365 दिन तक करने का भी कहा गया यानी अब ये रिचार्ज कूपन पूरे 1 साल के लिए वैलिड रहेंगे।

ट्राई (TRAI) का क्या कहना है?

ट्राई (TRAI) का कहना है कि सेवा प्रदाता को केवल वाइस कॉल और एसएमएस के लिए कम से कम एक विशेष टैरिफ वाउचर यानी कि स्पेशल टैरिफ वाउचर जारी करना होगा। जिसकी वैधता 365 दिनों से अधिक ना हो यानी यह वाउचर्स 365 दिन तक वैलिड रहेंगे। यह बदलाव मोबाइल सर्विस देने वाली कंज्यूमर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से सेवा लेने और उसके लिए उन्हें पे करने की सुविधा देगा।

चलिए इस बदलाव को आसान भाषा में भी समझने की कोशिश करते हैं मान लीजिए आपने अपने घर पर वाईफाई लगा रखा है ऑफिस में भी वाईफाई है यानी आप अपने मोबाइल डाटा का इस्तेमाल नहीं करते आप मोबाइल से सिर्फ कॉल और एसएमएस की सुविधा लेते हैं, फिर भी आप जब रिचार्ज कराने जाते हैं तो आपको 1 जीबी डेली या 1.5 जीबी डेली के हिसाब से डाटा का रिचार्ज कराना होता है। जिसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस की सुविधा फ्री मिलती है यानी आपको डेटा पैक तो लेना ही होता है। इसकी जगह अब आपको रिचार्ज भी मिलेंगे और आप महज ₹10 का रिचार्ज कराके कॉलिंग कर सकते हैं, लेकिन इस बदलाव का फायदा किसे होगा, सबसे पहले जो ब्रॉडबैंड या वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं उन्हें इसका बड़ा फायदा होगा। अक्सर देखा गया है कि ब्रॉडबैंड की सेवा पूरा का पूरा परिवार एक साथ लेता है यानी आपके घर में वाईफाई का केवल एक कनेक्शन होता है जिस पर चार से पांच मोबाइल चलते हैं यानी पूरे परिवार को ही डेटा प्लान लेने की अब जरूरत नहीं होगी।

ऐसे में यह रिचार्ज ऑप्शन, ऐसे परिवारों के लिए भी बेहद अहम रहेंगे साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सीनियर सिटीजन के लिए भी इसका भरपूर फायदा मिलेगा क्योंकि वह भी इंटरनेट सेवा का उतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के ग्राहक जहां मोबाइल डाटा की रीच उतनी नहीं है वहां भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल टेक्स्ट मैसेजेस या फिर ज्यादातर कॉल के लिए ही किया जाता है। उन्हें भी इस सेवा का लाभ मिलेगा और उन्हें केवल वाइस और एसएमएस के लिए ही पेमेंट करनी होगी।

हालांकि इसके साथ ही ट्राई (TRAI) ने यह भी साफ किया है कि यह जो मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनियां हैं उन्हें डाटा और उसके साथ कॉल व एसएमएस के बंडल ऑफर देने की आजादी होगी जैसे ऑफर्स वह अभी दे रहे हैं यानी वह अभी भी इंटरनेट पैक के साथ फ्री वाइस एंड एसएमएस वाले रिचार्ज ऑप्शंस को जारी रख सकते हैं।

अब बात करते हैं 10रू के छोटे रिचार्ज के बड़े अपडेट की तो इस पर ट्राई (TRAI) का कहना है कि कंपनी आप अपनी मर्जी के हिसाब से रिचार्ज वाउचर जारी कर सकती हैं यानी पहले जो रिचार्ज ₹10 के मल्टीपल में होते थे, या जैसे कि आपको याद होगा कि ₹10 का रिचार्ज 20रू का रिचार्ज 50रू का रिचार्ज उनको जारी रखने की जरूरत नहीं होगी। यानी अब कंपनिया किसी भी कीमत के रिचार्ज वाउचर जारी कर सकती हैं लेकिन उन्हें ₹10 वाला रिचार्ज वाउचर कंटिन्यू करना होगा मतलब 10 के मल्टीपल में रिचार्ज वाउचर नहीं रखने होंगे लेकिन ₹10 वाला रिचार्ज वाउचर रखना होगा। आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में टैरिफ हाइक के बाद इस तरह के कदम उठाने की मांग बढ़ गई थी। जुलाई में देखा गया था कि मोबाइल सेवाओं की फीस और रिचार्ज प्लान को लगभग 25 फीसदी तक बढ़ा दिया गया था, जिसके बाद हमने यह भी देखा कि आम लोगों ने बीएसएनएल के दफ्तर में भी धावा बोल दिया। वह वहां तक भी पहुंच गए थे अब यह आदेश आम लोगों के लिए तो अहम है, लेकिन अब देखना यह होगा कि इस पर मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स का क्या रिएक्शन आता है। इन कंपनियों पर क्या इसका असर पड़ता है, ये देखने वाली बात होगी। ट्राई (TRAI) ने सभी टेलीकाम कंपनियों को आदेष दिया है कि वे 1 महीने के अन्दर रिपोर्ट सबमिट करें।

Please Share:

Related Post