India vs Sri Lanka Cricket Asia Cup 2023 final : भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह हराकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है टॉस हाकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज की खूंखार गेंदबाजी के कारण श्रीलंका को मात्र 50 रन पर ऑल आउट कर दिया। सिराज ने इस मुकाबले में कहर बढ़ पाते हुये 6 विकेट अपने नाम किया। उन्होंने एक ही ओवर में 4 विकेट चटकाये दूसरी पारी में शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ने महज 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 5 साल के बाद इस खिताब अपने नाम कर लिया ।
टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चैंपियन बनी है लेकिन भारत को ये ट्रॉफी आसानी से नहीं मिली भारत को 5 साल के सूखे के बाद उपलब्धि हासिल हुई है भारत में बीते 5 साल में कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती थी इस दौरान भारत के बड़े टूर्नामेंट हारी कई बार तो जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन अरमान टूट गए। साल 2018 में टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में ही बांग्लादेश फाइनल में हराकर एशिया कप का खिताब जीता था।
एशिया कप 2023 फाइनल हुई पैसों की बारिश( Asia Cup 2023 Final Paise ki Barish)
भारतीय खिलाड़ियों को कितना मिला रकम तो श्रीलंका भी हुआ मालामाल, जिसे देखकर पाकिस्तान को मिर्ची लग सकती है जी हां हम बात कर रहे हैं एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले की ।
एशिया कप वैसे तो बहुत बड़ा टूर्नामेंट होता है एशियन चौंपियन बनने का, लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जो करा वो बहुत अलग लेबल का था इस देकर तो पाकिस्तान यही सोच रहा हुआ अच्छा हुआ कि हम फाइनल में नहीं थे वरना हम कहीं के मुंह दिखाने लायक नहीं रहते, लेकिन फाइनल जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रचा सर्वाधिक बार चौंपियन बनने वाली 8वीं बारी उन्होंने अपना खिताब नाम किया है और वहीं श्रीलंका की बात की जाये तो उसने 6 बार किताब जीता है।
मतलब ये दोनो टीमें ही एशियन चैंपियन है बाकी सही माइनों में देखे तो पाकिस्तान केवल रोलप्ले करता है अब देखें अगर चैंपियन टीम यानी 2023 में जो इंडिया जीता, तो इंडिया पर पैसों की बारिश हुई है, इंडियन खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई, हम आपको बताएंगे किस खिलाड़ी को कितना रकम मिला है हम आपको बताएंगे कौन से खिलाड़ी मालामाल हुआ है, हम आपको बताएंगे कैसे इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने पैसों को दान कर दिया और जो जीता वो आगे बढ़ा दिया, हम आपको बताएंगे इंडिया के इस कदम की तारीफ क्यों हो रही है बताएंगे किन खिलाड़ियों को कितना मिला तो मोहम्मद सिराज को कितना मिला, श्रीलंका को कितना मिला है नाम मिला है, सब कुछ जानते से इस खास रिपोर्ट में।
एशिया कप 2023 कैसा रहा मैच का हाल ( Asia Cup 2023 ke bare me)
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में ही विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। सिराज ने श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में चार विकेट लिए और पूरे बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया, अपने अगले ओवर में सिराज ने 5 विकेट पूरे किए, हार्दिक ने 3 विकेट लिए, सिराज को एक और हाथ सफलता लगी, फाइनल मुकाबले में टोटल 6 विकेट लेकर बहुत बड़ा इतिहास रचा है। वही हार्दिक पांड्या ने 3 और जो 50 रन का लक्ष्य मिला था टीम इंडिया ने उसे बहुत ही जल्दी हासिल कर लिया इंडिया की सबसे बड़ी जीत और श्रीलंका के नाम कहीं शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाते हैं, लेकिन इंडिया और श्रीलंका दोनों ही पैसों के मामले में मालामाल हुई है।
सबसे पहले जानते खिलाड़ियों की उसके बाद बताएंगे इंडियन टीम की प्राइज मनी उसके बाद बताएंगे कैसे इंडिया ने वह दान कर दी चली जानते एक-एक करके सारे खिलाड़ियों की प्राइज मनी। सबसे पहले मैच की बात करते हैं तो मैच में अच्छा कैच लिया और जिसकी वजह से रविंद्र जडेजा को 3000 डॉलर इंडियन रुपीस में 2,49,000 रूपये, बेस्ट कैच ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
बात करें अगर इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच प्लेयर की, वही अगर बात करें मोहम्मद सिराज की तो मोहम्मद सिराज को इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया जिन्होंने बहुत ही कमाल की गेंदबाजी करी, अगर आप देखेंगे तो मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए हैं बहुत ही कम ओवर में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किया है फाइनल में बड़ा प्रदर्शन था उस लिहाज से उन्हें 5000 डॉलर दिए गए और जिन्हें अगर आप इंडियन रूपीस कन्वर्ट करते हैं तो फिर वह 4,15,000 रूपये होते हैं। अब बात करते हैं कुलदीप यादव की, कुलदीप यादव ने बहुत ही कमाल का खेल दिखाया है पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए उसके बाद के मुकाबले में 4 विकेट और इस मुकाबले में तो गेंदबाजी मिली नहीं लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया और जिसका तूने 15000 डॉलर दिए गए और वह 15000 डॉलर को इंडियन रुपीस करते हैं तो 12,45,000 रूपये होते हैं
एशिया कप 2023 फाइनल किसने कितना दिया दान (Asia Cup 2023 Final kisne kitna diya dan)
अब ध्यान देने वाली बात जो मोहम्मद सिराज को मिली थी जो जितनी भी रकम उनके पास थी वह 5000 डॉलर की ₹415000 सारी की सारी रकम उन्होंने डोनेट कर दी। उन्होंने कहा कि मैदान कर रहा हूं ग्राउंड स्टाफ काम किया है उससे उन्हें वह अपने रकम दे देते हैं अब बात करते हैं कुलदीप यादव के बाद में इंडियन क्रिकेट टीम की अब चूकि भारतीय टीम विजेता रही है और बहुत बड़ा इतिहास रचा है उस लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम को विजेता के तौर पर क्या मिला उससे पहले जान लेते हैं श्रीलंका को कितना मिला उपविजेता के तौर पर। श्रीलंका को 75000 डॉलर की राशि मिली है जिन्हें इंडियन रूपीस में कन्वर्ट करते हैं 62,25,000 रुपए मिले हैं।
श्रीलंका क्रिकेट टीम 62 लाख रुपए कमाती है बतौर उपविजेता, लेकिन अब ध्यान दीजिएगा इंडियन क्रिकेट टीम जो इस मुकाबले को जीती है उन्हें 150000 डॉलर मिले हैं। और अगर आप इसे इंडियन रुपीस कन्वर्ट करते हैं तो 1,24,90,000 होते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को हैंडल करने वाले बीसीसीआई ने बहुत बड़ा काम किया है पिच क्रियेटर और मैदान कर्मियों को 50000 डॉलर देने का वायदा किया है और उसे अगर आप इंडियन रूप्ये में कन्वर्ट करते हैं तो वो होते हैं 41,63,000 के आसपास होते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की बीसीसीआई तरफ से दिया गया दान है। श्रीलंकन पिच क्रियेटर और मैदान कर्मियों को।