IPO Open by IRM Energy Invest news in hindi: इस हफ्ते आईपीओ बाजार में काफी चहल पहल हो रही है। आपको बता दें कि इस बार 3 बड़ी कंपनियां बाजार में नयी आईपीओ लाकर बड़ा धमाका करने वाली हैं। आप भी पैसा लगाइये और मोटी रकम कमाये वो भी घर बैठे। तो चलिये जानते हैं कैसे आप भी कमा सकते हैं लाखों रूपये।
आईपीओ क्या होता है- IPO Kya hota hai ?
आईपीओ (IPO) का फुल फॉर्म इनिशियल पब्लिक आफरिंग (Initial Public offering) है। जब कोई कंपनी पहली बार स्टॉक मार्केट में अपने शेयर्स को लिस्ट करती है तो उस शेयर्स को आईपीओ अर्थात इनिशियल पब्लिक आफरिंग कहते हैं।
कंपनी को आईपीओ की जरूरत क्यों पड़ती है- IPO ki jarurat kyo padti hai?
किसी भी कंपनी को मार्केट में आईपीओ लाने की जरूरत क्यों पड़ती है, इस जवाब समझने की कोशिश करते हैं बड़े ही आसान भाषा में, जब कंपनी को लगता है कि उसका बिजनेस अच्छा चल रहा है यानी ग्रो कर रहा है तो उसे और आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है।
इसके अलावा कोई कोई कंपनी घाटे में चल रही होती है तो वह अपना कर्जा भरने के लिये भी आईपीओ का इस्तेमाल करती है। तब उस कंपनी के पास कुछ ऑप्शंस होते हैं जैसे
पहला कंपनी बैंक से लोन ले सकती है। दूसरा कंपनी अपने दोस्तों रिश्तेदारों से पैसा ले सकती है या फिर तीसरा शेयर मार्केट में अपने शेयर्स लिस्ट कर सकती है जिसकी आज हम बात करने वाले हैं।
अगर कंपनी बैंक से कर्जा लेती है तो उसे ब्याज देना पड़ेगा। वही अगर बात की जाये रिश्तेदारों की तो, ज्यादा से ज्यादा कितना पैसा ले सकते हैं। क्योंकि कंपनी की जरूरत करोड़ों में होती है। इसलिए कंपनी को शेयर मार्केट में आईपीओ लाना पड़ती है।
जब कंपनी आईपीओ लाती है तो कंपनी पब्लिक में ऐलान करती है कि कोई भी हमारी कंपनी की हिस्सेदारी ले सकता है, अब एक उदाहरण द्वारा इसे समझते हैं।
मान लो एक कंपनी है XYZ जिसके पास अभी 10 फैक्ट्री हैं अब वह कंपनी चाहती है कि उसे 50 और फैक्ट्री खोलना है, तो अब और ज्यादा फैक्ट्री खोलने के लिये करोड़ों रूपये की जरूरत पड़ेगी। अब इतना सारा पैसा कहां से आयेगा, बैंक से लोन लेगी कंपनी तो ब्याज देना पड़ेगा। इसलिये कंपनी सीधे पब्लिक की तरफ जाती है और पब्लिक से पैसा लेती है और इसी तरीके को आईपीओ कहा जाता है। जिसके माध्यम से कोई भी कंपनी पब्लिक से डायरेक्ट पैसा लेती है।
अब आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि हम कंपनी को पैसा क्यों देगे तो इसका सीधा सा जवाब है कंपनी हमें पैसो की जगह शेयर्स देती है यानि हिस्सेदारी। जिसमें अगर कंपनी को फायदा होता है तो हमें भी डायरेक्ट फायदा होगा।
कंपनी आईपीओ कैसे लाती है- Company IPO kaise lati hai?
अगर किसी कंपनी को आईपीओ को स्टॉक मार्केट में लाना है तो इसमें सेबी के कुछ नियम लागू होते हैं जो कंपनी इस नियम में फिट बैठी है वही कंपनी मार्केट में आईपीओ ला सकती है। जब भी कंपनी का आईपीओ लाना होता है तो उसे सेबी को सारी डिटेल्स देनी पड़ती है। डिटेल्स में उसे बताना पड़ता है, कि जो भी आईपीओ से पैसा आएगा। वह कंपनी बिजनेस में कैसे और कहां लगाने वाली है।
कंपनी एक रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टिव, सेबी (SEBI) को जारी करती है जिसमें कंपनी की सारी छोटी-छोटी डिटेल्स और महत्वपूर्ण बातें बताई होती है। आप यह प्रोस्पेक्टर सेबी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
अगर आप कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करते हैं और अगर आपको लगता है कि कंपनी आगे जाकर अच्छा ग्रो यानि उन्नति करेगी। तो आपको उस कंपनी के आईपीओ में पैसे निवेश करना चाहिए।
कौन सी कंपनी आईपीओ लायी है- Kaun si company IPO layi hai?
इस बार प्राइमरी मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिये बहुत बड़ी खुशखबरी है। दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को पैसा कमाने का सुनहरा मौका है। गुजरात की City Gas Distributions कंपनी IRM Energy Limited का 545.4 करोड़ रुपये का आईपीओ करने के लिये सब्सक्रिप्शन खुलेगा 18 अक्टूबर, बुधवार को खुलेगा और यह सब्सक्रिप्शन 20 अक्टूबर तक खुला रहेगा। जिसमें आप अपनी बोली लगा सकते हैं।
इस बार कंपनी ने प्राइस बैंड 480-505 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी 1.08 करोड़ रूपये का शेयर जारी करेगी। कंपनी का कहना है कि वह 307.26 करोड़ रुपये का इस्तेमाल तमिलनाडु के नमक्कल और तिरुचिरापल्ली में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विकास पर खर्च करेगी। साथ ही 135 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी फंड का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा।