Bulldog Ant दुनिया की सबसे जहरीली चींटी जिसके काटने से इंसान की भी हो जाती है मौत?

Bulldog Ant ke bare me: क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी के बारे में, जिसके काटने से इंसानों की तुरंत हो जाती है।

आपने अक्सर चींटी के बारे एक बात सुनी होगी या देखी होगी कि अगर चींटी हाथी के सूंड के अन्दर घुस कर काट लेती है तो हाथी की मौत हो जाती है।

bulldog ant ke bare in hindi
bulldog ant ke bare in hindi

लेकिन आज हम जिस चींटी के बात करने जा रहे हैं वह साधारण चींटी नहीं है दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी है, जिसके काटने से इंसानों की तुरंत मृत्यु हो जाती है।

चींटियों की कई प्रकार की प्रजातियां होती हैं कुछ प्रजातिया तो आपने भी देखी होगी। लाल चींटी और काली चींटी जैसे। लेकिन जिसकी हम बात कर रहे हैं वह अलग है।

Jack Jumper Ant ke bare me
Jack Jumper Ant ke bare me

तो चलिये सबसे पहले हम इस चींटी का नाम जान लेते हैं, इस चींटी को बुलडॉग चींटी (Bulldog Ant) कहते हैं। जिसका वैज्ञानिक नाम है मायर्मेशिया (Myrmecia Ant)।

ये चींटियां ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया के तटीय क्षेत्रों में पायी जाती हैं। इन चींटियों को लॉयन ऐंट, बुलडॉग चींटिंया (Bulldog Ant) या जैक जम्पर (Jack Jumper Ant) चींटियां के नाम से भी जाना जाता है।

Myrmecia Ant ke bare me
Myrmecia Ant ke bare me

बुलडॉग चींटियां (Bulldog Ant) बहुत जहरीली और खतरनाक होती हैं यह ज्यादातर रात में हमला करती हैं। ये चींटी अपने शिकार को लंबे, दांतेदार जबड़े से पकड़ लेती है और इंसाने के अन्दर जहर डाल देती है।

कुछ खबरों के मुताबिक इस चींटी इस जहरीली चींटी के कारण 1936 से लेकर अब तक 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस चींटी से आखिरी मौत साल 1988 में हुयी थी।

bulldog ant ke bare me1
bulldog ant ke bare me1

ये चींटी बहुत ही आक्रामक है और बहुत तेजी से हमले करती हैं। इसी कारण से इंसान इससे बहुत ज्यादा डरते हैं।

बात करें चींटी के साइज की तो ये 1 इंच से भी छोटी होती है, और वजन 0.015 ग्राम होती है। ये 21 दिनों तक जिंदा रहती है।

Please Share:

Related Post