Bihar Train Accident हादसा कैसे व कहां हुआ कितने लोगों की हुई मौत?

Bihar Train Accident News in hindi: बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई है। यहां यहां पर ट्रेन के लगभग सभी डिब्बे पटरी हो नीचे उतर गये हैं। इस दौरान ट्रेन की दो डब्बे भी पलट गये हैं। इस दर्दनाक हादसे में आधिकारिक तौर पर अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि बतायी जा रही है। वहीं लगभग 100 लागों से ज्यादा घायल होने की खबर है। मृत्यु में एक मां और 8 साल की बच्ची भी शामिल है। जबकि दो अन्य लोगों की मौत हुई है। इस ट्रेन घटना के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम में राहत और बचाव कार्य में जुटी गई है।

बिहार ट्रैन हादसा कैसे हुआ – Bihar Train Accident kaise hua?

दानापुर बक्सर रेल खंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की रात 10:45 बजे 12506 ट्रैन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेसवे पटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के कुल 23 से डब्बे पटरी से उतर गए। इसके अलावा एक डब्बा दूसरे डिब्बे पर जा चढ़ गया, इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में 80 से 100 लोगों की स्थिति गंभीर है। वहीं 22 घायलों को अस्पताल भेजा गया। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है बताया जाता है कि बक्सर से चलने के बाद ट्रेन तेज रफ्तार से पटना की ओर आगे बढ़ रही थी रेल सूत्रों के अनुसार जैसे ही रघुनाथपुर स्टेशन गुमटी के पास पहुंची पॉइंट चेंज करने के दौरान तेज झटका के साथ यह दुर्घटना हुई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि 4 स्लीपर डिब्बे स्लीप करते हुये। प्लेटफार्म से अंतिम छोर पर पहुंच गये। क्रॉसिंग के पास दो कोच पलट गए थे इस दुर्घटना में बिजली के कई पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद चीख पुकार मच गई। हालांकि घटना के कुछ देर बाद थाने पुलिस प्रशासन व ग्रामीण वहां पहुंचे और लोगों की मदद में जुड़ गए।

bihar train accident ke bare me
bihar train accident ke bare me

बिहार ट्रेन एक्सीडेंट के बारे में – Bihar Train Accident ke bare me

ट्रेन में सफर कर रहे हैं यात्री अपनी आप बीती बताते हैं कि आनंद विहार ट्रेन से कटिहार जाने वाले लोग बताते हैं की ट्रेन मुगलसराय तक बिल्कुल ठीक चल रही थी, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्री सोने की तैयारी कर रहे थे, ट्रेन जब बक्सर स्टेशन से आगे बढ़ी तो लोग खाना वाना खा करके अपनी अपनी सीट पर आराम कर रहे थे। डिब्बे के भीतर सब कुछ सामान्य था, कुछ लोग मोबाइल में गेम खेल रहे थे। कुछ फिल्म देख रहे थे अगला स्टॉप पर जा रहा था और लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चल रही थी। अचानक 9:45 पर ट्रेन से जोरदार आवाज आई जब तक लोग कुछ समझ पाते कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। चीख पुकार की आवाज आने लगी ट्रेन में जब झटका लगा तो लोगों को लगा कि शायद कोई जानवर टकरा गया हो लेकिन फिर उन्हें यह महसूस होने लग गया था कि ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी है।

कई लोग डिब्बे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन गेट का लॉक नहीं खुल रहा था अंदर बोगी से भी सभी चीज चला रहे थे वहीं अन्य बोगियों के लोगो के यात्री किसी तरह बाहर निकले और देखा की ट्रेन की कई बोगी अपने आप पलटी हो चुकी है। इस तरह का मंजर देख काफी लोग घबरा गये और मदद की गुहार लगाने लगे। जैसे ही ट्रेन प्रशासन को खबर मिली वह तुरंत वहां पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये।

Please Share:

Related Post