Hardik Pandya Troll क्यों हुए, जीत के बाद भी क्यों भडके फैंस?

Hardik Pandya Troll News in hindi : वर्ल्ड कप के 5वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद राहुल का शतक पूरा न होने की वजह से बवाल हो गया। हार्दिक के छक्के की वजह से के.एल. राहुल अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। तो वह काफी ज्यादा भावुक हो गए जिसके बाद लोग हार्दिक को खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं के.एल राहुल ने खुद इसका खुलासा किया है और हार्दिक पांड्या पर चौंकाने वाला बयान दिया है।

दोस्तों वर्ल्ड कप 2023 का आकाज भारतीय नजरिया से बेहद शानदार हुआ है। इंडियन टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया 6 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा, वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो विराट कोहली व केएल राहुल ने मिलकर शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को जीत के नजदीक तक पहुंचा दिया।

टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली 116 गेंद में 85 रन बनाने में कामयाब रहे वहीं राहुल ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में नाबाद 97 रन का योगदान दिया।

वहीं दोस्तों के राहुल के शतक पूरा नहीं होने से बवाल मच गया है और फैंस हार्दिक पांड्या पर काफी भड़क गए हैं, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को काफी ज्यादा हेट मिल रहा है।

hardik pandya troll kyo ho raha hai
hardik pandya troll kyo ho raha hai

पूरा मामला क्या है जिसकी वजह से हार्दिक हुये ट्रोल (Hardik Pandya Troll kyo ho raha hai)

दरअसल जब केएल राहुल 90 रनों पर खेल रहे थे, तब हार्दिक पांड्या ने एक छक्का जड़ दिया, जिस वजह से राहुल का सेंचुरी का चांस कम हो गया। फैंस का कहना है कि अगर हार्दिक छक्का झड़ने की बजाय सिर्फ सिंगल लेकर स्ट्राइक राहुल को देते, तो उनका सेंचुरी आसानी से पूरा हो जाता। टीम इंडिया के पास काफी गंदे बची थी जीत के लिए ऐसे में हार्दिक को वहां छक्का झड़ने की जरूरत नहीं थी।

हार्दिक को इतना ज्यादा हेट इसलिए मिल रहा है क्योंकि इससे पहले भी आयरलैंड के खिलाफ मैच में जब तिलक वर्मा 49 रनों पर थे तब हार्दिक ने छक्का जड़ कर मैच को फिनिश किया था, इसलिए उन्हें इतना ज्यादा हेट मिल रहा है।

एक फैन ने लिखा हार्दिक पांडे सबसे बड़े सेल्फिश प्लेयर हैं, पहले उन्होंने तिलक वर्मा को 50 लगाने नहीं दी और अब किया राहुल को सेंचुरी पूरी करने नहीं दी। वहीं अब खुद किया राहुल ने इस पर अपनी राय रखी और सेंचुरी पूरी नहीं होने पर हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान दिया। राहुल ने कहा इस चीज से हम बेहद खुश है। हमारे लिए यह मैं जीतना बेहद इंपॉर्टेंट था क्योंकि वर्ल्ड कप की शुरुआत हम जीत के साथ करना चाहते थे। इस मैच में हमने सभी सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन किया है। चाहे वह गेंदबाजी हो फिल्डिंग हो या बल्लेबाजी हां हमारे कुछ बल्लेबाज ने खराब शॉट खेला, लेकिन जो बल्लेबाजी मैंने और विराट कोहली ने की उससे काफी खुश हूं मैं। मेरा पिछले कुछ महीनो से फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है। आशा करता हूं आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करूं और भारत को वर्ल्ड कप जीताउं।

वही शतक पूरा नहीं होने पर राहुल ने कहा शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गया। तो थोड़ा निराश था, मुझे लगा था कि मैं शतक पूरा कर लूंगा क्योंकि मैं कैलकुलेट किया था कि मैं एक चौका और एक छक्का लगाकर शतक जड़ दूंगा, लेकिन मेरा वह आखिरी शॉट इतना अच्छा टाइम कर गया की, गेंद छक्के के लिए चली गई इसीलिए मैं थोड़ा शौक हो गया। लेकिन अंत में हम मैं जीत गए तो उसे कुछ भी हूं। शतक तो मैं अगले मैंच में लगा लूंगा। शतक से इंपॉर्टेंट भारत की जीत है।

Please Share:

Related Post