काला पानी वेब सीरीज कैसी है- Kala Pani Web Series kaisi hai
Kala Pani Web Series reviews in hindi: नेटफ्लिक्स ने एक और नई वेब सीरीज की एनाउंसमेंट कर दिया है। अभी हाल ही में काला पानी वेब सीरीज का एक छोटा सा टीजर शेयर किया गया है और काला पानी नाम से एक वेब सीरीज का अनाउंसमेंट किया गया है। यह वेब सीरीज एक सर्वाइविंग ड्रामा जनरल की वेब सीरीज होने वाली है जिसमें आपको आशुतोष ग्वारिकर और मोना सिंह में लीड में देखने को मिलने वाले हैं। तो चलिये दोस्तों जानते हैं क्या रहने वाली है इस वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट, क्या होगी इसकी स्टोरी और यह वेब सीरीज हमें कब तक देखने को मिलेगी।
काला पानी वेब सीरीज के डायरेक्टर कौन है- Kala Pani Web Series ka director kaun hai
तो चलिए देखते हैं हैं इस काला पानी वेब सीरीज (Kala Pani Web Series) को डायरेक्ट कर रहे हैं समीर सक्सेना और अमित गोलानी जी। काला पानी वेब सीरीज का अभी हाल ही में एक छोटा सा टीजर शेयर किया गया है जिसमें समुद्र की लहरें बीच से आकर टकरा रही हैं और इसका नाम अनाउंसमेंट किया गया है।
काला पानी वेब सीरीज के कैरेक्टर्स – Kala Pani Web Series ke characters
अगर बात करें इसकी स्टार कास्ट के बारे में तो दोस्तों आपको इसमें में लीड में आशुतोष ग्वारिकर कर देखने को मिल रहे हैं साथ में मोना सिंह देखने को मिल रही हैं। इनके अलावा आपको इसमें चिन्मय मंडेलकर, सुकांत गोयल, आरूषी शर्मा, राधिका मल्होत्रा, विकास कुमार जैसे बेहतरीन कलाकार आपको देखने को मिलेगे।
काला पानी वेब सीरीज की कहानी क्या है- Kala Pani Web Series ki story kya hai
अब बात करते हैं काला पानी वेब सीरीज (Kala Pani Web Series) के कहानी की तो इसकी स्टोरी एक ऐसा आईलैण्ड की है, जिसमें कुछ लोग बुरी तरह से फंस जाते हैं, यह आईलैण्ड अण्डमान निकोबार के आसपास का बताया जा रहा है। जहां से सरवाइव करके एस्केप होने की पूरी स्टोरी दिखाई जाने वाली है और इस दौरान उन लोगों के साथ क्या कुछ होता है वह प्रकृति से किस तरीके से फाइट करते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार से यह टोटल स्टोरी रहने वाली है।
दोस्तों आजकल ऐसी डिफरेंट टाइप वाले सब्जेक्ट की वेब सीरीज हमें देखने को नहीं मिल रही है। ज्यादातर आपको क्राईम ड्रामा मिस्टीरियस ट्रेलर की ही वेब सीरीज देखने को मिल रही है। अब सरल ड्रामा वेब सीरीज जो कि हमारे लिए एक डिफरेंट टाइप की वेब सीरीज होने वाली है।
काला पानी वेब सीरीज कब रिलीज होगी- Kala Pani Web Series kab release hogi
बात करें अब काला पानी की वेब सीरीज (Kala Pani Web Series) के अभी तक की अपडेट की तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इसकी शूटिंग पूरी तरीके से लगभग कंप्लीट हो चुकी है। काफी टाइम से इसकी शूटिंग चल रही थी और बीच में कई सारी अपडेट्स भी आ रही थी क्योंकि अब फाइनलाइज पूरी तरीके से हो चुकी है और काला पानी वेब सीरीज को 18 अक्टूबर 2023 को रिलीज कर दिया जायेगा। यह आपको नेटफ्लिक्स में देखने को मिलेगी।