Kerala Bomb Blast केरल के एर्नाकुलम के कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन जबरदस्त धमाके हुए हैं। आसपास के लोगों के मुताबिक जिस समय यह धमाके हुए उस समय कन्वेंशन सेंटर यहोवा के साक्ष की प्रार्थना चल रही थी। धमकों में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम से केरल धमाके के मुद्दे पर बात की है।
एनएसजी की टीम भी केरल के पहुंच चुकी है। प्रशासन ने अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। एक चश्मदीद ने बताया कि धमाका हाल के बीच में हुआ है, मैंने विस्फोट की तीन आवाज़ सुनी है। मैं पीछे की तरफ था वहां बहुत धुआं था मैंने सुना की एक महिला की मौत भी हो गई है।
आपको बता दें कि रविवार को यहां यहोवा के साक्षीयो की प्रार्थना सभा हो रही थी। विस्फोट में घायल हुए 20 से अधिक लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। अग्निशमन दल के कर्मियों ने जले हुए शव को बरामद कर लिया है और बताया है कि हताहत की संख्या बढ़ाने की संभावना है। पता चला है कि जिस समय धमाके हुए उस समय प्रार्थना सभा चल रही थी।
इस दौरान कुछ वहीं घायल हो गए जबकि अन्य लोग मीटिंग हॉल से भागते समय घायल हो गए। आपको बता दें कि कलामसीरी में जिस जगह यहोवा के साक्ष की सभा में यह धमाका हुआ वहां तीन दिवसीय सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।
इस घटना पर मुख्यमंत्री पहले विजन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मुख्यमंत्री ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद है डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं मैं डीजीपी से बात की है हमें जांच के बाद और जानकारी हासिल करनी होगी। फिलहाल एक की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत थोड़ी गंभीर है कुछ अस्पताल में भर्ती है मैं विवरण प्राप्त करने के बाद ही बात करूंगा।
खबर विस्तार से
केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में सुबह करीब 9 बजे की बात है, लगातार तीन बड़े धमाके, एक के बाद एक धमाका हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केन्वेंशन सेंटर में ईसाइयों का एक ग्रुप प्रार्थना करने के लिये इकठठा हुये थे। करीब 1500-2000 के आस पास लोग प्रार्थना कर रहे थे ठीक उसी समय वहां पर बम की बौछार होने लगी और वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।
ताजा रिपोर्ट अनुसार लगभग 52 लोग घायल हुये हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 18 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। लेकिन अफसोस एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो चुकी है।
फिलहाल कोच्चि में हुये धमाके की जानकारी मिलने के बाद एनएसजी और एटीएस घटना स्थल पर पहुंच चुके है। घटना स्थल पर कुछ लोगों का कहना है कि आईईडी बम से हमला हुआ है। फिलहाल इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है।
केरल में धमाका होने के बाद दिल्ली, मुम्बई और उत्तर प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट पर है। जितनी भी भीड़-भाड़ वाले स्थान उन सभी जगहों पर पुलिस का एलर्ट कर दिया गया है। खबरे आ रही हैं कि जिसने भी केरल में बम धमाका करवाया या किया है वह पकड़ा जा चुका है। जिसना नाम डॉमिनिक मार्टिन बताया जा रहा है। उसके कोकादरा पुलिस थाने में अपने आप को सरेंडर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मार्टिन के पास कुछ ऐसे सबूत मिले है जिससे साबित हो रहा है कि इसी ने करवाया होगा। लेकिन अभी पूरी तरह से यह सुनिश्चित नहीं हुआ है, फिलहाल अभी जांच में एनआईए और पुलिस की टीमें लगी हुयी हैं।
केरल के एर्नाकुलम के बम धमाके में अभी तक जितनी भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने डामिनिक मार्टिन के खिलाफ कलामसेरी कन्वेंशन सेंटर मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिसमें कई प्रकार की धारायें भी लगायी गयी हैं जैसे 302, 307 तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जितनी भी धरायें हैं दर्ज कर ली गई हैं।
केरल में जो भी हमला हुआ है वह शुरूआती जांच से तो यही लग रहा है कि विस्फोट एक आईईडी डिवाइस से हो सकता है। डिवाइस में एक विस्फोटक होता है जिससे आग लगती है। फिलहाल अभी कोई इसकी पक्की जानकारी नहीं है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह डिवाइस एक टिफिन बाक्स में मिला है।