Mumbai Diaries 2 web series review in hindi : मुंबई डायरीज वेब सीरीज का सीजन 2 आ चुका है। अमेजॉन प्राइम पर तो यह कंटेंट कैसा है शो के अंदर अच्छा क्या था और क्या था बुरा ये सब कुछ हम जानेंगे आज के इस पोस्ट में। मुंबई डायरीज का जो पहला सीजन आया था वह मुंबई में हुए बम ब्लास्ट पर आधारित था, जबकि बम ब्लास्ट के सीजन 2 के अंदर आपको अलग कहानी देखने को मिलती है।
मुंबई डायरीज 2 की कहानी क्या है- Mumbai Diaries 2 ki story kya hai?
यहां पर आपको मुंबई फ्लड्स की कहानी देखने को मिलती है, मुंबई डायरीज (Mumbai Diaries) के सीजन 1 की जो पहली कहानी थी वह आपको मुंबई डायरीज (Mumbai Diaries 2) के सीजन 2 के पहले एपिसोड में ऐसा रीकैप देखने को मिल जायेगा, तो अगर आपने पहला सीजन ना भी देखा हो, तो भी आपको मुंबई डायरीज के सीजन 2 को देखने में कोई परेशानी या दिक्कत नही होगी, अब कहानी आगे बढ़ती है और आपको इस बार मुंबई फ्लड्स की कहानी देखने को मिलती है। तो फ्लड्स के दौरान डॉक्टर ने क्या किया, कैसे किया, किस टाइप से सिचुएशन को संभाला वो सब कुछ जानने के लिए आपको जो देखना होगा जिसके 8 एपिसोड हैं और जो लगभग 50-50 की हैं।
मुंबई डायरीज 2 वेब सीरीज का रिव्यू– Mumbai Diaries 2 web series review hindi
अमेजॉन प्राइम पर मुंबई डायरीज 2 (Mumbai Diaries 2) वेब सीरीज आ चुकी है और अब दोस्तों मुंबई डायरीज के सीजन 2 का रिव्यू देखते हैं यह वेब सीरीज काफी अच्छी है, आप देखो की वेब सीरीज में जो आतंकवादी हमले हुए उसे पर अपने ऑलरेडी कई सारे वेब सीरीज, कई सारी मूवीज देखी होगी, उनके बारे में हमें काफी अच्छी नॉलेज है लेकिन मुंबई फ्लड्स पर हमको ज्यादा कुछ मालूम नहीं है, तो उन सारी बातों को डिटेल्स को यहां पर अच्छे तरीके से बताया गया है।
मुंबई फ्लड्स के बाद डॉक्टर क्या कुछ फेस करते अपनी लाइफ में उन सब के बारे में आपको कुछ चीज देखने को मिलती है, हर बात यहां पर रियल नहीं है कुछ जो के अंदर क्रिएटिव लिबर्टी ली गई है और वह जरूरी भी थी क्योंकि भाई ड्रामा को जनरेट करने के लिए यह सब चीजों की जरूरत पड़ती है तो वह चीज आपको देखने को मिलती है। मीडिया किस टाइप से बेस्ट कर रही थी वह जो कांस्टेबल की डेथ हो गई उसको लेकर वह एंगल भी आपको देखने को मिलता है। जो की ऑफकोर्स जो ड्रामा है। वीएफएक्स काफी हद तक यहां पर आपको अच्छा देखने को मिलता है।
मुंबई डायरीज 2 वेब सीरीज के कैरेक्टर – Mumbai Diaries 2 ke web series Character
Mumbai Diaries 2: बात करें कैरेक्टर की एक्टिंग की तो मोहित रैना जो एक बार फिर से हमारा दिल जीतने में पूरी तरीके से कामयाब होते हैं। मैं कुछ भी कंटेंट देखूं इनका वहां पर जो एक्टिंग इनकी देखने को मिलती ना वह रहती है हर बार की तरह और इस बार भी उन्होंने काम काफी अच्छा किया यहां पर आपको कोंकणा सेन भी देखने को मिलती है। उन्होंने काम काफी अच्छा किया सत्यजीत दुबे यहां पर आपको देखने मिलते हैं उनकी एक्टिंग भी सुपर थी, पहले सीजन की तरह एवं यहां पर आपको श्रेया धनवंत्री देखने को मिलती है। उन्होंने भी काम काफी अच्छा किया और जो एक्ट्रेस आपको सीजन वन में देखने को मिले लगभग वही यहां पर रिपीट हुए और सपने अपने काम को काफी अच्छे तरीके से किया है।
बात करें म्यूजिक की तो वह अच्छा था, आर्ट डिजाइन सेट तो काफी अच्छा है, काफी बड़ा है, एडिटिंग थोड़ी सी और दोस्तों क्रिस होनी चाहिए थी इसके अलावा शो में जो टेंशन अर्जेंसी है वह फील तो होती है लेकिन जो पहले के काइंड ऑफ स्लोगन टाइप का है मतलब चीज एकदम फटाफट से आपको देखने को नहीं मिलती है। चीजों को सेटलमेंट में टाइम लगता है और वह टाइम कुछ लोगों का जो पेशेंट से उसको भी चेक करता है।
मुंबई डायरीज 2 वेब सीरीज कैसी है- Mumbai Diaries 2 Web Series kaisi hai
मुंबई डायरीज (Mumbai Diaries 2) का सीजन 2 जो इंपैक्ट है, वह काफी अच्छा लगा क्योंकि हमें एक नई कहानी को दिखया गया। इस मुंबई डायरीज 2 के अंदर कोई न्यूड सीन नहीं है, बल्कि बल्गर नहीं है, एडल्ट सीन नहीं है लेकिन हां कुछ गलियों का प्रयोग यहां पर किया गया है। बाकी मुंबई डायरीज 2 काफी अच्छी वेब सीरीज है।
मुंबई डायरीज के कितने सीजन हैं– Mumbai Diaries ke kitne season hai
आपको बता दें कि मुंबई डायरीज (Mumbai Diaries) वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं। जिसमें से पहला सीजन 8 सितम्बर 2021 को रिलीज हुआ था। वहीं दूसरा सीजन मुंबई डायरीज वेब सीरीज का 6 अक्टूबर 2023 को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया। जिसके 8 एपिसोड हैं और जो लगभग 50-50 के हैं।