नया संसद भवन कहां है – New Sansad Bhavan kaha hai
New Sansad Bhavan in hindi: हमारा नया संसद भवन, पुरानी संसद भवन के नजदीक ही बनाया गया है। जो नई दिल्ली में संसद मार्ग, गोकुल नगर में सेन्ट्रल विस्टा के केन्द्र में है। नया संसद भवन जिसमें लोकसभा और राज्यसभा है जो भारत की द्विसदनीय संसद हैं।
नया संसद भवन कब बना – New Sansad Bhavan kab bana
New Sansad Bhavan बनाने के लिये भू-निर्माण समारोह अक्टूबर 2020 में आयोजित किया गया था और 10 दिसंबर 2020 को इसकी आधारशिला रखी गयी थी। बिमल पटेल जो कि सेन्ट्रल विस्टा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट है। उनके पास कई सालों का अनुभव है और वह एक कुशल वास्तुकार भी हैं। प्रधानमंत्री दिनांक 28 मई, 2023 को नये संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के समय धार्मिक पाठ-पूजा कराई गयी थी। इसके अलावा नये संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के बगल से ऐतिहासिक राजदण्ड सेंगोल को भी रखा गया है।
नया संसद भवन क्यों बनाया गया – New Sansad Bhavan kyo banaya gaya
पहला कारण:- चलिये जानते हैं कि हमें नये संसद भवन बनाने की जरूरत क्यों पड़ी जबकि पुरानी संसद से हमारा काम चल रहा था, हमारी संसद करीब 100 साल पुरानी हो चुकी है सरकार का ऐसा कहना है कि वर्तमान संसद भवन में सांसदों के बैठने के लिये पर्याप्त जगह नहीं है। इसलिये नये संसद भवन की आवश्यकता महसूस हुयी। वही अगर बात करें आगामी चुनाव और सांसदों की तो इस समय लोकसभा सीटों की संख्या 545 हैं। साल 1971 की जनगणना के आधार पर किये गये परिसीमन पर आधारित इन सीटों की संख्या में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो अभी वर्तमान में सीटें हैं वह आने वाले वक्त में ज्यादा हो हो सकती हैं वर्ष 2026 तक अभी जितनी सीटें हैं उतनी ही रहेगीं लेकिन उसके बाद सीटों बढ़ जायेगीं। ऐसे में जो भी नये सांसद चुनकर आयेगें उनके लिये बैठने की जगह नहीं रहेगी इसलिये लिये नये संसद भवन का निर्माण होना जरूरी हो गया था। इसी को मद्देनजर नया संसद भवन बनाया गया।
दूसरा कारणः– हमारा संसद भवन अंग्रेजों के जमाने का बनाया हुआ है उस समय आज जैसी आधुनिक तकनीकि नहीं थी। पुरानी संसद में काफी सारी समस्यायें भी आ रही थी। जैसे सीवर लाइन, एयर कन्डीशिनिंग, अग्निशमन, सी.सी.टी.वी, ऑडियो व वीडियो सिस्टम जैसी चीजों का आभाव था। इसके अलावा लगभग 100 वर्ष पहले जब संसद भवन को बनाया गया था तो समय दिल्ली का भूकम्पीय क्षेत्र-2 था लेकिन अब वही बढ़कर 4 हो गया है।
नया संसद भवन किसने बनाया- New Sansad Bhavan kisne banaya
अब बात करते हैं कि नया संसद भवन बनाया किसने तो इसकों बनाने के लिये टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को ठेका दिया गया था। जिसने सितंबर 2020 में 861.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ठेका को अपना नाम कर लिया। वहीं अगर बात किया जाये इसकी डिजाइन की तो गुजरात स्थित एक आर्किटेक्चर फर्म एच.सी.पी. ने तैयार किया था। नये संसद भवन को बनाने में एक देशी कंपनी का बहुत बड़ा योगदान है। यह देश के जाने माने टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड है। नये संसद भवन के बनाने के लिये टेन्डर निकाला गया था जिसमें टेंडर टाटा प्रोजेक्ट ने जीता। इस टेंडर के लिये टाटा प्रोजेक्ट ने लार्सन एण्ड टुब्रो को पछाड़ा था।
नया संसद भवन कितना बड़ा है- New Sansad Bhavan Kitna bada hai
अगर बात की जाये नये संसद भवन के आकार तो इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण क्षेत्र 64,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। वर्तमान में जो संसद भवन चल रहा है उससे नये संसद भवन का क्षेत्रफल 17,000 वर्ग मीटर ज्यादा बड़ा है। नये संसद भवन के 4 मंजिला इमारत में 1,224 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
नया संसद भवन में कितनी सीटें हैं- New Sansad Bhavan me kitni seat hai
बात करें पुराने संसद की तो लोकसभा में अधिकतम 552 सांसद ही बैठ सकते थे वहीं अब नये नये संसद भवन के लोकसभा भवन में 888 सीटों की क्षमता हो गयी है। क्योंकि आगामी आने वाले समय में सांसदों की संख्या बढ़ जायेगी। वहीं अगर राज्यसभा की बात की जाये तो पुराने में 250 सांसदों के बैठने की जगह थी, वहीं अब नये संसद भवन के राज्यसभा में 384 सांसदों के बैठनें की क्षमता हो गयी है। नये संसद भवन की संयुक्त बैठक के समय वहां कुल 1272 सदस्य बैठ सकेगें।
नये संसद भवन बनाने में कितना पैसा खर्च हुआ new sansad bhavan banane me kitna paisa kharch hua
अब बात करते हैं नये संसद भवन को बनाने में कितना रूपये लगे तो टाटा प्रोजेक्ट ने 861.9 करोड़ रुपये में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है।
नए संसद भवन में क्या क्या है? New Sansad Bhavan me kya kya hai
हमारा पुराना संसद भवन गोलाकार के रूप में बनाया गया था। जबकि जो नया संसद भवन है वह त्रिकोणीय आकार का बनाया गया है। नया संसद भवन के लोकसभा भवन में राष्ट्रीय पक्षी मयूर और राज्यसभा को राष्ट्रीय फूल कमल का चित्रण किया गया है। नये संसद भवन में सभी सांसदों के लिये अलग-अलग ऑफिस दिये जायेगें। इसके साथ ही वहां सांसदों के बैठने के लिये एक बड़ा हॉल, लाइब्रेरी, समितियों के लिये कई रूम, भोजन कक्ष तथा पार्किंग की जगह भी बनायी गयी है।
नया संसद भवन कैसा है New Sansad Bhavan Kaisa hai
New Sansad Bhavan की संरचना 3 विषयों पर आधारित है। जिसमें पहला राष्ट्रीय फूल कमल जो राज्यसभा को दर्शाता है, दूसरा राष्ट्रीय पक्षी मोर जो लोकसभा को दर्शाता है तथा राष्ट्रीय पेड़ बरगद जो कि सेंट्रल लाउंज को दर्शाता है। इसके अलावा भी नये संसद भवन की इमारतों की छतों पर फ्रेस्को पेन्टिंग, दीवारों पर श्लोक का वर्णन तथा स्ट्रक्चर पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह को भी दर्शाया गया है।