Varanasi Cricket Stadium: त्रिशूल, डमरू, अर्ध चंद्राकार में बन रहा है गजब का क्रिकेट स्टेडियम

Varanasi Cricket Stadium news in hindi : वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। वैसे तो यह स्टेडियम उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का चौथा स्टेडियम होगा, जबकि ईस्ट यूपी यानी कि पूर्वांचल का यह पहला स्टेडियम होने वाला है वाराणसी या महादेव यानि कि बाबा विश्वनाथ की नगरी, तो इस स्टेडियम में हर जगह महादेव के प्रतीक दिखेंगे, जैसे देखिए त्रिशूल के आकार में यह फ्लड लाइट, स्टेडियम का लॉन्च डमरू के आकार में होगा, एंट्री गेट, बेलपत्र के आकार में होगा, तो इसका दर्शक दीघा दिखेगा अर्थ चांद के आकार के रूप में,

तो भगवान शिव के नगरी में बन रहा है ये स्टेडियम पूरी तरह से शिवमय तो होगा ही इसके साथ ही इसमें काफी सारी मॉडर्न फैसिलिटी भी मिलेगी, लेकिन इन सब के बावजूद भी इस स्टेडियम में एक कमी रह गई है तो क्या कमी से स्टेडियम में जानेंगे आगे,

उत्तर प्रदेश में कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं? Uttar Pradesh me kitne Cricket Stadium hai

उत्तर प्रदेश में अभी 3 स्टेडियम है इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का पहला है लखनऊ का इकाना स्टेडियम जो कि यूपी का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसमें 50000 लोगों के बैठने की क्षमता है दूसरा है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम यह उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना स्टेडियम है जो की 1945 में ही यानी की आजादी से भी 2 साल पहले ही बनाया गया था और कुछ समय पहले तक यह उत्तर प्रदेश का एकमात्र इंटरनेशनल लेवल का स्टेडियम था जिसमें काफी सारे इंटरनेशनल मैच भी हो चुके हैं लेकिन लखनऊ में इकाना स्टेडियम के बनने के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में अब इंटरनेशनल मैच  ना के बराबर हो रहे हैं उत्तर प्रदेश का तीसरा स्टेडियम जो कि इंटरनैशनल स्टैंडर्ड का बनाया गया है वह है सैफई में, सैफई के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के कैंपस में ही यह स्टेडियम है जिसकी कैपेसिटी 43000 लोगों की बैठने की है।

वैसे तो यह स्टेडियम काफी शानदार है इसमें भारत का सबसे बड़ा 3डी स्कोर बोर्ड लगाया गया है इस स्टेडियम में स्पेशल घास लगाई गई है टोटल 9 पिच बनाए गए हैं सभी फैसिलिटी के साथ ही काफी हाईटेक स्टेडियम बनाया गया था, लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी ये स्टेडियम बंद पड़ा है। यहां पर कोई भी प्रैक्टिस मैच भी नहीं होता है।

वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम कब बनेगा? Varanasi Cricket Stadium kab banega

चलिए अब देखते हैं वाराणसी में अपकमिंग इंटरनेशनल स्टेडियम के बारे में, तो यह स्टेडियम बनेगा राजा तालाब के गंजारी में जो की वाराणसी सिटी सेंटर से लगभग 20 किलोमीटर जबकि वाराणसी एयरपोर्ट से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है वैसे यह रिंग रोड से डायरेक्टली कनेक्टेड होगा जबकि वाराणसी प्रयागराज हाईवे भी इसके पास ही है लगभग 30 एकड़ एरिया में 325 करोड रुपये के बजट से इस स्टेडियम को बनाया जाएगा जिसमें 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी इस स्टेडियम में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से सभी सुविधा मिलेगी।

Varanasi Cricket Stadium kaisa design hai
Varanasi Cricket Stadium kaisa design hai

वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का डिजाइन कैसा होगा Varanasi Cricket Stadium kaisa design hai

टोटल 7 पिच बनेगा प्रेक्टिस नेटलॉन्च कमेंटेटर बॉक्स प्रेस गैलरी और में स्टेडियम के बाहर एक छोटा ग्राउंड भी होगा प्रैक्टिस के लिए इसके साथ ही पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था होगी। सबसे खास बात यह है इस स्टेडियम में बनारस की संस्कृति की पूरी झलक दिखाई देगी बनारस की पहचान है काशी विश्वनाथ यानी कि भगवान शिव से तो इस स्टेडियम में हर जगह भगवान शिव से जुड़ी चीज दिखाई देगी जैसे यह लांन्ज होगा डमरू की तरह, इसमें फ्लड  लाइट लगेगी त्रिशूल की तरह, स्टेडियम की छत यानी कि दर्शक दीर्घा अर्थ चांद की तरह दिखाई देगा। इस स्टेडियम का प्रवेश द्वार बेलपत्र के डिजाइन में होगा।

वराणसी क्रिकेट स्टेडियम बनाने में कुल कितना खर्च होगा। Varanasi Cricket Stadium ka kharcha

इसके साथ ही स्टेडियम का बाहरी हिस्सा बनारस के गंगा घाट की तरह दिखाई देगा तो कुल मिलाकर इस स्टेडियम को इस तरह से डिजाइन किया गया है इसमें बनारस और भगवान शिव की झलक दिखे स्टेडियम के डिजाइन को पिछले मंगलवार को ही फाइनल किया गया था इस स्टेडियम के लिए जमीन उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा खरीदा गया है और बीसीसीआई इस पर स्टेडियम बनाएगी यानी की जमीन का खर्च स्टेट गवर्नमेंट देगी जिसमें लगभग 121 करोड रुपए खर्च हुआ है और स्टेडियम बनाने का खर्च बीसीसीआई देगी जिसमें लगभग 325 करोड रुपए खर्च होगा ।

Varanasi International Cricket Stadium
Varanasi International Cricket Stadium

वराणसी क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन कब हुआ? Varanasi Cricket Stadium inauguration kab hua

वराणसी स्टेडियम का उद्घाटन 23 सितंबर को प्रधानमंत्री के द्वारा इस स्टेडियम का शिलान्यास किया किया गया इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री और और इसमें अपने देश के कई सारे दिग्गज क्रिकेटर जैसे कि सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भी उपस्थित रहे।

इस स्टेडियम को 2 साल में कंप्लीट करने का टारगेट रखा गया है यानी की 2025 के लास्ट तक इस स्टेडियम के कंप्लीट होने की उम्मीद है और 2026 से बनारस में भी इंटरनेशनल मैच देखने को मिलेगा तो स्टेडियम के बारे में हम लोगों ने सब कुछ जान लिया इसकी लोकेशन बजट डेडलाइन और इस स्टेडियम की खासियत

अब इसमें कमी क्या रह गई भाई वैसे तो सब कुछ ठीक है लेकिन इस स्टेडियम की कैपेसिटी है मात्र 30000 जो की काफी कम है देखिए बनारस एक हिसाब से अपने देश की सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रही है आने वाले समय में क्रिकेट मैच के अलावा भी कई सारे बड़े फंक्शन हो सकते हैं तो बड़ा स्टेडियम होने के कई सारे फायदे हैं जैसे नरेंद्र मोदी जी के होम स्टेट गुजरात में यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम है अहमदाबाद में और इसकी कैपेसिटी है एक लाख से भी ज्यादा तो सारे इंपॉर्टेंट मैच इस स्टेडियम में हो रहे हैं जैसे कुछ दिनों के बाद अभी वर्ल्ड कप होने जा रहा है तो वर्ल्ड कप का फर्स्ट मैच और इसका फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम यानी कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा केवल वर्ल्ड कप ही नहीं जब से स्टेडियम बना है तब से ही लगभग सभी इंपॉर्टेंट मैच इसी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं ओबवियस सी बात है कि अपने देश का सबसे बड़ा और सबसे हाईटेक स्टेडियम है इसमें सभी तरह की फैसिलिटी है इसीलिए सभी इंपॉर्टेंट मैच इसी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।

उतर प्रदेश में कहां कहां क्रिकेट स्टेडियम हैं?  Uttar Pradesh me kaha kaha Cricket Stadium hai

उत्तर प्रदेश में बात करें तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम की कैपेसिटी है 50000, गाजियाबाद में भी एक स्टेडियम बनने वाला है जिसकी भी कैपेसिटी 50000 ही होगी, इनफैक्ट सैफई के स्टेडियम की कैपेसिटी भी 43000 है। कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम तो 1945 में ही यानी कि आज से लगभग 80 साल पहले बनाया गया था और उसे स्टेडियम की कैपेसिटी भी वाराणसी में बनने जा रहे हैं स्टेडियम से ज्यादा है।

भारत में क्रिकेट स्टेडियम कहां कहां बन रहे हैं?  Bharat me Cricket Stadium kaha kaha ban rahe hai

अगर अपने देश के निर्माण अधिनियम स्टेडियम की बात करें तो जयपुर में 75000 की कैपेसिटी वाला स्टेडियम, ग्वालियर में 60000 की कैपेसिटी वाला स्टेडियम, जबकि बिहार में भी नालंदा के राजगीर में 50000 की कैपेसिटी वाला स्टेडियम बनाया जा रहा है।

Please Share:

Related Post