कौन है ये वायरल गर्ल Priya Suhani जिसने ठुमकों से दुनिया हिलाई

वायरल गर्ल्स तो बहुत देखी होगी आपने लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी लड़की की, जिसने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा दिया और अपने देसी ठुमकों से सबके होश उड़ा दिए। नाम है Priya Suhani । ये वो “वायरल गर्ल“ है, जिसका डांस का वीडियो देखकर लोग कहते हैं, “अरे भाई, ये तो आग लगा देगी। अब इनके बारे में इतना कुछ सुनने को मिल रहा है कि मन में सवालों का मेला लग गया कि आखिर ये प्रिया सुहानी है कौन? कहां से आई? कैसे वायरल हुई? क्या सचमुच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ स्टेज पर ठुमके लगाए? कितने पैसे कमाती है? अब क्या कर रही है? इंटरव्यू में क्या-क्या खुलासे किए? और सबसे बड़ा सवाल, कि ये भविष्य में बनना क्या चाहती है? तो चलो, इनकी कहानी को एकदम मस्त अंदाज़ में जानने का प्रयास करते हैं।

प्रिया सुहानी कौन है? कहां से आई ये तूफानी लड़की?

प्रिया सुहानी का नाम आज हर जुबान पर है, लेकिन इनकी कहानी बड़ी ही दिलचस्प हैं क्योंकि ये ऐसे परिवार से  आती हैं जहां पर इनके खाने तक के लाले पड़े थे काफी गरीब फैमिली से ताल्लुकात रखती हैं। ये लड़की बिहार के एक छोटे से गांव से संबंध रखती है। जी हां, वही बिहार, जहां खेतों में धान लहलहाते हैं और लोग देसी अंदाज़ में जिंदगी जीते हैं। प्रिया का परिवार गरीब था, और बचपन में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये लड़की एक दिन इंटरनेट की सनसनी बन जाएगी और दुनियाभर में छा जायेगी। लेकिन कहते हैं न, जब ठान लिया तो फिर दुनिया भी सलाम ठोकती है। प्रिया ने अपने ठुमकों से वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े स्टार्स के लिए सपना होता है।

उनके गांव में बिजली-पानी की काफी दिक्कतें थीं, लेकिन प्रिया के पास एक जुनून था, बचपन से ही वो शादियों में, मेले में, या जहां कहीं भी ढोल-नगाड़े बजते, वहीं पहुंच जाती और अपने कदमों से सबको हैरान कर देती। लोग कहते, “अरे, ये तो नाचने के लिए पैदा हुई है, और सचमुच, प्रिया ने इसी टैलेंट को अपनी ताकत बनाया और आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। एक विडियों ने इनकी दुनिया ही बदल दी।

viral girl priya suhani
viral girl priya suhani

कैसे हुई वायरल? एक ठुमके ने बदल दी तकदीर क्या?

अब सवाल ये कि प्रिया सुहानी रातों रात आखिर वायरल कैसे हो गई? तो जनाब, बात शुरू होती है एक वीडियो से, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। ये वीडियो था भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने ‘ए राजा पीयल न छोड़ब त हम मर जाइब’ पर प्रिया का डांस। इस गाने में प्रिया ने ऐसे-ऐसे स्टेप्स मारे कि लोग देखते ही दंग रह गए। उनकी एनर्जी, देसी स्टाइल और बिंदास अंदाज़ ने हर किसी को दीवाना बना दिया। वीडियो में वो लाल साड़ी में स्टेज पर डांस करती हुई नजर आई, और बस, फिर क्या, यूट्यूब और इंस्टाग्राम में हर जगह ये वीडियो छा गया। लोगों इनका ठुमका बहुत पसंद आया जो स्टेप्स के साथ हो रहा था। आप लोगों ने भी देखा ही होगा।

इनके विडियों देखकर लोगों ने भी ढेर सारी रील्स बनने शुरू दी थी। लोग कहने लगे, कि ये लड़की तो कमाल है भाई, क्या गजब का डांस करती है। कुछ ने तो उसे बिहार की डांसिंग क्वीन का टैग तक दे दिया। ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि खेसारी लाल यादव खुद भी देखकर हैरान रह गए। प्रिया की किस्मत का सितारा चमक उठा, और वो एक आम लड़की से वायरल गर्ल बनकर पूरी दुनिया में छा गई।

priya suhani dance with khesari lal yadav on stage
priya suhani dance with khesari lal yadav on stage

खेसारी लाल के साथ स्टेज पर डांस?

अब बात करते हैं उस सवाल का, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है कि क्या प्रिया सुहानी ने सचमुच खेसारी लाल यादव के साथ स्टेज पर डांस किया? तो दोस्तों, ये बात सच है। एक लोकल इवेंट या प्रोग्राम कह सकते हैं उसमें प्रिया को मौका मिला था खेसारी लाल यादव के साथ स्टेज पर डांस करने का। खेसारी अपने भोजपुरी गानों के लिए काफी मशहूर हैं, और जब वो ‘लटक जईबा’ जैसे गानों पर परफॉर्म करते हैं, तो भीड़ पागल हो जाती है। उस दिन प्रिया उनके साथ थी और दोनों ने मिलकर ऐसा धमाल मचाया कि लोग सीटियां बजाते रह गए और पैसों का अंबार लगा दिया। इतना पैसा नौछावर हुआ कि मानों लग रहा था कि बिन बादल पैसों की बारिष हो रही हो।

प्रिया का कहना है कि खेसारी बहुत हेल्प करते थे। वो स्टेज पर उन्हें डांस करने का बराबर का मौका देते थे, और प्रिया ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी डांस करने में। उनकी सादगी और डांस का जादू देखकर खेसारी ने भी तारीफ की, और कहा, ये लड़की भविष्य में बहुत आगे तक जाने वाली है। बस, यहीं से प्रिया का नाम खेसारी के फैंस के बीच में भी फेमस हो गया।

प्रिया सुहानी को कितना पैसा मिलता है?

मुद्दे की बात तो अब आई है क्योंकि बिना पैसा के तो कुछ भी संभव नहीं आज की दुनिया में, लोग पूछते हैं, लोगों के मन में अक्सर ये सवाल जरूर रहता है कि प्रिया को डांस से कितना होगा। तो भाई, ये कोई बॉलीवुड स्टार तो है नहीं कि करोड़ों में खेले, लेकिन हां, प्रिया की कमाई अब लाखों में जरूर पहुंच गई है। एक स्टेज शो के लिए उन्हें लगभग 30,000 से 50,000 रुपये तक मिल जाते हैं। अगर बड़ा प्रोग्राम है तो थोड़ा पैसा बढ़ भी सकता है। इसके अलावा, सोशल मीडिया से भी उसे अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। जो पहले के मुकाबले अब काफी है जीवनयापन के लिये।

priya suhani ka interview
priya suhani ka interview

प्रिया ने इंटव्यू में क्या बोला?

एक लोकल यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने अपने दिल की बातें बताई, उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग मुझे इतना प्यार देंगे। मेरे लिए डांस जिंदगी है। जब मैं स्टेज पर होती हूं, तो सारी परेशानियां भूल जाती हूँ। खेसारी लाल के बारे में पूछने पर वो हंसते हुए बोली कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं। उनके साथ डांस करना मेरे लिये सपने जैसा था।

उन्होंने ये भी बताया कि शुरूआत में उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कुछ लोग कहते थे, लड़की होकर इतना खुलकर नाचती है, शर्म नहीं आती? वगैरा वगैरा, लेकिन प्रिया ने हार नहीं मानी। वो बोली, मुझे अपने टैलेंट पर भरोसा है। लोग कुछ भी कहें, लोगों का काम है कहना, मैं अपने सपनों के लिए लड़ती रहूंगी और आगे बढ़ती रहूंगी।

क्या बनना चाहती है प्रिया?

प्रिया का सपना बड़ा है। वो सिर्फ वायरल गर्ल या स्टेज डांसर बनकर नहीं रहना चाहती। उनहोंने कहा, मैं एक दिन भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन बनना चाहती हूं। डांस करना मेरा पैशन है और मैं इसे बड़े पर्दे तक ले जाना चाहती हूँ। इसके अलावा, वो एक डांस स्कूल खोलना चाहती है, जहां गरीब बच्चों को मौका मिले अपने सपने पूरे करने का। प्रिया का मानना है कि अगर मेहनत और लगन हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।

प्रिया सुहानी एक सच्ची मिसाल

तो दोस्तों, प्रिया सुहानी की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो गरीबी से निकलकर अपने ठुमकों से दुनिया को हिला रही है। खेसारी लाल के साथ स्टेज शेयर करना हो, लाखों में कमाई करना हो, या सपनों को सच करने की चाह, प्रिया हर मोड़ पर जीत रही है। वो अब सिर्फ एक डांसर नहीं, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। तो अगली बार जब आप उसका वीडियो देखें, तो बस इतना कहना, प्रिया, आप छा गई, आप हमें आगे बढ़ते रहिये हमारी दुआयें आपके साथ हमेंषा रहेंगी। क्योंकि सचमुच, ये लड़की कमाल की डांसर है।

Please Share:
Puffer Fish दुनिया की सबसे जहरीली खतरनाक मछली के बारे में जुगनू (firefly) की लाइट आखिर जलती कैसे है? Venus Flytrap Plant दुनिया का सबसे खतरनाक मांसाहारी पौधा जो कीटों पर हमला कर, उन्हें खा जाता है? ‘समुद्र का भेड़िया’ (Killer Whale Orca) के बारे में रोचक तथ्य मच्छर (Mosquito) की ये खास बातें आप पक्का नहीं जानते होगें?