Salman Bhai Hair Treatment: सलमान भाई का हेयर ट्रीटमेंट मंडोली के बारे में सुनते ही हर उस व्यक्ति जिसके सिर पर बाल नहीं हैं उसके दिमाग में एक सवाल जरूर कुलबुलता होगा है कि ये भाई साहब आखिर हैं कौन, और इनका जादुई इलाज, क्या सच में गंजे सिर पर बाल उगा देता है? तो चलिये आज हम आपको इस रहस्यमयी सलमान भाई की कहानी और उसकी दवाई के बारें में जानने का प्रयास करेंगें। मंडोली का नाम तो सुना ही होगा यदि नहीं तो बता दें कि दिल्ली के पास एक इलाका हैं, जहां सलमान भाई अपने चमत्कारी दवा के साथ लोगों के सिर पर बाल उगाने का दावा करते हैं। आज हम जानेंगे कि सलमान भाई कहां रहते हैं, उनका एड्रेस क्या है, वो करते क्या हैं, दवाई कब-कब लगती है, वहां कैसे पहुंचें, इसके फायदे-नुकसान क्या हैं, और कितने पैसे खर्च होते हैं तथा वहां पर क्या फीस या एंट्री लगती है सबकुछ। तो तैयार हो जाओ, ये सफर मजेदार होने वाला है।
सलमान भाई कौन हैं और कहां रहते हैं?
सलमान भाई कोई बॉलीवुड स्टार नहीं हैं, लेकिन मंडोली में उनकी शोहरत और कामयाबी किसी सुपरस्टार से भी कम नहीं भाई। ये जनाब दिल्ली के मंडोली इलाके में रहते हैं, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली का एक हिस्सा है। मंडोली एक छोटा-सा गांव नुमा इलाका है, जो दिल्ली से सटा हुआ है और हरियाणा की सीमा के पास पड़ता है। सलमान भाई का असली नाम सलमान खान ही बताया जाता है और वो अपने हेयर ट्रीटमेंट के लिए काफी मशहूर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हैं, जहां पर वो गंजे सिर पर दवाई लगाते हुये नजर आते हैं।
मंडोली कैसे जाएं Address क्या है?
अब बात करते हैं सलमान भाई के पते और ठिकाने की। तो दोस्तों आप किसी भी राज्य से आते हैं तो सबसे पहले आपको दिल्ली आना होगा। दिल्ली आने के बाद आपको सबसे आसान रास्ता पड़ेगा मेट्रो से। वैसे तो बसे और आटो रिक्षा भी मिल जायेंगें लेकिन सबसे आसान रास्ता तो आपको मेट्रो सही रहेगा। मंडोली के नजदीक 2 मेट्रो स्टेषन पड़ते हैं। पहला गोकुलपुरी मेट्रो स्टेषन जो लगभग 3 किलोमीटर पड़ता है और दूसरा शाहदरा मेट्रो स्टेषन जो लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है।
मेट्रो से बाहर निकलने के बाद आपको बैट्री रिक्शा मिल जायेंगे जो लगभग आपके 20 या 30 रूपये लेगें। रिक्षा वाले वैसा आवाज देते रहते है कि सलमान भाई मंडोली। रिक्शा पकड़ने के बाद आपको ये Address:- Sewa Dham Road, Ganpati Farm House Ke Samne, Krishna Vihar, Mandoli के सामने किसी का एक फार्महाउस जगह सलमान भाई ने ले रखा है वहीं पर दवाई लगाई जाती है।
हालांकि, ये कोई फैंसी क्लिनिक या अस्पताल नहीं है, बल्कि एक साधारण सा ठिकाना है, जहां सलमान भाई अपना काम करते हैं। कई बार वो आसपास के इलाकों में भी जाते हैं, जैसे मेरठ, तो लोकेशन बदलती रहती है।
सलमान भाई करते क्या हैं?
सलमान भाई का काम है गंजेपन का इलाज करना। वो दावा करते हैं कि उनकी चमत्कारी देसी दवा से गंजे सिर पर बाल उगा सकती है। खासकर उन लोगों के लिए जो एलोपेसिया एरियाटा से परेशान हैं। ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें सिर पर गोल-गोल पैच में बाल झड़ जाते हैं। सलमान भाई इस दवा को अपने हाथों से लोगों के सिर पर लगाते हैं और कहते हैं कि कुछ ही हफ्तों में नतीजे दिखने लगते हैं। उनका स्टाइल बिल्कुल देसी है। उनके पास न कोई मशीन, न कोई हाई-फाई टेक्नोलॉजी, बस एक बोतल में दवा और ब्रष से काम चलाते हैं।
दवाई कब-कब और कितने बजे लगती है?
सलमान भाई की दवा लगने के शेड्यूल के बारे में बात करें तो दिल्ली में वो मंगलवार, वीरवार और शनिवार को दवाई लगती है। वीडियो और लोगों के रिव्यू से पता चलता है कि वो हफ्ते में 3 दिन लोगों को बुलाते हैं।
अब बात करते हैं कि दवाई लगना कब शुरू होती है तो आपको बता दें कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दवाई लगायी जाती है। सुबह भीड़ बहुत रहती है, तो सुबह जल्दी निकलें और धैर्य रखें, क्योंकि सलमान भाई हर किसी को टाइम देते हैं।
लोगों का दावा है कि दवा लगाने का कोर्स भी हर शख्स के हिसाब से अलग होता है। कुछ लोग कहते हैं कि 2-3 बार लगाने से बाल आने शुरू हो जाते हैं, तो कुछ को 5-6 बार लगवानी पड़ती है। सलमान भाई खुद बताते हैं कि हर हफ्ते या 10 दिन में एक बार दवा लगवानी चाहिए, ताकि रिजल्ट अच्छा आए।
कितना पैसे या फीस लगती है?
अगर बात की जाये सालमान भाई की दवाई की फीस की तो सलमान भाई ने स्वयं कहा है कि यहां दवाई फ्री में लगाई जाती है। लेकिन जो फीस लगती है 50 रूपये प्रति व्यक्ति वह जगह की ली जाती हैं जहां पर सलमान भाई ने किसी का फार्महाउस ले रखा है। लेकिन दवाई की कोई फीस नहीं ली जाती है।
सलमान भाई की दवाई के क्या फायदें हैं?
सलमान भाई के इलाज के फायदे सुनकर लोग दूर-दूर से आते हैं। लगभग सभी राज्यों से जहां तक उनकी विडियो वायरल हुई है।
क्या सच में बाल उगते हैं- कई लोगों का ऐसा दावा है कि सलमान भाई की दवा से सचमुच बाल उग आए। खासकर एलोपेसिया के मरीजों को फायदा हुआ है।
सस्ता इलाजः हेयर ट्रांसप्लांट या बड़े डॉक्टरों के मुकाबले ये ट्रीटमेंट काफी सस्ता है।
देसी तरीकाः सलमान भाई कहते हैं कि उनकी दवा आयुर्वेदिक है, जिसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। ऐसा वो दावा करते हैं।
सबसे आसान प्रक्रियाः न सर्जरी, न इंजेक्शन, बस दवा लगाओ और घर जाओ।
लोगों के वीडियो और फोटो में दिखता है कि कुछ हफ्तों में सिर पर छोटे-छोटे बाल उगने लगते हैं, जो सलमान भाई की शोहरत का सबूत है।
दवाई के क्या नुकसान है?
हर चमकती चीज सोना नहीं होती, कहावत तो आपने सुनी होगी। सलमान भाई के इलाज के कुछ खतरे भी हो सकते हैं।
उनकी दवा का कोई मेडिकल सर्टिफिकेशन नहीं है। डॉक्टर इसे झोलाछाप इलाज कहते हैं।
एलर्जी का खतराः कुछ लोगों को दवा से खुजली या जलन होती है।
कई लोगों ने कहा कि उनके बाल नहीं उगे, और टाइम-पैसे बर्बाद हो गए। भीड़ में दवा लगाने से इंफेक्शन का डर रहता है।
हाल ही में एक केस भी हुआ था जिसमें किसी ने सलमान भाई के खिलाफ पुलिस में केस भी कर दिया था। जिससे मेरठ पुलिस ने सलमान भाई को पकड़ा था, क्योंकि उनकी दवा पर सवाल उठे थे। तो दवाई लगवाने से पहले सावधानी जरूर बरतें।
ध्यान रखने वाली बातें अगर आप वाकई सलमान भाई की दवाई लगवाने जा रहे हैं तो वहां आपको ब्रष और माथे पर बांधने के लिये कपड़ा जरूर लेना चाहिये।
क्या क्या सावधानियां ध्यान में रखनी चाहिए
ऐलोफेसिया (जिसके बालों में कीड़ा लगा होता है) वो दवाई लगाने के बाद 10-15 मिनट के अन्दर धो ले ध्यान रखें कि दवाई आंखों में न जाये वरना नुकसान काफी हो सकता है।
साधारण जिसके बाल झडते है वे दवाई को 5-7 मिनट में धो लें।
चार दिनों तक अपने सिर पर किसी भी प्रकार का साबुन या शेम्पू नहीं लगाना। इसके अलावा चार दिनों तक सिर पर पानी भी नहीं डालना। केवल गोले अर्थात नारियल का तेल लगाना है।
नारियल के तेल को हर 2-3 घण्टे में सिर पर लगाते रहना है चार दिनों तक। इसके अलावा आप सिर पर कोई कपड़ा या टोपी न पहनें।
दवाई लगाने के अगले दिन आपको सूजन या पिंपल जैसे दान निकल सकते हैं लेकिन वो ठीक हो जाते हैं थोड़ी भी हो सकती है।
सलमान भाई का हेयर ट्रीटमेंट मंडोली में एक देसी जादू की तरह काम कर रहा है। अगर आप गंजेपन से परेशान हैं और सस्ता, आसान इलाज चाहते हैं, तो एक बार ट्राई कर सकते हैं। लेकिन आंख मूंदकर भरोसा न करें। पहले अपनी स्किन टेस्ट करवाएं और डॉक्टर से सलाह लें। सलमान भाई की दवा हर किसी के लिए चमत्कार करे, ये जरूरी नहीं।