Oneplus Pad Go News in hindi : वनप्लस ने अपने पैड Oneplus Pad Go को मार्केट में लॉन्च कर दिया है बहुत सारी कंपनियों की तुलना में Oneplus ने बहुत ही कम Price में बहुत ही शानदार हार्डवेयर दिया है। जिस वजह से बाकी कंपनियां भी अपने पैड व अपने टैबलेट को कम Price में अच्छे हार्डवेयर के साथ मार्केट में लाना शुरू कर दिए, लेकिन हम यहां बाकी कंपनियों के टैबलेट और Pad के बारे में बिल्कुल बात नहीं करेंगे। हम बात करेंगे सिर्फ और सिर्फ वनप्लस के Oneplus Pad Go के बारे में इस पैड के स्पेसिफिकेशन को बताने के पहले मैं आपको बता दूं कि यह Pad सिर्फ और सिर्फ एक ही कलर में आया है। और वह है Mint Color।
वनप्लस पैड गो के फीचर्स के बारे में? Oneplus Pad Go ke features ke bare me
अब हम अगर इस वनप्लस पैड गो के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस Pad में 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट वाला 11.35 इंच का LCD Display आपको मिलने वाला है।
वहीं अगर हम इस Oneplus Pad Go के स्टोरेज और RAM के बारे में बात करें तो यह Pad आपको 8GB, 128GB और 8GB, 256GB के 2 वेरिएंट के साथ मिलने वाला है और साथ ही साथ आप इस Pad में 1 टेराबाइट तक स्टोरेज को Expand अर्थात अलग से जोड़ भी सकते हैं।
वनप्लस पैड गो बैटरी के बारे में? Oneplus Pad Go Battery ke bare me
अगर हम Oneplus Pad Go के बैटरी के बारे में बात करें तो इस Pad में आपको 8000mAh का बैटरी मिलने वाला है साथ ही साथ आपको 33 वाट का सुपरबुक चार्ज मिलने वाला है। यह चार्जर बॉक्स के साथ ही और पैड के साथ ही आपको मिलेगा। वनप्लस ने पैड के लिये 514 घंटे की स्टैण्डबाय लाइफ का दावा किया है।
जो लोग पैड से या फिर मोबाइल से बहुत ही ज्यादा म्यूजिक सुनते हैं या वीडियो देखते हैं तो मैं आपको बता दूं कि उनके लिए वनप्लस पैड गो में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी है जो क्वॉड स्पीकर के साथ आता है और आपके म्यूजिक और आपके वीडियो देखने के एहसास को और भी ज्यादा बढाता है।
वनप्लस पैड गो के कैमरे के बारे में? Oneplus Pad Go ke Camera ke bare me
अगर हम Oneplus Pad Go के कैमरे की बात करें तो आपको इस पैड में 8 मेगापिक्सल का एक कैमरा रेयर में मिलता है और वही फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल का एक ही कैमरा फ्रंट में मिलता है। जिससे कि आप बहुत ही आसानी से सेल्फी भी ले सकते हैं और आप अपने वीडियो कॉलिंग को भी कर सकते हैं।
Oneplus Pad Go ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बात है तो यह Pad आपको 13.2 Oxygen OS के साथ मिलने वाला है। प्रोसेसर की अगर हम बात करें तो इस Pad में आपको MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर मिलने वाला है। जो इस Pad के Price के हिसाब से बहुत ही सही तरीके से जस्टिफाई भी है।
वनप्लस पैड गो का प्राइस क्या है? Oneplus Pad Go ka price kya hai
अब सबसे इंपोर्टेंट बात जो हर एक यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होती है जब भी कोई इंसान अपने किसी भी चीज को खरीदता चाहता है तो सबसे पहले उसके मन में यह चीज आती है कि उसका प्राइस क्या है तो मैं आपको बता दूं इस पद की प्राइस बहुत ही कम कीमत पर इसको लॉन्च किया गया है 19999 रुपए में इसको लॉन्च किया गया है। जो कि इस पैड की शुरुआती कीमत है।
यह रही इस पद की कुछ खूबियां अब मैं इस पद के कुछ कमियों के बारे में बात करूं तो इस पद में मुझे थोड़ी बहुत कमियां नजर आई हैं जो की है इसका डिस्प्ले यानी कि यह 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ आता है कम से कम इस पद में 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट तो देना ही चाहिए और दूसरी जो कमी मुझे लगी वह बहुत से यूजर्स के लिए मैने भी रखती है और बहुत से यूजर्स के लिए नहीं भी रखती है वह है इसका एक कलर सिर्फ और सिर्फ यह सिंगल एक कलर में आता है जो की बहुत सारे यूजर्स के लिए यह थोड़ा बहुत अजीब सा लग सकता है क्योंकि जब कोई यूजर्स किसी चीज को खरीदना चाहता है तो उसके बहुत सारे ऑप्शन को देखता है जैसे कि इस पैड में अगर हम देखें तो इस पैड का जो एक कलर है तो उसी कलर में हर यूजर्स को इस पैड को लेना पड़ेगा अगर कोई और कलर रहता तो बहुत सारी यूजर्स के लिए बहुत ही आसानी होती अपने कलर को चूज करने की मेरी राय में यह पद बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा। एक कम कीमत पर जो यूजर्स इसको खरीदना चाहते हैं उसे बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं।