ये कौन है जिसने ऑर्केस्ट्रा डांसर (Paro Aarti) की मांग भर दी और हो गया बवाल?

Paro Aarti aur Gulshan Viral: यह कहानी सच में काफी नाटकीय है जो बिहार में हुई। यह सब एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ जिसमें एक लड़का, गुलशन, शराब के नशे में चूर होकर एक ऑर्केस्ट्रा डांसर पारो के पास गया और उसकी मांग में सिंदूर भर दिया वो भी भरे मंच पर। ये दावा करते हुए कि उसने उससे शादी कर ली है। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और ऐसा लगा जैसे लड़का उससे बहुत प्यार करता है और उसने उससे शादी कर ली है। लेकिन असलियत कुछ और ही निकली।

तो चलिये जानते है मामला क्या है?

दरअसल जब अगली सुबह, गुलशन नाम के और उसका परिवार इस शादी को नकारने लगे और जो हुआ उसे स्वीकार नहीं किया। पारो आरती ने आरोप लगाया कि गुलशन के पिता उसे ₹1 लाख देने की कोशिश कर रहे थे ताकि वह उनके बेटे का पीछा छोड़ दे। उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसकी कभी शादी नहीं हुई, फिर भी उस पर कई आरोप लगाये जा रहे थे। पारो आरती यह भी बताती है कि वह आत्मनिर्भर है और हर महीने लगभग ₹1 लाख कमाती है। उसने यह भी कहा कि वह गुलशन के परिवार को ₹1 लाख या जमीन देने के लिए तैयार है, लेकिन उसने किसी से पहले शादी होने के आरोपों का खंडन किया। वहीं गुलशन के पिता ने पारो आरती पर आरोप लगाया कि वह उनके बेटे को फंसाने की कोशिश कर रही है और उसने पहले शादी कर ली है। पारो ने अंत में लोगों से अपील की कि वह उसके बारे में गलत जानकारी न फैलाएं और समझें कि वह भी किसी की बेटी और बहन है, और उसे भी सम्मान मिलना चाहिए।

यह मामला इस बात को दिखाता है कि कैसे शराब और भावनाओं के बह कर कुछ गलत कदम स्थिति को उलझा सकते हैं। सोशल मीडिया के जरिए गलतफहमियां बढ़ सकती हैं और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पूरी स्थिति को और जटिल बना सकते हैं। यह एक अच्छा उदाहरण है कि हमें अपनी भावनाओं और शब्दों पर काबू रखना चाहिए, खासकर जब हम शराब या अन्य नशे में होते हैं।

paro aarti aur gulshan viral Orchestra girl ke bare me
paro aarti aur gulshan viral Orchestra girl ke bare me

पारो आरती और गुलषन का मामला कहां का है?

सोशल मीडिया पर डांसर की मांग भरने का वीडियो समस्तीपुर या सारण का नहीं बल्कि नालंदा जिले का बताया जा रहा है। सरस्वती पूजा के अवसर पर एक प्रोग्राम रखा गया था। इसी प्रोग्राम में एक गुलषन नाम का लड़का भीड़भाड़ की तरफ से स्टेज पर चढ़ता है और एक पारो आरती नाम की लड़की जो नृत्य कर रही थी उस के साथ डांस करते करते उसकी मांग भर देता है। वेलेंटाइन वीक में वीडियो वायरल हुआ था और अब इसपर डांसर ने खुद वीडियो बनाते हुए सारी बात बताई।

पिछले 10 दिनों से सबके मोबाइल स्क्रीन पर छाई हुई आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती अब अपनी पुरानी जिंदगी को छोड़कर नई शुरुआत करने वाली है। अब वह आर्केस्ट्रा में डांस नहीं करेगी और अपनी जिंदगी नये तरीके से गुजारेगी। उसने आगे यह भी कहा, कि ‘अब मैं यह सब काम छोड़कर अच्छी वीडियो बनाऊंगी और सोशल मीडिया पर अपलोड करूंगी। आप लोग मुझे बताइए कि मैं किस तरह का वीडियो बनाऊं.।

पारो आरती (Paro Aarti) ने मीडिया को क्या बताया?

डांसर पारो आरती ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कहा कि हुए कहा, ‘मैं सरस्वती पूजा में डांस करने के लिए गई हुई थी कि अचानक से एक लड़का स्टेज पर आया और मेरी मांग में सिंदूर भर दिया। मैं तो उस लडके को जानती भी नहीं हूं। उस दिन के पहले कभी उसे देखा भी नहीं था। वो लड़का शराब के नषे में था। और आया और मेरे मांग में सिंदूर भर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मुझे बांग्लादेशी बताया जाने लगा। जबकि ऐसा नहीं है मैं बिहार की रहने वाली हूं। ऐसा लड़की ने मीडिया को बताया।

Please Share:
चाँद (Moon) के बारे में कुछ अद्भुत तथ्य, जो आपको हैरान कर देंगे Starlink क्या है जिसके माध्यम से हर जगह पहुंचेगा हाईस्पीड नेटवर्क ‘समुद्र का भेड़िया’ (Killer Whale Orca) के बारे में रोचक तथ्य मच्छर (Mosquito) की ये खास बातें आप पक्का नहीं जानते होगें? Amrit Udyan दिल्ली की सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल ये नहीं तो क्या देखा? Angler Fish सिर की टार्च लाइट दिखाकर करती है शिकार? यजुवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा का क्या सच में हो गया तलाक?, कहीं ये वजह तो नहीं! ‘Chhaava Movie’ छा गई तहलका मचा दिया तोड़े कई फिल्म रिकार्ड दुनिया का पहला बंदर (Ham Chimpanzee) जो अंतरिक्ष से जिंदा वापिस आया? Bennu Asteroid आ रहा है धरती का विनाश करने, अब कोई नहीं बचेगा? वैज्ञानिकों ने खोजा नई पृथ्वी, देखिये कैसी है ये धरती K2-18B Planet? भारत को मिल गई गजब की ट्रेन ‘Namo Bharat’ 2 मिनट में जाने कैसी है ये ट्रेन? UT 69 Movie Trailer Release राज कुंद्रा प्रमोशन करते ही क्यों रोने लगे? दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी (Bulldog Ant) जिसके काटने से इंसान की हो जाती है मौत है? ‘Bharat Mandapam’ क्या है जिसमें दुनिया बड़े-बड़े देश शामिल हुये थे। Chandrayaan-3 Mission देखें कैसे चांद पर उतरेगा भारत Shark Fish दुनिया की सबसे खतरनाक मछली जिसका 4 हाथियों के बराबर होता है वजन Aditya L1 Mission Launch date चांद के बाद अब सूर्य मिशन, भारत पहुंचेगा सूर्य के निकट, कैसे ! Electric Eel Fish ऐसी मछली जो करंट पैदा करती है 860 वोल्ट का झटका भी देती है Blue Whale fish दुनिया का सबसे बड़ा जीव जो हाथी को भी खा सकता है!